रेप के आरोप में गिरफ्तार नागिन-3 एक्टर पर्ल वी पुरी को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 4 जून की रात पर्ल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इससे पहले पर्ल की कथित एक्स-गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने पोस्ट शेयर कर पर्ल को जमानत दिए जाने की खबर दी थी. इंडिया टुडे के पत्रकार अमित त्यागी की रिपोर्ट के मुताबिक, पर्ल को जमानत नहीं मिली है बल्कि उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
करिश्मा तन्ना ने पर्ल के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा था,
‘सत्यमेव जयते…सच्चाई की जीत होती है और वो जीत ही गया.’
एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर कर इसपर #gotbail टैग किया है. करिश्मा के इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने पर्ल का साथ दिया है.
View this post on Instagram
क्या है मामला?
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, वालिव पुलिस ने बताया कि पर्ल ने दो साल पहले पांच साल की बच्ची का रेप किया था. 2019 में एक्टर के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया था. खुद लड़की के पिता ने पुलिस से संपर्क किया था और आरोप लगाया था कि उनकी बेटी का रेप किया गया था. हालांकि तब जांच के दौरान आरोपी की पहचान उजागर नहीं की गई थी. पुलिस का कहना है कि हाल ही में पीड़िता ने आरोपी की पहचान की. आरोपी पर्ल पर IPC की धारा 375 AB यानी 12 साल से कम उम्र की बच्ची का रेप करने, और POCSO. 2012 की धारा 4, 8, 12, 19 और 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
टीवी सेलेब्स क्या कह रहे हैं?
उधर, एक्टर पर लगे इस आरोप के बाद टीवी इंडस्ट्री के दूसरे कलाकार और एक्टर सपोर्ट में आ गए. नागिन की को-स्टार अनीता हसनंदानी ने पर्ल के साथ अपने इंस्टा अकाउंट पर फोटो शेयर कर लिखा-
सुबह उठते ही पर्ल वी पुरी के बारे में बकवास खबर सुनने को मिली. मैं उसे जानती हूं. ये सच नहीं है. सच हो ही नहीं सकता है. सब झूठ है. मुझे यकीन है कि इसमें कुछ और भी मामला होगा. जल्द ही सच बाहर आएगा. लव यू पर्ल वी पुरी.
अनीता ने अपनी पोस्ट के साथ #ISTANDWITHPEARL शेयर किया है. पर्ल के फैंस इस हैशटैग को ट्रेंड करा रहे हैं. उनका कहना है कि उन्हें अपने फेवरेट एक्टर पर भरोसा है ये खबरें जो भी फैलाई जा रही हैं वो गलत है.
इन सब के बीच ट्विटर पर एकता कपूर भी ट्रेंड होने लगीं. उन्होंने पर्ल के साथ अपनी फोटो शेयर करके न्याय मांगा. इसके अलावा बच्ची की मां से हुई बातचीत का भी पोस्ट में जिक्र किया. बताया-
क्या मैं एक चाइल्ड मोलेस्टर को सपोर्ट करूंगी…या किसी भी अन्य तरह के मोलेस्टर को सपोर्ट करूंगी? मैंने इंसानों को गिरते हुए देखा है. इंसानियत इतनी नीचे कैसे गिर सकती है? कैसे जो लोग आपस में एक दूसरे से परेशान हैं, किसी तीसरे को अपने मामले में घसीट सकते हैं? कैसे एक इंसान दूसरे इंसान के साथ ऐसा कर सकता है? बच्ची की मां के साथ ढेरों कॉल्स पर बात करने के बाद उसने साफ कहा है कि पर्ल का इसमें कोई हाथ नहीं है. यह उसका पति है जो बेटी को अपने पास रखने के लिए कहानियां बना रहा है. वो यह साबित करना चाहता है कि एक सेट पर काम करने वाली कामकाजी मां अपने बच्चे का ध्यान नहीं रख सकती. अगर यह बात सच है तो यह बेहद गलत है.
एकता कपूर ने आगे लिखा-
मीटू मूवमेंट का इस्तेमाल करके अपने एजेंडा को पूरा करना, एक बच्ची को टॉर्चर करना और एक निर्दोष व्यक्ति पर झूठा इल्जाम लगाना. मुझे सही और गलत बताने का कोई अधिकार नहीं है. कोर्ट तय करेगा कि कौन गलत है कौन सही. मैं बच्ची की मां से रात को हुई बात के बारे में बता रही हूं. क्योंकि उसने मुझे बोला है कि पर्ल निर्दोष है.
यह बात बेहद दुखद है कि लोग कामकाजी मांओं को बुरा दिखाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं. मेरे पास पर्ल पर लगे झूठे इल्जामों के बारे में बात करते हुए सारे वॉइस नोट और मैसेज हैं. फिल्म इंडस्ट्री हर दूसरे बिजनेस जितनी सेफ और अनसेफ है. अपने एजेंडा को पूरा करने के लिए इसे बुरा बताना, गिरी से भी गिरी हुई हरकत है.
अंत में एकता ने लिखा
अगर कल पर्ल निर्दोष साबित हो जाता है. तो मैं लोगों से आग्रह करती हूं कि अपने अंदर गहराई से झांककर देखें और समझें कि आज के समय में एक महत्वपूर्ण मूवमेंट का इस्तेमाल किस गलत ढंग से हो रहा है. न्याय की जीत हो .
इसले अलावा, अली गोनी, निया शर्मा, जैस्मीन भसीन, क्रिस्टल डिसूजा, सुरभी ज्योति जैसे तमाम दोस्तों और करीबियों ने खुलकर पर्ल का सपोर्ट किया है.
पर्ल नागिन-3 के अलावा दिल की नजर से खूबसूरत, फिर भी ना माने बदतमीज दिल, मेरी सासू मां, नागार्जुन एक योद्धा, बेपनाह प्यार और ब्रह्मराक्षस 2 में देखे गए थे. वे बिग बॉस 12 और 13 में बतौर गेस्ट भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा किचन चैंपियन 5 और खतरा खतरा खतरा जैसे रियलिटी शोज में भी पर्ल दिखाई दिए थे.
वीडियो देखें: बिहार के गया ज़िले के DSP के खिलाफ चार साल पुराना रेप केस दर्ज हुआ