इंडिया और साउथ अफ्रीका का दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में चल रहा है. साउथ अफ्रीका ने मैच में ठोस शुरुआत की है. ओपनर एल्गर और मार्क्रम ने पहले विकेट के लिए 85 रन की पार्टनरशिप की. पहला विकेट अश्विन ने लिया एल्गर का. दूसरा विकेट भी अश्विन के हाथ ही लगा. मार्क्रम का. जो 94 रन पर आउट हो गए. सेंचुरी रह गई.

क्रीज पर अब थे हाशिम अमला और डीविलियर्स. इंडिया का पेस अटैक साउथ अफ्रीका की तेज पिचों पर अब भी एक अदद विकेट को तरस रहा था. इस बीच आया 52वां ओवर. गेंद थी लंबे चौड़े ईशांत शर्मा के हाथ में. पहली गेंद पर कोई रन नहीं. दूसरी गेंद लेग की तरफ स्विंग करते हुए निकली और बल्ले को छूते हुए पार्थिव पटेल के हाथ में….सिर्फ छुई. कैच छूट गया. चउवा जरूर बच गया(आधा देश यही सोंच के खुश होगा). पर कोहली का मुंह देखने लायक था. गुस्सा भी. मिन्नतों बाद टीम में जगह पाए पार्थिव पटेल के लिए ये अच्छा नहीं हुआ. जाहिर सी बात है हाशिम अमला का विकेट काफी महत्वपूर्ण था.
मगर ये कैच क्यों छूटा. इस पर भी लोगों को ध्यान देना चाहिए. जिन लोगों ने इसको लाइव देखा होगा तो गेंद अमला के बैट से लगकर फाइन लेग की तरफ जा रही थी. पार्थिव के बगल से. पार्थिक कूदे और गेंद उनके बाएं हाथ की उंगलियों पर लगी. बस इसी उंगली और गेंद के अमेल मिलन ने हमें याद दिला दिया कि पार्थिव की एक उंगली ही नहीं है. बाएं हाथ की छोटी उंगली. बताते हैं कि इस कटी उंगली की जगह पार्थिव टेप लगाते हैं. बैटिंग और कीपिंग दोनों वक्त ही. तो ये कैच देखकर लगता है कि ये भी इसके पीछे एक वजह हो सकती है. इसका स्लो मोशन वाला वीडियो देखने पर ऐसा ही लगता है. बाकि दूसरी वजह है उनकी हाइट जो दुनिया जानती ही है. कुछ इंच से ही चूक गए वो.

अब ये जानो कैसे कटी ये उंगली
ये पार्थिव के बचपन की बात है. क्रिकेट टीम में आने से पहले वाले बचपन की. पार्थिव बड़े शरारती किस्म के थे. एक दिन बहन को परेशान कर रहे थे. घर में उधम काट रहे थे. बहन ने पकड़ा और बाथरूम में ले गई. पार्थिव को अंदर डाला और गेट कर दिया बंद. पर पार्थिव का हाथ था गेट के कोने पर ही. दरवाजा बंद हुआ और कच्च्च्च्च…उंगली लटक गई वहीं. पार्थिव चिल्लाए. अस्पताल ले जाया गया मगर उंगली नहीं जुड़ पाई. खैर इसके बावजूद पार्थिव क्रिकेटर बने. वो भी विकेट कीपर. ये बड़ी बात है. विकेट कीपर्स के लिए उंगली का बड़ा रोल होता है.

पंड्या से भी छूटा अमला का ही कैच
पार्थिव से पहले हार्दिक पंड्या के हाथों भी एक कैच छूटा. वो भी हाशिम अमला का ही. था हालांकि वो भी काफी मुश्किल. मगर इन्हीं मुश्किलों को आसान बनाने की काबिलियत ही तो आपको नैशनल टीम में जगह दिलाती है. वैसे भी क्रिकेट में एक कैच कितना भारी पड़ सकता है, ये किसी से छुपा नहीं है. अब देखने वाला होगा इस मैच में छूटे ये दोनों कैच टीम इंडिया पर कितने भारी पड़ने वाले हैं. वैसे भी ये मैच जीतना भारत के लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि एक मैच वो पहले ही गंवा चुका है. ये मैच गया तो सीरीज भी चली जाएगी. खैर देखते हैं क्या होता है.
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तान की टीम के 6 बैट्समैन 10 के अंदर आउट, बाकी सब 20 के अंदर!
देखिए पाकिस्तान का नया वसीम अकरम, जिसका नाम है अफरीदी
वो 5 क्रिकेटर्स जिनके बच्चे भी क्रिकेट में नाम कमा रहे हैं
BCCI की ये बात मान लेती टीम इंडिया तो हम पहला टेस्ट जीत सकते थे
इंडिया मैच हार गई लेकिन साहा ने धोनी का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया
इस तिकड़म के ज़रिये बैन के बावजूद IPL में खेलेंगे यूसुफ़ पठान
लल्लनटॉप वीडियो देखें-