आयरलैंड में बच्चों पर चाकू से हमले के बाद भड़के दंगे, आतंकी एंगल पर क्या पता चला?
आयरलैंड की राजधानी डब्लिन दंगों की चपेट में है. यहां 23 नवंबर से जगह-जगह हिंसा हो रही है. कई होटलों और रेस्टॉरेंट्स की खिड़कियां तोड़ दी गईं तो वहीं एक डबल डेकर बस को आग लगा दी गई. एक स्टोर को लूट लिया गया. वहीं, एक पुलिस कार को आग के हवाले कर दिया गया.

आयरलैंड की राजधानी डब्लिन दंगों (Dublin riots) की चपेट में है. यहां 23 नवंबर से कई इलाकों में हिंसा देखी गई. शाम होते-होते यहां लोगों और पुलिस के बीच भी हिंसक झड़पें हुईं. कई दुकानों को लूट लिया गया. वहीं, भीड़ ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.
रॉयटर्स की एक खबर के मुताबिक, डब्लिन में अचानक लोगों पर किए गए एक हमले के बाद हिंसा भड़क गई. एक आदमी ने 23 नवंबर की सुबह कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इनमें 3 छोटे बच्चे भी शामिल हैं. हमले में घायल हुई एक पांच साल की बच्ची का इलाज जारी है.
आयरलैंड की पुलिस का कहना है कि अभी तक यह पता नहीं चला है कि लोगों पर चाकू पर हमले के पीछे कोई खास मकसद है या नहीं. पुलिस को ये भी शक है कि ये एक आतंकवादी घटना भी हो सकती है. हिंसा के चलते सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया गया है. साथ ही मरीजों को सलाह दी गई है कि जब तक जरूरी न हो, वे घरों से बाहर न निकलें. न ही अस्पताल जाएं.
ये भी पढ़ें- फ्रांस में दंगे भड़के, इमारतों में लगा दी आग
आयरलैंड के प्रधानमंत्री लियो वराडकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस बारे में पोस्ट किया. उन्होंने लिखा,
"पार्नेल स्क्वायर में जो घटना घटी, उससे हम सभी को धक्का पहुंचा है. कई लोग घायल हुए हैं. इनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं. हमारी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवारों के साथ हैं."
प्रधानमंत्री वराडकर ने आगे बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उन्होंने कहा,
"आपातकालीन सेवाओं ने सही समय पर काम किया. वे मिनटों में ही घटनास्थल पर पहुंच गईं. मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं. पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है. कानूनी व्यवस्था के अनुसार, उससे पूछताछ की जा रही है."
ये भी पढ़ें- एक कैप्सूल ने कैसे एशिया से लेकर यूरोप तक नींद उड़ाई?
प्रवासियों के खिलाफ हो रहे हैं प्रदर्शनलोगों पर हुए हमले के बाद आयरलैंड के कुछ लोग प्रवासियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका आरोप है कि इस हमले के पीछे प्रवासी लोगों का हाथ है. राजधानी डब्लिन में डैनियल ओ'कोनेल की मूर्ति के सामने एक डबल डेकर बस को आग लगा दी गई. वहीं पास ही की हॉलिडे इन होटल और मैकडॉनल्ड्स रेस्टॉरेंट की खिड़कियों को तोड़ दिया गया. वहीं, एक स्टोर को लूट लिया गया. हिंसा में एक पुलिस कार को भी जला दिया गया.
पुलिस कमिश्नर ड्रयू हैरिस ने बताया कि 400 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों को हालात नियंत्रण करने के लिए तैनात कर दिया गया है. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा,
"ये बेहद अपमानजनक दृश्य हैं. धुर-दक्षिणपंथी विचारधारा से प्रेरित लोग ये हिंसा फैला रहे हैं. वे पागलों की तरह गुंडागर्दी करते हुए घूम रहे हैं."
ये भी पढ़ें- भारत-मिडिल ईस्ट-यूरोप कॉरिडोर से क्या बदलेगा?
हैरिस ने बताया कि इस घटना की जांच जारी है और किसी भी तरह के शक को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. हालांकि, इससे पहले एक पुलिस ऑफिसर ने कहा था कि इस घटना का आतंकवादियों से कोई संबंध नहीं है.
वीडियो: इंडिया-मिडल ईस्ट-यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर की पूरी कहानी, जिससे चीन बौखला गया