भारत-इंग्लैंड के बीच चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान शुरू हुई पिच की बहस अब भी जारी है. तमाम लोगों द्वारा पिच की आलोचना की गई. जिसके बाद रोहित शर्मा ने इस आलोचना को बकवास करार दिया. उन्होंने साफ कहा कि हर टीम को होम एडवांटेज लेने का अधिकार है. अब इंग्लैंड के कैप्टन जो रूट ने भी उनका समर्थन किया है. रूट ने रोहित की बात से सहमति जताई है.
जानने लायक है कि बीते रविवार को रोहित ने पिच पर हो रही बहस के बारे में कहा था,
‘सारे लोग अपने घर का फायदा उठाते हैं. हम जब बाहर जाते हैं तो बाहर भी वही होता है. कोई हमारे लिए सोचता नहीं है कि हमको ये करना है, हमको वो करना है. तो हम क्यों किसी के बारे में सोचें, हमको जो अच्छा लगता है और जो हमारी टीम की प्रिफरेंस है वो करना चाहिए. इसी का मतलब होता है होम और अवे अडवांटेज.
नहीं तो होम और अवे अडवांटेज निकाल दो और ऐसे ही क्रिकेट खेलो. ICC को बोलो कि एक रूल बनाए कि पिच ऐसे ही होना चाहिए. इंडिया में भी और इंडिया के बाहर भी. जब हम बाहर जाते हैं तो लोग वहां भी हमारे लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं. तो मुझे नहीं लगता कि पिच के बारे में ज्यादा चर्चा करनी चाहिए.’
इस मसले पर अब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भी अपनी राय रखी है. रूट ने कहा कि होम अडवांटेज जैसी चीजें खेल को कंपटिटिव और सुंदर बनाती हैं. उन्होंने कहा,
‘सब होम अडवांटेज डिजर्व करते हैं. मैं इस पर भरोसा करता हूं. आप दुनिया में कहीं भी जाइए, मुश्किलें आएंगी और मुझे ये पसंद है. यह टेस्ट क्रिकेट की पेचीदगियों में से एक है और इसे खूबसूरत खेल बनाता है. आपको एक बेहतरीन राउंडेड प्लेयर्स वाली स्क्वॉड रखनी ही पड़ती है. इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत में टेस्ट कैसे अलग-अलग हो सकते हैं, यही इसे खास बनाता है.’
हालांकि इसके साथ ही रूट ने यह भी कहा कि चेन्नई में हुए दूसरे टेस्ट की पिच बहुत अच्छी नहीं थी. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि पिच बहुत शानदार थी. लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनकी टीम उस मैच में जीतना डिजर्व करती थी. रूट का कहना है कि अगर उन्हें नंबर वन टीम बनना है तो ऐसे हालातों से लड़ना सीखना होगा.
ईशान किशन ने ऐसा क्या किया कि रोहित शर्मा का चेहरा खिलखिला उठा?