UAE एक बार फिर बारिश की चपेट में हैं. 2 मई के रोज UAE में इतनी बारिश हुई कीस्कूल और दफ्तरों में छुट्टियां करनी पड़ी, फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं. 'आसान भाषामें' शो के इस एपिसोड में जानेंगे-- UAE में भीषण बारिश की वजह क्या है? - क्या UAE में आई बाढ़ किसी बड़े खतरे की आहट है?- UAE पीने के पानी की व्यवस्था कैस करता है?