The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 10th student fake kidnap story to escape maths exam Uttar Pradesh Etawah

गणित के पेपर से बचना था, तो खुद को अगवा बता 10वीं के छात्र ने यूपी-MP की पुलिस को घुमा दिया

10वीं बोर्ड के गणित के पेपर से बचने के लिए एक छात्र ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी बनाई. इसके लिए उसने घर समेत राज्य ही छोड़ दिया. मामले उत्तर प्रदेश के इटावा का है. छात्र यूपी छोड़ मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पहुंच गया.

Advertisement
Up Police
इटावा से गायब हुआ ग्वालियर में मिला छात्र. (सांकेतिक फोटो: PTI)
pic
आर्यन मिश्रा
12 मार्च 2024 (Published: 04:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गणित के पेपर से बचने के लिए 10वीं के छात्र ने ऐसा कदम उठाया कि दो राज्यों की पुलिस को ही घुमा दिया. मामला उत्तर प्रदेश के इटावा का है. पेपर छोड़ कर गायब होने वाला छात्र यहां के उदी इलाके का रहने वाला है. परीक्षा के रोज वो ऐन पहले यूपी छोड़ कर मध्यप्रदेश के ग्वालियर निकल गया. वो तो पेपर से डर कर चला गया, लेकिन जीना मुश्किल हो गया मां-बाप का. उनकी शिकायत पर यूपी और मध्यप्रदेश की पुलिस ने छात्र को ढूंढना शुरू किया. इस काम में दोनों के पसीने छूट गए.

गणित के पेपर से डर कर घर से भागा छात्र

आजतक से जुड़े हेमंत शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक घर से निकलने के बाद छात्र मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्टेशन पहुंचा. वहां उसने रेलवे पुलिस के जवानों को अपने अपहरण की बात बताई. RPF के जवानों ने तुरंत ग्वालियर के पड़ाव थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि कुछ कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था. वे स्टेशन के पास चाय पीने रुके थे, उसी दौरान मौका पाकर वो उनके चंगुल से फरार हो गया. छात्र ने पुलिस को ये भी बताया कि कार में उसके साथ और भी बच्चों को अगवा कर लाया गया था.

फिर पुलिस ने बच्चे की बताई जगह के पास लगे CCTV कैमरे खंगाले. उसमें ऐसा कुछ भी नहीं दिखा. अब उन्हें बच्चे की कहानी पर शक हुआ. उन्होंने जोर देकर पूछा तो बच्चे ने बताया कि 11 मार्च को उसका गणित का पेपर था. उसे फेल होने का डर था. छात्र ने बताया कि उसे ये भी डर था कि फेल होने पर परिजन उसे डांटेंगे. इसी के चलते वो डरकर भाग गया था.

ये भी पढ़ें: आदमी अपना कार्ड एटीएम में भूल आया, बाद में जो हुआ वो जान पुलिस भी हैरान रह गई

बाद में ग्वालियर पुलिस ने इटावा पुलिस को लड़के की जानकारी दी. उनके जरिए छात्र के परिजनों को घटनाक्रम के बारे में बताया गया. फिर इटावा पुलिस परिजनों के साथ ग्वालियर पहुंच गई. वहां उन्हें उनका बेटा सौंप दिया गया.

शुकर है छात्र को कुछ हुआ नहीं. ये घटना उन माता-पिता के लिए सबक है जो एग्जाम को लेकर बच्चों पर इतना दबाव बनाते हैं कि उन्हें इस लेवल के डराने वाले कदम उठाने पड़ते हैं.

वीडियो: भारत में CAA लागू होने पर विदेशी मीडिया क्या-क्या बातें लिख रही है?

Advertisement