#BoycottNetflix ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. Netflix पर आई डायरेक्टर मीरा नायर की वेब सीरीज ‘A Suitable Boy’ में फिल्माए गए किसिंग सीन को लेकर एक पक्ष विरोध कर रहा है. इस सीन को लेकर बीजेपी के एक नेता ने रीवा में शिकायत दर्ज कराई है. हिंदू भावनाएं आहत करने के आरोप लगाए हैं.
गौरव तिवारी. बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. उन्होंने इस सीन को ट्वीट करते हुए लिखा,
अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए. पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूं शूट किए गए? मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है.
उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा,
मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य. क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की ‘क्रीएटिव फ़्रीडम’ है आपको @NetflixIndia?.
अपने ‘A Suitable Boy’ कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए। पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए?
मैने रीवा में इस मामले पर FIR दर्ज करा दी है। pic.twitter.com/RcwuPDDME2
— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
मंदिर का प्रांगण, बैकग्राउंड में आरती और अश्लील दृश्य।
क्या मस्जिद में अजान के समय ऐसा शूट करने की ‘क्रीएटिव फ़्रीडम’ है आपको @NetflixIndia?
हिंदुओं की सहिष्णुता को उनकी कमजोरी मत समझिए, ये मध्यप्रदेश का नहीं, भगवान शिव और करोड़ों शिवभक्तों का भी अपमान है।
माफ़ी माँगनी पड़ेगी। pic.twitter.com/9TLnsQviHJ
— Gaurav Tiwari (@adolitics) November 21, 2020
शिकायत के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक वीडियो ट्वीट किया है. उन्होंने कहा,
एक ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म पर A Suitable Boy कार्यक्रम जारी किया गया है. जो आपत्तिजनक मानता हूं. एक मंदिर के अंदर एक व्यक्ति जो मन के दृश्यों को फिल्मा रहा है और पीछे भजन जैसा चल रहा है. लगातार दो तीन बार इस तरह का किया है. मुझे प्रतीत होता है कि भावनाओं को आहत करता है. मैंने अधिकारियों को निर्देश किया है कि वो इसका परीक्षण करें,ओटीटी मीडिया प्लेटफॉर्म इस कार्यक्रम का क्या उद्देश्य है. निर्माता निर्देशक पर क्या कार्रवाई हो सकती है. इन बिन्दुओं का परीक्षण कर मुझे तत्काल अवगत कराएं.
एक #ओटीटी_मीडिया_प्लेटफॉर्म पर “A Suitable Boy” नामक फ़िल्म जारी की गई है। इसमें बेहद आपत्तिजनक दृश्य दिखाए गए हैं जो एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करते हैं। मैंने पुलिस अधिकारियों को इस विवादास्पद कंटेंट का परीक्षण कराने को निर्देशित किया है। pic.twitter.com/oYSiizJxCQ
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) November 22, 2020
इस मामले के बाद से ही ट्विटर पर BoycottNetflix ट्रेंड कर रहा है. कुछ ट्वीट देखिए.
Hindu Ko Target Krne me to Netflix no.1 par hai #BoycottNetflix
— Shiv Sharma (@ShivSha27994514) November 22, 2020
It`s not the first time. It won`t be the last. Time and again Netflix has shown it`s hαte towards Sanatan Dharma. Do we need such propaganda in the name of freedom of speech. It is time we take a stand. #BoycottNetflix pic.twitter.com/rdwHVZKvgO
— Manish Shukla (@ManishS47038529) November 22, 2020
मनीष नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा,
यह ना तो पहली बार है और ना लास्ट. कुछ समय बाद नेटफ्लिक्स सनातन धर्म के खिलाफ फिर से अपने घृणा को दिखाएगा. क्या हमें बोलने की आजादी के नाम पर इस तरह के प्रोपेगेंडा की जरूरत है. यह समय है कि हम एक स्टैंड लें. #BoycottNetflix
#BoycottNetflix For Anti-Hindusim activities #BoycottNetflix pic.twitter.com/QlePywYgqO
— Navadeep Chowdary (@Navadee92167681) November 22, 2020
#BoycottNetflix is trending
Meanwhile Amazon Prime : pic.twitter.com/0N3HBdvVq0
— ⚡R.S.R⚡ (@Rishiicasm) November 22, 2020
#BoycottNetflix trending in india
Meanwhile netflix planning to give free two days of watch in india pic.twitter.com/wHAgnJE0AF— logshlok (@logshlok) November 22, 2020
#BoycottNetflix
Me to Netflix : Kya aap other religions ke saath aisa kr skte hai?Netflix: pic.twitter.com/ROPHr0ttzo
— Meme Singh Troller (@SmellCherry) November 22, 2020
वहीं कुछ ट्रेंड कराने वालों के लोग मजे भी ले रहे हैं. ये ट्वीट देखिए.
After watching this trend
#BoycottNetflixLe CEO of Netflix:- pic.twitter.com/I8cK7fDsmC
— Jiyakhan (@Jiyakha55906884) November 22, 2020
Amazon prime rn#BoycottNetflix pic.twitter.com/c8hGBQpfnT
— L Lawliet (@nomansland9191) November 22, 2020
Life cycle of majority of jobless Twitter’s keyboard warriors these days :#BoycottNetflix pic.twitter.com/aspSnXvK7p
— Its Raj..! (@LoyalSalmanFan1) November 22, 2020
मैटिनी शो: नमित दास ने विशाल भारद्वाज, संजय मिश्रा और मीरा नायर के बारे में क्या बताया?