The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Uluberia woman was molested allegedly by central force jawans day before election west bengal

पश्चिम बंगाल में सैर के दौरान महिला से यौन उत्पीड़न की कोशिश, पैरामिलिट्री फ़ोर्स के 2 जवानों पर आरोप

मामला West Bengal के उलुबेरिया (Uluberia) लोकसभा क्षेत्र का है. महिला सुबह की सैर पर निकली थीं, तभी Central Paramilitary Force के 2 जवानों ने उससे कथित तौर पर यौन उत्पीड़न की कोशिश की.

Advertisement
Uluberia woman was molestation
उलुबेरिया में महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़. (फ़ोटो - ANI)
pic
हरीश
20 मई 2024 (Updated: 20 मई 2024, 08:32 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पश्चिम बंगाल (West Bengal) के हावड़ा ज़िले में केंद्रीय अर्धसैनिक बल (Central Paramilitary Force) के दो कर्मियों ने कथित रूप से एक महिला के साथ यौन उत्पीड़न की है. मामला उलुबेरिया (Uluberia) लोकसभा क्षेत्र का है, जहां चांदीपुर इलाक़े में सुबह की सैर के दौरान महिला से कथित यौन उत्पीड़न हुआ है. घटना लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण के मतदान से एक दिन पहले हुई है. TMC नेता और राज्य में मंत्री शशि पांजा (Shashi Panja) ने 19 मई की शाम एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित किया. इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि अर्धसैनिक बल के दो कर्मियों ने महिला से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न और मौखिक दुर्व्यवहार करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि ये घटना उस दिन हुई, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) राज्य के दौरे पर थे और उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा के बारे में बात की.

शशि पांजा ने कहा,

"केंद्रीय बल के जवान, जिनसे मतदाताओं की सुरक्षा की सुनिश्चित करने की उम्मीद की जाती है, वो संरक्षक के रूप में नहीं बल्कि शिकारियों के रूप में काम कर रहे हैं. ये घटना राज्य की महिलाओं के प्रति केंद्रीय बलों की मानसिकता और रवैये को दर्शाती है. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों जवानों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज की गई है. हम पहले भी इस मुद्दे को चुनाव आयोग के सामने उठा चुके हैं."

इस मामले में उलुबेरिया से TMC के कैंडिडेट सजदा अहमद के चुनाव एजेंट ने पुलिस पर्यवेक्षक को पत्र भी भेजा है. पत्र में कहा गया है,

"178 उलुबेरिया साउथ AC में हुई इस घटना की रिपोर्ट पूरे ज़िले में तेज़ी से फैल रही है. इससे निवासियों में डर पैदा हो रहा है. हम आयोग से इस घटना की गहन जांच करने और हमारे निर्वाचन क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा और विश्वास सुनिश्चित करने के लिए ज़रूरी कार्रवाई करने का आग्रह करते हैं. विश्वास बनाए रखने और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए इस मुद्दे को तुरंत सुलझाना ज़रूरी है."

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सर्वाइवर ने कहा कि सुबह के सैर के दौरान केंद्रीय बल के 2 जवानों ने उन्हें अभद्र प्रस्ताव दिया. उनका कहना है,

"जब मैंने इसके लिए मना किया, तो उनमें से एक ने मुझे ग़लत तरीक़े से छुआ और गले लगा लिया. उसने मुझे ज़बरदस्ती चूमा और मेरे साथ छेड़छाड़ भी की. मैंने तुरंत शोर मचाया और आसपास के स्थानीय लोग मौक़े पर पहुंचे. मैं अब डर में जी रही हूं. मेरे साथ छेड़छाड़ करने वाले जवानों को कड़ी सज़ा दी जानी चाहिए."

ये भी पढ़ें - जज रहे अभिजीत गंगोपाध्याय को EC का नोटिस, कहा था- ‘ममता बनर्जी की क्या प्राइस है’

हालांकि BJP ने इसे मनगढ़ंत मामला बता दिया है और इसके पीछे TMC के हाथ होने की बात कही है. मामले पर BJP नेता राहुल सिन्हा ने कहा,

"हमें पहले ये देखना होगा कि क्या महिला TMC से तो नहीं जुड़ी या उसे TMC द्वारा धमकी तो नहीं दी जा रही. सबसे पहले इसकी जांच होनी चाहिए. बहरहाल, अगर घटना सच है, तो आरोपियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. लेकिन मुझे लगता है कि इसके पीछे TMC का हाथ है और मामला मनगढ़ंत है. इसकी निष्पक्ष जांच ज़रूरी है."

उन्होंने कहा कि ये कुछ और नहीं, बल्कि केंद्रीय बल को बदनाम करने की कोशिश है. ताक़ि वो डर जाएं.

वीडियो: क्रॉसिंग गेट, लोकेशन बॉक्स... ओडिशा ट्रेन हादसे पर 6 अधिकारी चुपचाप किस 'छेड़छाड़' की बात कह गए?

Advertisement