The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Health
  • air dry vs blow dry which is good for hair

बाल हवा से सुखाएं या ब्लो ड्राई करें, आज जानें क्या है आपके लिए अच्छा

बालों को दोनों तरीकों से सुखाया जा सकता है. हालांकि, दोनों के ही अपने फायदे और नुकसान हैं.

Advertisement
air dry vs blow dry which is good for hair
बालों को दोनों ही तरीके से सुखाया जा सकता है
5 दिसंबर 2024 (Published: 03:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘झटक कर ज़ुल्फ जब तुम तौलिए से बारिशें आज़ाद करती हो, अच्छा लगता है’ दीपिका पादुकोण और सैफ अली खान पर फिल्माया गया ये गाना आपने ज़रूर सुना होगा. गाने में देखा भी होगा कि कैसे बड़ी नज़ाकत से, दीपिका अपने गीले बालों को तौलिए से पोंछ रही हैं. उन्हें सुखाने की कोशिश कर रही हैं.  

दीपिका पादुकोण
गाने में दीपिका पादुकोण का लुक

हम में से ज़्यादातर लोग अपने बालों को कुछ ऐसे ही सुखाते हैं. हवा लगने देते हैं और बाल अपने आप सूख जाते हैं. वहीं कुछ लोग बाल सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करते हैं.

कौन-सा तरीका बालों के लिए ज़्यादा बेहतर है, ये हमने पूछा डॉक्टर गोविंद भारतीय से. 

dr govind
डॉ. गोविंद भारतीय, ट्राइकोलॉजिस्ट, मेकओवर क्लिनिक, औरंगाबाद

डॉक्टर गोविंद कहते हैं कि बालों को दोनों तरीके से सुखाया जा सकता है. हालांकि दोनों के ही अपने फायदे और नुकसान हैं. पहले बात नेचुरल तरीके से बालों को सुखाने की. यानी उन्हें एयर ड्राई करने की.

बालों को एयर ड्राई करना

बालों को एयर ड्राई करना आसान है. बस अपने गीले बालों को खुला छोड़ दें. थोड़ी हवा, थोड़ी धूप से वो रूम टेम्प्रेचर पर ही सूख जाएंगे. इस तरीके से बाल सुखाने पर उनमें प्राकृतिक नमी बरकरार रहती है. जो बालों के लिए अच्छा है.

air dry hair
बालों को एयर ड्राई करना यानी उन्हें हवा में सूखने देना  (सांकेतिक तस्वीर)

अगर आपने बालों पर कलर किया है. तब उन्हें एयर ड्राई ही करना चाहिए. ऐसा करने पर बालों का रंग लंबे समय तक बना रहता है. फिर आपको बार-बार बाल कलर करवाने की ज़रूरत नहीं पड़ती.

हालांकि एयर ड्राई करने पर बालों को सूखने में काफी ज़्यादा समय लगता है. वहीं जब आप गीले बालों पर कंघी करते हैं. या उन्हें छूते हैं. तो उनके टूटने का चांस भी बढ़ जाता है. इसलिए गीले बालों को कंघी न करें.

बालों को ब्लो ड्राई करना

ब्लो ड्राई में हेयर ड्रायर के ज़रिए बालों पर गर्म हवा फेंकी जाती है. जिससे वो कुछ ही मिनटों में सूख जाते हैं. हेयर ड्रायर के इस्तेमाल से बाल चिकने और चमकदार नज़र आते हैं.

blow dry hair
बालों को ब्लो ड्राई करने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया जाता है (सांकेतिक तस्वीर)

लेकिन, बालों को ब्लो ड्राई करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. वरना हीट से स्कैल्प और बालों को नुकसान पहुंच सकता है. बाल कमज़ोर और रूखे हो सकते हैं. जब भी ब्लो ड्राई करें, तो ड्रायर को अपने बालों से लगभग 6 इंच की दूरी पर रखें. और, हीट सेटिंग लो कर दें.  

आमतौर पर, हेयर ड्रायर में टेम्प्रेचर से जुड़ी तीन तरह की सेटिंग होती हैं. लो, मीडियम और हाई. मीडियम और हाई सेटिंग करने पर ज़्यादा गर्म हवा निकलती है. जो बालों को नुकसान पहुंचा सकती है. इसलिए, हेयर ड्रायर को हमेशा लो टेम्प्रेचर पर ही इस्तेमाल करें.

अगर आप कहीं जाने की जल्दी में हैं. किसी फंक्शन में जाना है. तब ही बालों को ब्लो ड्राई करें. अगर कहीं जाने की जल्दी नहीं है तो बालों को एयर ड्राई ही होने दें.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. ‘दी लल्लनटॉप' आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.) 

वीडियो: सेहतः क्यों होती है फ़ूड एलर्जी, डॉक्टर से जानिए

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement