सोशल लिस्ट में आज बात प्रेमानंद महाराज की. प्रेमानंद महाराज के यूट्यूब चैनल भजनमार्ग पर एक वीडियो आया जिसमें पहलगाम हमले में बेटा खो चुके कानपुर के संजयद्विवेदी ने अपना दुख बताया. प्रेमानंद ने कहा जो होना तय है वही होगा. लोग वीडियोदेखकर भावुक हुए लेकिन कुछ ने इसे इंडिया-पाक मैच से जोड़कर BCCI पर गुस्सा निकालाऔर मैच कराने पर सवाल किए.