इंसान को अपने घर में बड़ी हिफाजत महसूस होती है. उसको लगता है, घर सुरक्षित है. इस घर को और सुरक्षित बनाने के लिए आदमी दरवाजे-खिड़कियां बंद करता है. ग्रिल लगाता है. ताला लगाता है. उसको लगता है कि खतरा आएगा, तो बाहर से आएगा. अगर खतरा घर के अंदर से आए, तो? और अगर हम कहें कि खतरा टॉइलेट के रास्ते आए, तो? एक लड़की है पहचान की. उसने एक बार कमोड से सांप निकलने की खबर पढ़ी थी कहीं. उस दिन से वो कमोड के ऊपर पैर रखकर बैठती है. जैसे इंडियन स्टाइल वाले टॉइलेट में बैठते हैं. उसी तरह.
इमगर नाम की एक ऑनलाइन साइट है. लोग इस पर तस्वीरें शेयर करते हैं. कई लोगों ने यहां अपने टॉइलेट की फोटो डाली है. ऐसी तस्वीरें कि देखकर हालत खराब हो जाए. कहीं कमोड के अंदर से सांप निकल रहा है. कहीं चूहा निकल रहा है. आप कहेंगे कि कमोड में सांप-चूहे कैसे आ सकते हैं? हम बताते हैं. कई बार सीवर वाली पाइप कट-फट जाती है. उसी के रास्ते ये जीव अंदर घुस आते हैं. और फिर अंदर-अंदर होते हुए कहीं किसी कमोड में प्रकट होते हैं. जरूरी नहीं कि जानवर बस सीवर के रास्ते आएं. कई बार किसी वो आने के दूसरे रास्ते भी तलाश लेते हैं. जो हो, औरों के अनुभव से सीखने को ही शास्त्रों में बुद्धिमानी बताया गया है. नीचे तस्वीरों को देखिए. आपको समझ आ जाएगा कि हम क्यों आपको सावधान करना चाहते हैं.






ये भी पढ़ें:
बिहार का एक गांव, जहां कभी नहीं जाती है बिहार पुलिस
चोर ने चोरी के बाद जो किया, उसपर फिल्म बननी चाहिए
ऊबर वाले ने अपनी कार सीढ़ियों पर चलाई, ये वजह बताई
पत्नी की ग्यारह साल पुरानी फोटो में पति ने जो देखा वो चौंकाने वाला है
बिहार के इस हॉस्पिटल में ऐसा ऑपरेशन हुआ जो आपकी आंखें चौंधिया देगा
भारत बंद में सब-इंस्पेक्टर को मारने की तस्वीर की असलियत कुछ और है