The Lallantop
Advertisement

पेट दर्द से परेशान हैं? सारी वजहें आज जान लें

पेट के दाहिनी तरफ, ऊपर वाले हिस्से में दर्द गॉलब्लैडर यानी पित्त की थैली से जुड़ा हो सकता है. जब पित्त की थैली में पथरियां हो जाती हैं या उसमें कोई गांठ बन जाती है. तब उसका दर्द पेट के दाहिनी तरफ ऊपर के हिस्से में होता है.

Advertisement
abdominal pain types causes symptoms and treatment
पेटदर्द ठीक करने के लिए वजह पता करना ज़रूरी है
19 जून 2025 (Published: 03:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पेट दर्द. एक बहुत ही आम-सी परेशानी है. हम सबको किसी न किसी वजह से पेट दर्द होता ही है. महिलाओं को पीरियड्स के दौरान पेट में दर्द होता है. जब किसी को डायरिया होता है, तो पेट दर्द होता है. भूख लगती है, तो पेट दर्द होता है. ज़्यादा खा लेते हैं, तो भी पेट दर्द होता है. कुल मिलाकर पेट दर्द की एक नहीं, कई वजहें हैं. मगर दर्द पेट के किस हिस्से में हो रहा है, इससे पेट दर्द का कारण पता चल सकता है. 

पेट के बीच में दर्द

ये हमें बताया डॉक्टर बीर सिंह सहरावत ने.

The Lallantop: Image Not Available
डॉ. बीर सिंह सहरावत, हेड, गैस्ट्रोएंटरोलॉजी, मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स, फरीदाबाद

अगर पेट के बीच में दर्द है, तो ये गैस का दर्द हो सकता है. ऐसा पेट में छाले या अल्सर बनने की वजह से भी हो सकता है. छोटी आंत के पहले भाग 'डुओडेनम' का दर्द भी पेट के बीच महसूस होता है. हमारे शरीर में पैनक्रियाज़ यानी अग्नाशय नाम की ग्रंथि होती है. जब पैनक्रियाज़ में सूजन आ जाती है, तो उसका दर्द भी पेट के ऊपरी हिस्से में होता है. यहां से ये दर्द पेट के किनारे से होता हुआ पीठ तक जाता है. अगर पेट में दर्द के साथ उल्टी हो रही है. मरीज़ को स्टूल पास करने में दिक्कत हो रही है, तो ऐसा आंतों की समस्या के चलते होता है.

पेट के ऊपरी दाईं तरफ़ दर्द

पेट के दाहिनी तरफ, ऊपर वाले हिस्से में दर्द गॉलब्लैडर यानी पित्त की थैली से जुड़ा हो सकता है. जब पित्त की थैली में पथरियां हो जाती हैं. किसी वजह से उसमें सूजन आ जाती है या पित्त की थैली में कोई गांठ बन जाती है. तो उसका दर्द पेट के दाहिनी तरफ ऊपर के हिस्से में होता है. लिवर से जुड़ा दर्द भी इसी हिस्से में होता है. अगर लिवर में पस बन गया है, या सूजन हो गई है, या बड़ी आंत के दाहिनी तरफ वाले हिस्से में कोई समस्या है, तो पेट के दाईं तरफ ऊपर की ओर दर्द हो सकता है.

stomach ache
अगर पेट के दाहिनी तरफ नीचे की ओर दर्द है, तो ये अपेंडिक्स में किसी दिक्कत की वजह से हो सकता है
पेट के निचले दाईं तरफ दर्द

अगर पेट के दाहिनी तरफ नीचे की ओर दर्द है, तो ये अपेंडिक्स में किसी दिक्कत की वजह से हो सकता है. अपेंडिक्स पेट के दाहिनी ओर नीचे की तरफ होता है. हमारी छोटी आंत और बड़ी आंत के कुछ हिस्से भी दाहिनी तरफ होते हैं. पेट की कुछ बीमारियों की वजह से भी इस तरफ़ दर्द होता है. जैसे आंतों का टीबी और क्रोहन्स डिज़ीज़. 

अगर महिलाओं की बात करें, तो इस हिस्से में ओवरीज़ (अंडाशय) होती हैं. अब अगर अंडाशय में मरोड़ आ जाए या गांठ की वजह से ब्लीडिंग हो, तो इसका दर्द पेट के दाईं तरफ, नीचे की ओर होता है. अगर हर्निया बन रहा है, तो उसका दर्द भी नीचे की ओर होता है. हालांकि ये पेट के बाकी हिस्सों को भी प्रभावित कर सकता है.

पेट के निचले बाईं तरफ दर्द

अगर पेट के बाईं तरफ नीचे की ओर दर्द है, तो वो बड़ी आंत से जुड़ा हो सकता है. बड़ी आंत से जुड़ी एक बीमारी है कोलाइटिस. कोलाइटिस में बड़ी आंत में सूजन आ जाती है. आंत में इंफेक्शन हो जाता है, जिससे वो सूज जाती है. इसका दर्द पेट के बाईं तरफ, नीचे की ओर होता है. कई बार छोटी आंत में सूजन आ जाती है, इसे एंट्राइटिस कहते हैं. इसका दर्द भी पेट के बाईं तरफ, नीचे की ओर होता है. 

इसके अलावा, अगर किसी को हर्निया है, पेट में पानी भर गया है, कोई इंफेक्शन है. आंतों में सूजन है या डाइवर्टिकुला नाम की बीमारी है. तब उसका दर्द भी पेट के बाईं तरफ, निचले हिस्से में होता है. 

कई बार मरीज़ों को कब्ज़ की शिकायत होती है और उनका पेट ठीक से साफ़ नहीं होता. हमारे शरीर में स्टूल सबसे पहले बड़ी आंत के निचले हिस्से में जमा होता है, जिसे सिग्मॉइड कोलन और रेक्टम कहते हैं. इसलिए, जिन लोगों को कब्ज़ रहती है या पेट सही से साफ नहीं होता है. उन्हें भी पीट के निचले बाईं तरफ दर्द महसूस हो सकता है

अब समझे आप! पेट के अलग-अलग हिस्सों में दर्द होने का क्या मतलब है. अगर आपके भी पेट में काफी वक्त से दर्द बना हुआ है और वो ठीक नहीं हो रहा है. तो आपको डॉक्टर से ज़रूर मिलना चाहिए. ताकि पेट दर्द की सही वजह पता चल सके.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से ज़रूर पूछें. दी लल्लनटॉप आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहत: शरीर में क्यों बढ़ जाता है यूरिक एसिड का लेवल? इसे कम कैसे करें?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement