The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • 10 things about upcoming erotic thriller film Hate Story 4 starring Urvashi Rautela, Karan Wahi, Vivan Bhatena and Ihana Dhillon directed by Vishal Pandya

'हेट स्टोरी 4' का ट्रेलर तो सब दिखाएंगे, लेकिन ये 10 बातें कोई नहीं बताएगा

बॉलीवुड की सबसे एरॉटिक सीरीज़ की चौथी फिल्म का ट्रेलर आ गया है.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म में ऊर्वशी
pic
श्वेतांक
27 जनवरी 2018 (Updated: 27 जनवरी 2018, 01:32 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

#1. 'हेट स्टोरी' सीरीज़ की चौथी फिल्म आ रही है. इसमें उर्वशी रौतेला, इहाना ढिल्लों, करन वाही, विवान भटेना और गुलशन ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में होंगे. ये फिल्म अपनी सीरीज़ की बाकी फिल्मों की तरह रिवेंज ड्रामा यानी बदले की ही कहानी होगी.

#2. मिस दिवा 2015 और मिस यूनिवर्स 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं उर्वशी रौतेला इसकी लीडिंग लेडी होंगी. फिल्म में उर्वशी 'ताशा' नाम की एक लंदन बेस्ड सुपर मॉडल का कैरेक्टर प्ले कर रही हैं. अपने किरदार के बारे में बात करते हुए उर्वशी ने बताया कि वो इस फिल्म की हीरोइन नहीं, बल्कि हीरो हैं. वो इसमें उनके साथ हुए अन्याय का बदला लेती नज़र आएंगी.


फिल्म का पोस्टर
फिल्म का पोस्टर

#3. फिल्म की कहानी कुछ ऐसी होगी कि शहर के एक मशहूर बिज़नेसमैन के दोनों बेटों (राजवीर और आर्यन) को एक ही लड़की से प्यार हो जाता है. फिल्म में इन दो भाइयों का किरदार निभाया है करन वाही (राजवीर) और विवान भटेना (आर्यन) ने, जबकि शहर के मशहूर बिज़नेसमैन और इन दोनों के पिता का रोल गुलशन ग्रोवर रहे हैं.


फिल्म में गुलशन ग्रोवर
फिल्म में गुलशन ग्रोवर

#4. राजवीर, जो कि फोटोग्राफर है, को सच में ताशा से प्यार हो जाता है, जबकि आर्यन एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में रहते हुए ताशा के साथ फिज़िकल होना चाहता है. एक कॉर्पोरेट पार्टी में ताशा को नशे की गोली देकर वो ऐसा करने में सफल भी हो जाता है.


आर्यन के रोल में विवान
आर्यन के रोल में विवान

#5. जब ये बात राजवीर को पता लगती है, तो वो ताशा पर शक करता है. जबकि ताशा को भी इसमें करन का हाथ लगता है. इसी ज़िद में ताशा, आर्यन की गर्लफ्रेंड (इहाना) का कत्ल करवा देती है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब मर चुकी लड़की वापस आ जाती है.

#6. जहां एक भाई दूसरे भाई से बदला लेने की फिराक में है, वहीं अब इहाना का किरदार भी उर्वशी से अपनी मौत का बदला लेने की तैयारी में है. और इस तरह ये फिल्म 'हेट स्टोरी' बनती है.


ट्रेलर का एक सीन
ट्रेलर का एक सीन

#7. फिल्म में सेकेंड लीड रोल कर रहीं हैं इहाना ढिल्लों (आर्यन की गर्लफ्रेंड). वो इससे पहले पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन ये उनकी पहली हिंदी फिल्म होगी. वो फिल्म में एक कॉर्पोरेट लड़की का किरदार निभाएंगीं. 'हेट स्टोरी 4' के बारे में उन्होंने मुंबई मिरर से बात करते हुए बताया कि ये फिल्म महज़ एक लव ट्रायंगल नहीं है. इसकी कहानी असल घटना से प्रेरित है, इसीलिए वो इसमें काम करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

#8. ट्रेलर देखकर लगता है कि इसमें भी इस सीरीज़ की पिछली किश्तों की तरह भरपूर अश्लीलता परोसी जाएगी. बावजूद इसके फिल्म के मेल लीड करन वाही का कहना है 'इस सीरीज़ की सबसे खास बात ये है कि इसकी सभी फिल्में सफल रही हैं. मुझे पिछली फिल्मों का तो नहीं पता, मगर जब ये फिल्म मुझे मिली, तो इसका मकसद सिर्फ सेक्स बेचना नहीं था. इसके मेकर्स इसे एक ऐसा थ्रिलर बनाना चाहते हैं, जिसकी कहानी मजबूत हो. बेशक इसमें थोड़ा सेक्स कोशेंट भी होगा, मगर एरॉटिक थ्रिलर नहीं होगी'.


फिल्म में करन वाही
फिल्म में करन वाही

#9. पहले ये फिल्म 2 मार्च 2018 को सिनेमाघरों में लगने वाली थी. उसी दिन अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन वाली 'परी' और सुधीर मिश्रा डायरेक्टेड 'दास देव' रिलीज़ हो रही थी. किसी भी तरह के क्लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट 09 मार्च, 2018 करने का फैसला लिया है. अब फिल्म अपने तय डेट पर रिलीज़ हो पाती है या नहीं, ये तो समय बताएगा, लेकिन फिलहाल ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.

#10. 'हेट स्टोरी 4' को लिखा है मिलाप ज़ावेरी ने. मिलाप इससे पहले 'मस्ती सीरीज़', एक विलेन, हाउसफुल, मस्तीजादे और उंगली जैसी फिल्मों के डायलॉग और स्क्रिप्ट लिख चुके हैं. पिछले दो भागों की तरह इसे भी विशाल पंड्या ही डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें उर्वशी रौतेला, करन वाही, विवान भटेना और इहाना ढिल्लौं के अलावा सूरज पंचोली, गुरमीत चौधरी और रीता सिद्दीकी भी दिखाई देंगी. इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं टी-सीरीज़ के भूषण कुमार.

फिल्म का ट्रेलर यहां देखें:



ये भी पढ़ें:

वो डायरेक्टर जिसने एक सुपरस्टार के साथ बिना इंटरवल और गाने के फिल्म बना दी

इस फिल्म की शूटिंग में अमिताभ शत्रुघ्न सिन्हा को तब तक मारते रहे जब तक शशि कपूर ने नहीं रोका

जब जावेद अख़्तर को शबाना से प्यार हुआ तो उनकी पहली पत्नी का जवाब रुला देने वाला था

‘करण अर्जुन’ के 5 मजेदार किस्से जो आप नहीं जानते होंगे

बॉलीवुड की सबसे मशहूर मां के बच्चे किस बात पर झगड़ रहे हैं?



वीडियो देखें: 2017 की 10 हिंदी फिल्में जो सबसे ज्यादा तृप्त करेंगी!

Advertisement