The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Donald Trump Announces Heavy Tariff on 70 Countries Like India Increased Tax on Canada

भारत के लिए फिर टला 25% टैरिफ का खतरा, ट्रंप ने सबसे बड़ा खेल तो कनाडा के साथ खेला है

Donald Trump के नए आदेश के अनुसार, कनाडा पर 25 प्रतिशत के टैरिफ को बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है. अमेरिका का कहना है कि कनाडा अवैध दवाओं के मामले में कार्रवाई करने में विफल रहा है, जिसे अमेरिका के खिलाफ माना गया है.

Advertisement
Trump New Tariff Announcement
ट्रंप ने कनाडा पर लगे टैरिफ को और ज्यादा बढ़ा दिया है. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
pic
रवि सुमन
1 अगस्त 2025 (Published: 09:55 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप (Donald Trump Tariff) ने टैरिफ से जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किया है. इसके अनुसार, अमेरिका ने 70 से ज्यादा देशों पर 10 प्रतिशत से 41 प्रतिशत तक का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है. इस आदेश में ये भी लिखा है कि भारत पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है. हालांकि, भारत को लेकर ट्रंप पहले ही ये बयान दे चुके हैं. वो कह चुके हैं कि भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा अतिरिक्त पेनल्टी भी लगाई जाएगी, क्योंकि वो रूस से लगातार सैन्य उपकरण खरीद रहा है.

नए आदेश के मुताबिक, भारत पर लगा 25 प्रतिशत टैरिफ 7 अगस्त से लागू होगा.

कनाडा का टैरिफ और बढ़ाया

31 जुलाई को ट्रंप ने जो आदेश जारी किया, उसके अनुसार कनाडा पर 25 प्रतिशत के टैरिफ को बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है. अमेरिका का कहना है कि कनाडा अवैध दवाओं के मामले में कार्रवाई करने में विफल रहा है, जिसे अमेरिका के खिलाफ माना गया है. इसी कारण का हवाला देते हुए ट्रंप ने कनाडा पर लगे टैरिफ को बढ़ा दिया है.

कनाडा के अलावा कुछ अन्य देशों पर लगाए गए टैरिफ इस प्रकार हैं-

  • सीरिया- 41 प्रतिशत टैरिफ.
  • लाओस, म्यांमार (बर्मा)- 40 प्रतिशत टैरिफ.
  • स्विट्जरलैंड- 39 प्रतिशत टैरिफ.
  • इराक, सर्बिया- 35 प्रतिशत टैरिफ.
  • अल्जीरिया, बोस्निया और हर्जेगोविना, लीबिया, दक्षिण अफ्रीका- 30 प्रतिशत टैरिफ.
  • भारत, ब्रुनेई, कजाकिस्तान, मोल्दोवा, ट्यूनीशिया- 25 प्रतिशत टैरिफ.
  • बांग्लादेश, श्रीलंका, ताइवान, वियतनाम- 20 प्रतिशत टैरिफ.
  • पाकिस्तान, मलेशिया, इंडोनेशिया, कंबोडिया, फिलीपींस, थाईलैंड- 19 प्रतिशत टैरिफ.
  • निकारागुआ- 18 प्रतिशत टैरिफ.
  • इजराइल, जापान, तुर्की, नाइजीरिया, घाना और कई अन्य- 15 प्रतिशत टैरिफ.
  • ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, फॉकलैंड द्वीप समूह- 10 प्रतिशत टैरिफ.

यूरोपीय संघ के लिए, उन वस्तुओं को नए टैरिफ से छूट दी गई है, जिन पर अमेरिका पहले से 15 प्रतिशत ‘ड्यूटी’ (टैक्स) लगाता है. 15 प्रतिशत से कम ड्यूटी वाली चीजों पर लगे टैरिफ को उन पर लगने वाले ‘ड्यूटी’ को घटाकर एडजस्ट किया गया है. 

ये भी पढ़ें: 'राष्ट्रीय हितों के लिए...', डॉनल्ड ट्रंप के 25% टैरिफ पर पीयूष गोयल ने संसद में क्या कहा?

कब से लागू होगी नई व्यवस्था?

अमेरिका के साथ ट्रेड डील के लिए ट्रंप ने 1 अगस्त की समयसीमा तय की थी. वाइट हाउस के अनुसार, 70 से ज्यादा देशों पर लगा ये रेसिप्रोकल टैरिफ आदेश जारी होने के सात दिन बाद (7 अगस्त) से लागू होगा. हालांकि, 7 अगस्त तक जहाजों पर लादे गए और 5 अक्टूबर तक अमेरिका पहुंचे माल पर नई दरें लागू नहीं होंगी (अगर वो टांजिस्ट/रास्ते में हैं तब).

डेडलाइन के मामले में कनाडा को अपवाद बनाया गया है. कनाडा पर लगाया गया 35 प्रतिशत का टैरिफ, आदेश जारी होने के कुछ ही घंटों बाद यानी कि 1 अगस्त से लागू हो गया.

वीडियो: अमेरिकी टैरिफ को लेकर सरकार का पक्ष रखते हुए पीयूष गोयल ने क्या बताया?

Advertisement