The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Cyber Fraud Exposed, Chennai Woman Evaded Drug Smuggling Scam

'ड्रग्स केस से बचाने को कॉल आया फिर... ' इन ठगों से बचने की 'असली' तरकीब इस महिला ने बताई है

Chennai की महिला को Scammers ने कॉल किया. कहा कि उनके Aadhaar Number का इस्तेमाल Thailand में Drugs भेजने के लिए किया जा रहा है. महिला ने दिमाग लगा लिया और एक के बाद एक इन ठगों की चालें पकड़ लीं.

Advertisement
cyberfraudsters warns woman against aadhaar misuse
साइबर ठगों ने आधार नंबर के ग़लत इस्तेमाल की बात कही. (प्रतीकात्मक तस्वीर - आजतक)
pic
हरीश
6 मार्च 2024 (Updated: 6 मार्च 2024, 02:56 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में गुरुग्राम (Gurugram) के दो अलग-अलग लोगों से 2 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. अब चेन्नई (Chennai) की एक मार्केटिंग प्रोफेशनल महिला से भी ऐसी ही ठगी की कोशिश हुई है. लावन्या मोहन नाम की मार्केटिंग प्रोफेशनल ने सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म X पर कई ट्वीट करके अपने साथ हुई इस ठगी के बारे में बताया है. लावन्या का कहना है कि ठगों ने उनको कॉल किया और बताया कि उनके आधार नंबर का इस्तेमाल थाईलैंड में ड्रग्स भेजने के लिए किया जा रहा है.

लावन्या ने कहा कि उन्हें इस डिलीवरी सर्विस 'FedEx' के कस्टमर सर्विस अफ़सर के कॉल वाले स्कैम के बारे में पहले से पता था. ये लोग अपने काम में बहुत शातिर होते हैं. इन्हें पता होता है कि सामने वाले को कैसे रोके रखना है और अपनी बात के लिए राजी करना है. लावन्या ने अपने पास आए कॉल के बारे में बताया. जालसाज़ों ने उनसे कहा,

"मैम, अगर आप इस शिकायत पर आगे काम नहीं करती हैं, तो आपके आधार का ग़लत इस्तेमाल होता रहेगा. इसीलिए मैं आपको तुरंत साइबर क्राइम ब्रांच से जोड़ने वाला हूं."

उन्होंने लिखा-  ख़तरनाक कॉल + जल्दबाज़ी = स्कैम

ये भी पढ़ें - कस्टमर केयर के नाम पर भयंकर ठगी, बचने के तरीके जान लीजिए!

स्कैमर ने जाल में फंसाने के लिए क्या-क्या कहा?

लावन्या मोहन ने बताया कि फोन करने वालों ने उन्हें बढ़ते घोटालों की जानकारी दी और पुलिस से संपर्क करके इस मुद्दे पर तत्काल मदद करने की बात कही. उन्होंने इस पर चिंता भी जताई.

लिखा,

"उन लोगों ने मुझे जिस स्तर से दिमाग़ लगाकर ठगने की कोशिश की, वो चिंता वाली बात है. जालसाज़ पहले आपको पुलिस से जोड़ते हैं, फिर कथित पुलिस दावा करती है कि आपकी ID अंडरवर्ल्ड से जुड़ी है. ये लोग ज़्यादा ख़तरनाक होते जा रहे हैं. मैंने उनसे कहा कि पुलिस मुझसे संपर्क कर लेगी और कॉल काट दिया."

साइबर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. हाल ही में गुरुग्राम के एक व्यक्ति से भी इसी तरह की ठगी हुई थी. ठगों ने खुद को कुरियर कंपनी का कर्मचारी और मुंबई पुलिस साइबर क्राइम अधिकारी बताकर उससे 56 लाख रुपये लूट लिए. शिकायत के मुताबिक़, आरोपियों ने शख्स को 72 घंटे तक स्काइप कॉल पर बैठाकर रखा था. खाने या बाथरूम जाने के लिए भी पूछकर उठने को कहा था. ठगों ने पुलिस बनकर दावा किया था कि वो एक मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहे हैं.

वीडियो: साइबर ठगी का एक नया तरीका आया है, कैसे बचना है समझ लो

Advertisement