लोकसभा चुनाव 2024 की कवरेज करते हुए लल्लनटॉप की टीम यूपी की सबसे चर्चित सीटोंमें से एक रायबरेली पहुंची. रायबरेली से सोनिया गांधी सांसद रही हैं, लेकिन इस बारवो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हैं. सोनिया गांधी की जगह कांग्रेस की तरफ से राहुलगांधी ने पर्चा भरा है. वहीं BJP ने रायबरेली से दिनेश सिंह को चुनावी मैदान मेंउतारा है. दिनेश सिंह पिछले लोकसभा चुनाव में भी सोनिया गांधी के खिलाफ खड़े हुएथे. इस बार के चुनाव, राहुल गांधी की उम्मीदवारी, कांग्रेस और बीजेपी पर क्या सोचतेहैं रायबरेली के लोग, देखिए ये रिपोर्ट.