The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Mamata Banerjee advises tmc worker to ditch pakoras says your belly is growing video viral

TMC नेता का पेट देखकर बोलीं ममता, 'इतना बड़ा मध्य प्रदेश कैसे रख सकते हैं?'

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो झालदा नगर निगम के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल को मोटापे पर सलाह देती नजर आ रही हैं.

Advertisement
Mamata Banerjee Suresh Agrawal
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और झालदा नगर निगम के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल (फोटो- वीडियो स्क्रीनशॉट)
pic
साकेत आनंद
31 मई 2022 (Updated: 2 जून 2022, 11:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अक्सर बड़े नेता अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव, उनके प्रदर्शन और जमीनी कामों को लेकर सलाह देते हैं. ऐसा शायद ही देखने को मिला हो जब कोई नेता किसी कार्यकर्ता के मोटापे पर पब्लिक में टिप्पणी कर रहा या रही हों. लेकिन पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ऐसा किया है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वो झालदा नगर निगम के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल को उनके मोटापे पर सलाह देती नजर आ रही हैं. ममता बनर्जी उनके वर्कआउट और खाने के रुटीन को सबके सामने ही खंगालने लगती हैं.

ये वीडियो सोमवार, 30 मई का है. ममता बनर्जी पुरुलिया में प्रशासनिक कामों की समीक्षा के लिए एक मीटिंग में हिस्सा ले रही थीं. इसी दौरान वो झालदा नगर निगम के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के मोटापे पर टिप्पणी करती हैं. वीडियो में वो अग्रवाल से कह रहीं हैं, 

"आपका पेट जिस तरीके से बढ़ रहा है आप किसी दिन गिर जाएंगे... आप इतना बड़ा मध्य प्रदेश कैसे रख सकते हैं?"

हालांकि इस बॉडी शेमिंग से बिना घबराए अग्रवाल ने बताया कि वे पूरी तरह फिट हैं और उन्हें कोई बीमारी नहीं है. वीडियो में सुरेश अग्रवाल बता रहे हैं कि उनका वजन करीब 125 किलोग्राम है और वे बहुत ज्यादा पकौड़े खाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वे रोज डेढ़ घंटे एक्सरसाइज भी करते हैं.

ममता बनर्जी ने 10 हजार का दिया ऑफर

अग्रवाल कहते हैं कि वे हर दिन प्राणायाम और 1000 कपालभाति करते हैं. इस पर ममता को भरोसा नहीं होता है. वो कहती हैं, 

"अगर आप मेरे सामने अभी 1000 कपालभाति करेंगे तो मैं आपको 10 हजार रुपये दूंगी." 

इस पर अग्रवाल कहते हैं कि कपालभाति सिर्फ सुबह में या शाम 5 बजे के बाद किया जाता है इसलिए वे नहीं कर पाएंगे.

ये बातचीत ममता बनर्जी के फेसबुक पर लाइव भी चल रही थी. इस दौरान कई टीएमसी कार्यकर्ता भी मौजूद थे. ममता बनर्जी और सुरेश अग्रवाल के बीच ये बातचीत बांग्ला में है. इंडिया टुडे से जुड़ीं देविका भट्टाचार्य ने इसे अंग्रेजी में अनुवाद किया है. इसे हम हिंदी में अनुवाद कर आप तक पहुंचा रहे हैं.

ममता बनर्जी (MB)- जिस तरीके से आपका पेट बढ़ रहा है, आप किसी दिन गिर सकते हैं.

सुरेश अग्रवाल (SA)- नहीं, मैं नहीं गिरूंगा.

MB- क्या आप वॉक करते हैं या कोई एक्सरसाइज करते हैं?

SA- मुझे डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या नहीं है.

MB- तो फिर आपको लिवर की समस्या जरूर होगी!

SA- मुझे कोई बीमारी नहीं है.

MB- आप इतना बड़ा मध्य प्रदेश कैसे रख सकते हैं?

SA- मुझे कोई दवा लेने की जरूरत नहीं है. यह मेरा रिकॉर्ड है.

MB- रिकॉर्ड को साइड रखते हैं, क्या आप एक्सरसाइज या वॉक करते हैं?

SA- मैं रोज 90 मिनट तक एक्सरसाइज करता हूं. लेकिन मैं रोज सुबह पकौड़े खाता हूं.

MB- आप सुबह में पकौड़े क्यों खाते हैं?

SA- ये मेरी बचपन की आदत है. मुझे पकौड़े चाहिए होते हैं.

MB- अगर रोज पकौड़ी खाएंगे तो आप कभी अपना पेट कम नहीं कर पाएंगे.

SA- लेकिन मैं रोज 90 मिनट एक्सरसाइज करता हूं.

MB- आप क्या एक्सरसाइज करते हैं? मुझे दिखाएं.

(सुरेश अग्रवाल अनुलोम-विलोम करके दिखाते हैं.)

MB- जो आप कर रहे हैं, वो प्राणायाम है. इसे करने से आपका पेट कम नहीं होगा.

SA- मैं योग भी करता हूं.

MB- इससे आपका वजन कम नहीं होगा. अपने पेट के लिए आप क्या एक्सरसाइज करते हैं?

(सुरेश अग्रवाल कपालभाति करके दिखाते हैं.)

MB- इसे कितनी बार करते हैं?

SA- हजार बार.

MB- असंभव.

SA- मैं शाम को करूंगा. मैंने अब तक खाया नहीं है.

MB- अगर आप मेरे सामने हजार कपालभाति करेंगे, तो मैं आपको अभी 10 हजार रुपये दूंगी.

SA- नियम सुबह में करने का है या शाम 5 बजे के बाद. मैं शाम 5 बजे के बाद आपको करके दिखा दूंगा.

MB- मुझे भरोसा है कि आप नहीं कर पाएंगे.

SA- भरोसा करें, मैं कर लूंगा.

इसके बाद ममता बनर्जी उन्हें सलाह देती हैं कि वे पकौड़े खाना बंद कर दें. सीएम ने उन्हें शाम 7 बजे से पहले डिनर करने और रोज 1 किलोमीटर पैदल चलने की भी सलाह दी. 62 साल के अग्रवाल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि वो पार्टी अध्यक्ष की सलाह पर निश्चित रूप से अमल करेंगे. आपको बता दें कि हम किसी भी तरीके से बॉडी शेमिंग का समर्थन नहीं करते हैं.

वीडियो: मोहन भागवत पहुंचे बंगाल तो ममता बनर्जी ने पुलिस से कहां नजर रखने को बोल दिया?

Advertisement