The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Kupwara police station incident three lieutenant Colonels among 16 booked for attempt to murder dacoity

कश्मीर: 3 कर्नल समेत सेना के 16 जवानों ने थाने में घुस कर पुलिस वालों को 'पीटा', हत्या की कोशिश का केस दर्ज

कुपवाड़ा में 3 लेफ्टिनेंट कर्नल सहित सेना के 16 जवानों के खिलाफ हत्या की कोशिश और डकैती का केस दर्ज हुआ है. इन 16 जवानों के खिलाफ कुपवाड़ा थाने पर तैनात पुलिसकर्मियों की पिटाई का आरोप है.

Advertisement
Kupwara police station incident
एक वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि टेरिटोरियल आर्मी के जवानों ने भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ थाने पर धावा बोला.
pic
सुरभि गुप्ता
30 मई 2024 (Updated: 30 मई 2024, 06:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पुलिस ने सेना के 16 जवानों के खिलाफ हत्या की कोशिश और डकैती का केस दर्ज किया है. इसमें 3 लेफ्टिनेंट कर्नल के नाम भी शामिल हैं. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक इन 16 जवानों पर कुपवाड़ा पुलिस स्टेशन पर हमला करने का आरोप है. FIR के मुताबिक सेना के जवानों ने कुपवाड़ा थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों को पीटा. घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

ये घटना 28-29 मई की दरमियानी रात की बताई जा रही है. आरोप है कि लेफ्टिनेंट कर्नल अंकित सूद, लेफ्टिनेंट कर्नल राजीव चौहान और लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल के नेतृत्व में कुछ हथियारबंद जवान थाना परिसर में जबरन घुस गए. FIR के मुताबिक उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर ‘बिना किसी उकसावे’ के राइफल की बट और डंडों से हमला किया.

ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल में सैर के दौरान महिला के यौन उत्पीड़न की कोशिश, पैरामिलिट्री फ़ोर्स के 2 जवानों पर आरोप

अधिकारियों ने बताया कि इस हमले में कुपवाड़ा पुलिस थाने में तैनात विशेष पुलिस अधिकारी रईस खान, इम्तियाज मलिक और सिपाही सलीम मुश्ताक और जहूर अहमद घायल हो गए. उन्हें सौरा स्थित शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज अस्पताल (SKIMS) में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के मुताबिक घायल पुलिसकर्मियों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

कुपवाड़ा में पुलिस और सेना के बीच विवाद की वजह

PTI को सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने 160 टेरिटोरियल आर्मी (H&H) जम्मू-कश्मीर राइफल्स के एक जवान के घर पर कथित रूप से छापा मारा था. बताया गया कि एक ड्रग केस के संबंध में पुलिस ने टेरिटोरियल आर्मी के इस जवान से पूछताछ की थी. टेरिटोरियल आर्मी एक सैन्य रिजर्व बल है, ये अंशकालिक स्वयंसेवकों से बना है, जो भारतीय सेना को सहायता सेवाएं देते हैं.

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की पूछताछ से सेना की स्थानीय इकाई में कथित रूप से रोष था. एक वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है कि इसी के बाद 160 टेरिटोरियल आर्मी के जवानों ने भारतीय सेना के अधिकारियों के साथ थाने पर धावा बोला.

वहीं श्रीनगर के एक रक्षा प्रवक्ता ने कुपवाड़ा में पुलिस और सेना के जवानों के बीच 'मामूली मतभेद' की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों और टेरिटोरियल आर्मी यूनिट के बीच किसी ऑपरेशनल मामले पर ‘मामूली मतभेद’ हुआ था, जिसे सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया है.

वीडियो: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय सेना से किसे करोड़ों का मुआवजा देने को कह दिया?

Advertisement