देश की राजधानी दिल्ली. यहां पर कर्ज में डूबे एक बिजनेसमैन के सुपारी देकर खुद की हत्या कराने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को पकड़ा है. इनमें से एक नाबालिग है. पुलिस का कहना है कि हत्या की सुपारी नाबालिग को ही दी गई थी. अभी मामले की पूरी जांच की जा रही है.
शुरू से शुरू करते हैं
‘इंडिया टुडे’ के अरविंद ओझा ने इस बारे में रिपोर्ट दी है. इसके अनुसार, आनंद विहार में गौरव बंसल रहते थे. 9 जून को वे लापता हो गए थे. परिवार ने उसी दिन पुलिस में रिपोर्ट लिखाई. पुलिस ने तलाश शुरू की. 10 जून को पुलिस के पास एक फोन आया. बताया कि रणहौला इलाके में पेड़ से एक लाश लटकी हुई है. पुलिस ने मौके पर जाकर लाश उतारी. छानबीन में पता चला कि ये वही गौरव बंसल हैं, जो लापता हैं. पुलिस के सामने अब सवाल यह था कि गौरव बंसल की हत्या किसने की?
अपराधी कोई न कोई गलती जरूर कर देता है
इसका सुराग लाश से ही मिला. गौरव बंसल की लाश को दोनों हाथ बांधकर लटकाया गया था. इससे पुलिस को हत्या का शक हुआ. जांच शुरू हुई. पुलिस को मुखबिरों से हत्या में शामिल लोगों का सुराग मिला. सूरज नाम के एक शख्स ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की बात कबूल की. कहा कि उसे एक नाबालिग ने हत्या करने को कहा था. इसके लिए उन्हें पैसा मिला था. ऐसे में उसने दोस्त सुमित और मनोज के साथ गौरव की हत्या कर दी. फिर लाश को पेड़ से लटका दिया.
फिर खुल गया पूरा भेद
सूरज की दी जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ा. उसने बताया कि गौरव बंसल ने ही अपनी हत्या की सुपारी दी थी. इसके लिए पैसे भी दिए थे. गौरव ने वॉट्सऐप पर नाबालिग को अपनी फोटो दी थी. फिर यह फोटो नाबालिग ने सूरज को भेज दी. इसके बाद रणहौला इलाके में तय प्लान के मुताबिक गौरव बंसल की हत्या कर दी गई.
पुलिस का कहना है कि गौरव बंसल कर्ज में डूबाे हुए थे. उन्होंने अपनी मौत का प्लान बनाया, जिससे कि परिवार को इंश्योरेंस के पैसे मिल जाएं. साथ ही परिवार उनकी मौत के बाद कर्ज से छूट जाएगा.