The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Sends Nuclear Submarines Near Russia After Putin Aide Medvedev Threat

रूस-US के बीच बढ़ा तनाव, धमकी आते ही ट्रंप ने तैनात कीं 2 परमाणु पनडुब्बी

भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और पेनल्टी की घोषणा के बाद Donald Trump ने रूस के पूर्व राष्ट्रपति और पुतिन के बेहद करीबी दिमित्री मेदवेदेव को निशाने पर लिया. उन्होंने ये भी कहा कि भारत और रूस की अर्थव्यवस्था 'डेड इकॉनमी’ है. इसके जवाब में मेदवेदेव ने कहा कि ट्रंप को फिल्मों में दिखाए जाने वाले 'जॉम्बीज' के बारे में सोचना चाहिए, वो बहुत खतरनाक होते हैं. इसके बाद ट्रंप ने रूस के खतरे और धमकियों को देखते हुए बड़ा आदेश दे दिया.

Advertisement
Medvedev and Donald Trump
पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव और अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो: AFP)
pic
रवि सुमन
2 अगस्त 2025 (Published: 08:01 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूस के पास के इलाके में दो परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि ये फैसला पूर्व रूसी राष्ट्रपति और व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) की धमकियों के जवाब में लिया गया है. 

डॉनल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ’ पर लिखा,

रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव, जो अब रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष हैं, उनके बेहद भड़काऊ बयानों के आधार पर, मैंने दो परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है. ताकि ये मूर्खतापूर्ण और भड़काऊ बयान ज्यादा न हों. शब्द बहुत महत्वपूर्ण होते हैं, और अक्सर अनचाहे परिणाम दे सकते हैं. मुझे उम्मीद है कि ये मामला ऐसा नहीं होगा.

Trump Post on Russia
डॉनल्ड ट्रंप का पोस्ट.
ट्रंप और मेदवेदेव के बीच विवाद बढ़ा कैसे?

पिछले दिनों डॉनल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ और अतिरिक्त पेनल्टी लगाने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत पर पेनल्टी इसलिए लगाई है क्योंकि वो रूस से लगातार सैन्य उपकरण खरीद रहा है. इसके बाद अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि ट्रंप भारत से नाराज हैं क्योंकि भारत रूस से तेल खरीद रहा है. कुछ मिलाकर अमेरिकी राष्ट्रपति इस बात से नाराज हैं कि भारत रूस के साथ अब भी व्यापार कर रहा है. अपनी नाराजगी दिखाने के लिए उन्होंने एक पोस्ट में लिखा,

मुझे परवाह नहीं कि भारत रूस के साथ क्या करता है. वो मिलकर अपनी ‘डेड इकॉनमी’ को और नीचे गिरा सकते हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. 

हमने भारत के साथ बहुत कम व्यापार किया है, उनके टैरिफ बहुत ज्यादा हैं, दुनिया भर में सबसे ज्यादा. इसी तरह, रूस और अमेरिका भी लगभग कोई व्यापार नहीं करते. इसे ऐसे ही रहने दें. 

रूस के असफल पूर्व राष्ट्रपति मेदवेदेव खुद को अभी भी राष्ट्रपति समझते हैं. उनको अपनी बातों पर ध्यान देना चाहिए. वो बहुत ही खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं.

Trump on Tariff and Trade Deal
ट्रंप का वो पोस्ट जिसमें उन्होंने भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को 'डेड इकॉनमी’ कहा था.
मेदवेदेव ने ट्रंप को जवाब दिया

डॉनल्ड ट्रंप के इस बयान पर मेदवेदेव की प्रतिक्रिया आई. उन्होंने अपने टेलीग्राम चैनल पर लिखा,

भारत और रूस की 'डेड इकॉनमी' और 'खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश' की बात हो रही है, तो शायद उन्हें ‘वॉकिंग डेड’ (जॉम्बीज) के बारे में अपनी पसंदीदा फिल्में याद करनी चाहिए. और ये भी याद रखना चाहिए कि जिस तथाकथित 'डेड हैंड' की वो बात कर रहे हैं, वो कितना खतरनाक हो सकता है, जबकि उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ अटैक और रूस से तेल खरीद बंद होने के दावे पर विदेश मंत्रालय ने ये जवाब दिया

70 से ज्यादा देशों पर ट्रंप ने लगाया टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के साथ-साथ 70 से अधिक देशों पर भारी टैरिफ लगाने की घोषणा की है. ये आदेश 7 अगस्त लागू होगा. हालांकि, कनाडा को इस आदेश के लिए अपवाद बनाया गया है. उसके लिए 25 प्रतिशत के टैरिफ को बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है, जो 1 अगस्त से ही लागू है.

वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप ने किन देशों पर कितना टैरिफ़ लगाया? ग्लोबल ट्रेड वॉर से लोगों पर क्या असर पड़ेगा?

Advertisement