The Lallantop
Advertisement

दूसरे दिन लाल सिंह चड्ढा बॉक्स ऑफिस पर फुस्स, आमिर पर सेना के अपमान का केस हो गया

दिल्ली में आमिर खान और फिल्म के डायरेक्टर पर केस दर्ज हुआ.

Advertisement
Laal Singh Chaddha Box Office
लाल सिंह चड्ढा का पोस्टर (फोटो: आजतक)
pic
आयूष कुमार
13 अगस्त 2022 (Updated: 13 अगस्त 2022, 02:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आमिर खान (Amir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करती नहीं नज़र आ रही. फिल्म ने दूसरे दिन करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 19 करोड़ हो जाएगा. पहले दिन की बात करें तो फिल्म ने 12 करोड़ का बिजनेस किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर की अब तक की फिल्मों में लाल सिंह चड्ढा का ओपनिंग डे पर कलेक्शन सबसे कम रहा है. जानकारों का कहना है कि दूसरे दिन का कलेक्शन इतना कम होने के बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी की उम्मीद काफी कम लग रही है.

आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का हिंदी रीमेक है. इस वजह से भी आमिर की इस फिल्म से ऑडियन्स को काफी उम्मीदें थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखकर ऐसा लग नहीं रहा. हालांकि आमिर और करीना की इस मूवी को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन इसके बावजूद कमाई में खास इजाफा नहीं दिखाई दे रहा है. 

आमिर के खिलाफ शिकायत दर्ज 

इधर, आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के वकील नवीन जिंदल ने आमिर खान पर इस मूवी के जरिए भारतीय सेना और हिन्दू धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया है. वकील नवीन जिंदल ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के खिलाफ शिकायत की है. एएनआई के मुताबिक, वकील नवीन जिंदल ने दिल्ली पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है,

'इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक मेंटली चैलेंज्ड शख्स को करगिल युद्ध में लड़ने के लिए भारतीय सेना में भर्ती कर लिया जाता है. यह बात सभी जानते हैं कि करगिल के युद्ध को लड़ने के लिए भारत के बेस्ट जवानों को भेजा गया था. कड़ी ट्रेनिंग के बाद सेना के इन जवानों ने यह युद्ध लड़ा था. लेकिन फिल्म के मेकर्स ने जानबूझकर इस सिचुएशन को भारतीय सेना को बदनाम करने वाला बनाया है.'

अपनी शिकायत में वकील ने फिल्म से जुड़े एक सीन पर भी आपत्ति जताई है. वकील का दावा है कि फिल्म में एक सीन है जहां पाकिस्तान का एक सैनिक आमिर के किरदार से कहता है, 

'मैं नमाज पढ़ता हूं और दुआ करता हूं, लाल, तुम ये क्यों नहीं करते हो?' इसपर लाल सिंह चड्ढा जवाब देता है- 'मेरी मां कहती है ये सब पूजा-पाठ मलेरिया है. इससे दंगे होते हैं.'

वकील नवीन जिंदल का कहना है कि ऐसे सीन्स के जरिए आमिर खान ने हिंदुओं की मान्यताओं पर चोट की है. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने आमिर खान, डायरेक्टर अद्वैत चन्दन और पैरामाउंट पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ आईपीसी की धारा 153, 153ए, 298 और 505 के तहत FIR दर्ज कर ली है.

वीडियो: आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बहुत खराब ओपनिंग मिली है.

Advertisement