कपिल शर्मा के कनाडा स्थित KAPS Cafe पर एक महीने के अंदर दूसरी गोलीबारी की घटनासे तनाव बढ़ गया है. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने कथित तौर पर इस हमले की ज़िम्मेदारीली है, जिससे विदेश में मशहूर हस्तियों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.लोकप्रिय कॉमेडियन के कैफ़े को क्यों निशाना बनाया जा रहा है, गिरोह ने क्या आरोपलगाए हैं, और कनाडा में अधिकारी बढ़ते खतरे पर कैसे प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसचौंकाने वाली घटना से जुड़ी सभी जानकारियों और घटनाक्रमों के लिए देखें वीडियो.