The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Aamir Khan requests his fans to watch Laal Singh Chaddha after Boycott Laal Singh Chaddha campaign

'लाल सिंह चड्ढा' को बॉयकॉट करने वालों को आमिर खान ने ये जवाब दिया है

आमिर ने कहा है कि उन्हें ये सोचकर बुरा लगता है कि लोग उनके बारे में इस तरह की बातें सोचते हैं.

Advertisement
boycott-laal-singh-chaddha-aamir-khan
एक इवेंट से निकलने के बाद हाथ जोड़कर मीडिया से रूबरू होते आमिर खान. दूसरी तरफ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के रोल में आमिर.
pic
श्वेतांक
1 अगस्त 2022 (Updated: 1 अगस्त 2022, 05:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देश-दुनिया की तमाम फिल्मी खबरों का वन स्टॉप डेस्टिनेशन. द सिनेमा शो. आइए आज की खबरों पर बात करें-

1. परमवीर चक्र जीतेने वाले योगेंद्र यादव पर फिल्म बनाएंगी चित्रांगदा

कारगिल वॉर हीरो और सबसे कम उम्र में परमवीर चक्र विजेता सुबेदार योगेंद्र यादव पर बायोपिक बनने जा रही है. सुबेदार योगेंद्र यादव को 19 साल की उम्र में ये वीरता पुरस्कार मिला था. एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने उनकी लाइफ पर फिल्म बनाने के राइट्स खरीद लिए हैं. चित्रांगदा ने इससे पहले हॉकी प्लेयर संदीप सिंह की लाइफ पर बेस्ड 'सूरमा' नाम की फिल्म प्रोड्यूस की थी.  

2. सर्वना की 'लेजेंड' फिल्म बनी देश की पहली पैन इंडिया डिज़ास्टर

बीते दिनों 'लेजेंड' नाम की एक तमिल फिल्म रिलीज़ हुई थी.  तमिलनाडु के मशहूर रिटेल स्टोर सर्वना के मालिक सर्वना अरुल ने खुद को लेकर वो फिल्म बनाई है. बड़े बजट पर बनी ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज़ हुई. स्केल के लिहाज़ से इसे पैन-इंडिया फिल्म माना गया. मगर 'लेजेंड' अपने बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस की वजह से देश की पहली पैन-इंडिया डिज़ास्टर फिल्म बताई जा रही है. देश के हर हिस्से में ये फिल्म बुरी पिटी है.  

फिल्म ‘लेजेंड’ का ऑफिशियल पोस्टर.

3. किच्चा सुदीप की 'विक्रांत रोणा' की कमाई 115 करोड़ के पार

किच्चा सुदीप और जैक्लीन फर्नांडिस स्टारर फिल्म 'विक्रांत रोणा' ने दुनियाभर से 115 करोड़ रुपए से ज़्यादा का कलेक्शन कर लिया है. ये फिल्म गुरुवार को रिलीज़ हुई थी, इसलिए इसे चार दिन का वीकेंड मिला. इन चार दिनों में फिल्म ने 115 करोड़ रुपए से ज़्यादा पैसे पीट दिए हैं.

4. डिवोर्स पर समांथा के बयान पर नागा चैतन्य का रिएक्शन वायरल

समांथा ने नागा चैतन्य से अपने अलगाव के बारे में कॉफी विद करण पर बात की थी. इस बारे में जब नागा चैतन्य से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता है कि इस बारे में बात करनी चाहिए. वो और समांथा अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं. ऐसे में इन मसलों पर जितनी बात की जाएगी, तो उतनी ही बढ़ती जाएगी. बकौल चैतन्य, इसलिए उन्होंने चुप रहने का फैसला किया है. ये बातें और खबरें कुछ दिन में खुद हवा हो जाएंगी.  

5. पहली इंडो-नेपाली फिल्म 'प्रेम गीत 3' 28 सितंबर को होगी रिलीज़

पहली इंडो-नेपाली फिल्म 'प्रेम गीत 3' 28 सितंबर को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फिल्म में प्रदीप खड़का, क्रिस्टिना गुरंग और शिव श्रेष्ठ लीड रोल्स कर रहे हैं. इस फिल्म को चेतन गुरंग ने डायरेक्ट किया है.

‘प्रेम गीत 3’ का पोस्टर. फिल्म का ट्रेलर 1 सितंबर को रिलीज़ किया जाएगा.

6. 'लाल सिंह चड्ढा' बॉयकॉट करने वालों को आमिर खान का जवाब

आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' को लगातार बॉयकॉट करने की मुहीम चल रही है. सोशल मीडिया ऐसी बातों से पटा पड़ा है. इस बातों से परेशान और दुखी आमिर ने इंडिया टुड से बात की. आमिर ने कहा-

''मुझे ये सोचकर बुरा लगता है कि जो लोग ये सारी बातें कह रहे हैं, क्या उन्हें दिल से लगता है कि मुझे इंडिया पसंद नहीं. हो सकता है कि उन्हें ऐसा लगता हो. मगर ये सही नहीं है. ये बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि कुछ लोग ऐसा सोचते हैं. मगर असल में ऐसा नहीं है. प्लीज़ मेरी फिल्म को बॉयकॉट न करें. प्लीज़ मेरी फिल्म देखें.''  

7. सेल्फ डिफेंस के लिए सलमान खान को मिला आर्म्स लाइसेंस

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि सलमान खान ने आर्म्स लाइसेंस के लिए अप्लाई किया है. उन्हें आए दिन कई धमकियां मिलीं. सेल्फ डिफेंस के लिए सलमान ने आर्म्स लाइसेंस के लिए आवेदन दिया था. सलमान पुलिस हेडक्वॉर्टर फिज़िकल वेरीफिकेशन के लिए गए थे.

फिज़िकल वेरिफिकेशन के लिए पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंचे सलमान की ये फोटो वायरल हुई थी.

8. अक्षय कुमार के साथ अगली फिल्म में दिखेंगी परिणीति चोपड़ा

पूजा एंटरटेनमेंट के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणीति चोपड़ा नज़र आएंगी. हालांकि अभी ये तय नहीं हो पाया है कि अक्षय और परिणीति की जोड़ी किस फिल्म में साथ दिखने वाली है. क्योंकि अक्षय उस प्रोडक्शन कंपनी के साथ एक से ज़्यादा फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इससे पहले अक्षय और परिणीति 'केसरी' फिल्म में साथ काम कर चुके हैं.

Advertisement