The Lallantop
Advertisement

आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन कितनी कमाई कर डाली?

52 करोड़ रुपए ओपनिंग के बावजूद फ्लॉप देने वाले आमिर खान 'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई से बहुत निराश होंगे.

Advertisement
laal-singh-chaddha-collection
फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के एक सीन में आमिर खान.
font-size
Small
Medium
Large
12 अगस्त 2022 (Updated: 12 अगस्त 2022, 14:15 IST)
Updated: 12 अगस्त 2022 14:15 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'लाल सिंह चड्ढा' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. साल की सबसे चर्चित फिल्मों मे गिनी जा रही थी. इसलिए टिकट खिड़की से उम्मीदें थीं. मगर शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान स्टारर फिल्म को खराब ओपनिंग मिली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन 10.75 करोड़ रुपए की कमाई की है. फिल्म को अधिकतर पॉज़टिव रिव्यू मिले हैं. मगर उसका फायदा बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस में नहीं दिख रहा. आसार हैं कि वर्ड ऑफ माउथ से फिल्म की कमाई में अगले दो दिनों में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा.

Laal Singh Chaddha का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

आमिर की पिछली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' का ओपनिंग डे कलेक्शन था 52 करोड़ रुपए. मगर वो उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई. इसलिए 'लाल सिंह चड्ढा' से इतनी कमज़ोर शुरुआत की उम्मीद नहीं थी. 'लाल सिंह चड्ढा' ने पहले दिन 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह से वो 2022 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.

कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' का फर्स्ट डे कलेक्शन रहा था 14.10 करोड़ रुपए. दूसरे नंबर है अक्षय कुमार की 'बच्चन पांडे'. फरहाद सामजी डायरेक्टेड इस फिल्म ने पहले दिन 13.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. तीसरे नंबर पर आई 'लाल सिंह चड्डा', जिसने 10.75 करोड़ रुपए कमाए. अक्षय की 'सम्राट पृथ्वीराज' ने 10.70 करोड़ रुपए की ओनपिंग ली थी. इनमें से सिर्फ 'भूल भुलैया' सफल रही है. 'लाल सिंह चड्ढा' के भविष्य पर फैसला आना अभी बाकी है.

aamir khan, kareena kapoor in laal singh chaddha
फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के एक सीन में आमिर खान और करीना कपूर.

'लाल सिंह चड्ढा' की कमाई को दो वजहों से भारी नुकसान होता बताया जा रहा है. अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' ठीक उसी दिन रिलीज़ हुई, जिस दिन आमिर की फिल्म. अगर ये क्लैश न होता, तो आमिर की फिल्म 15 करोड़ से ऊपर की कमाई आराम से कर जाती. दूसरी वजह है बॉयकॉट कल्चर. लंबे समय से 'लाल सिंह चड्ढा' को बहिष्कृत करने की मांग चल रही थी. फिल्म की रिलीज़ के दौरान ये मांग और तेज हो गई. जो भी लोग फिल्म के बारे में पॉज़टिव बात कह रहे हैं, उनके कमेंट बॉक्स में गालियों की बौछार पाई जा रही है. फिल्म की कमाई पर इस चीज़ का भी बड़ा असर पड़ा है.

'लाल सिंह चड्ढा', ऑस्कर विनिंग हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की ऑफिशियल रीमेक है. अतुल कुलकर्णी ने इस फिल्म को हिंदी में अडैप्ट किया है. डायरेक्ट किया है 'सीक्रेट सुपरस्टार' फेम अद्वैत चंदन ने. 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान, करीना कपूर खान, नागा चैतन्य, मोना सिंह और मानव विज जैसे एक्टर्स ने मुख्य किरदार निभाए हैं. फिल्म में शाहरुख खान गेस्ट अपीयरेंस में नज़र आ रहे हैं.

फिल्म रिव्यू- लाल सिंह चड्ढा

thumbnail

Advertisement

Advertisement