आदमी अपना कार्ड एटीएम में भूल आया, बाद में जो हुआ वो जान पुलिस भी हैरान रह गई
एक लाख रुपये सैलरी पाने वाली औरत ऐसा करेगी, आप सोच भी नहीं सकते होंगे.

नोएडा सेक्टर 39 से एटीएम धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आईटी कंपनी में अधिकारी महिला पर आरोप है कि जब उसे एटीएम में एक शख्स का कार्ड मिला तो महिला ने कार्ड वापस करने की जगह ताबड़तोड़ शॉपिंग शुरू कर दी.
# हुआ क्या
नोएडा सेक्टर 6 में एक कंपनी के कर्मचारी हैं पार्थ सारथी. 15 सितंबर को बोटैनिकल गार्डन मेट्रो के पास एटीएम गए. पैसे निकालने के बाद इन्होंने अपना एटीएम कार्ड वापस नहीं लिया. एटीएम के ऊपर ही अपना कार्ड रखकर भूल गए. उनके बाद आई एक महिला को ये कार्ड मिला. महिला किसी आईटी कंपनी में बड़ी अधिकारी बताई जा रही है. बताया ये भी जा रहा है कि महिला की सैलरी 1 लाख रूपए महीना है. जब महिला को कार्ड मिला तो महिला ने तुरंत बगल के एक मॉल से यही कार्ड इस्तेमाल करके शॉपिंग कर डाली.
# तब पता चला शख्स को
पार्थ सारथी जब अपने घर पहुंचे तब उन्हें उनके मोबाइल पर शॉपिंग का मैसेज आया. तभी शख्स को ये पता चला कि वो कार्ड तो एटीएम में ही भूल गया. भाई को जब ये पता चला कि बिना शॉपिंग के ही उन्हें शॉपिंग के मैसेज आ रहे हैं तो इनके होश हो गए उड़न छू.
# कैसे पकड़ा महिला को
जिस जगह से शख्स को शॉपिंग का मैसेज आया था. वहां जाने पर उसने सीसीटीवी फुटेज चेक करवाई. तब पता चला कि उसका कार्ड एक महिला ने उठाकर शॉपिंग करना शुरू कर दिया है. शॉपिंग में महिला ने एक कूपन पर अपना नाम भर दिया था. उसी नाम को फ़ेसबुक पर तलाश कर उस महिला तक पहुंचा शख्स. फिर गया पुलिस थाने. सेक्टर 39 थाने में शिकायत की. महिला को बुलाया गया. हालांकि बताया जा रहा है कि महिला ने थाने में आकर माफ़ी मांग ली और फिर मामला रफ़ा दफ़ा कर दिया गया.
ये भी देखें: