ये ग्रेगोरियन कैलेंडर का 2020वां साल चल रहा है. इस साल फरवरी के महीने में 29 दिन हैं. हमें इतनी समझ तो है कि ये लीप ईयर वाला मामला है. और लीप ईयर हर चार साल में एक बार आता है. वो साल जिनमें चार से भाग दिया जा सके, वो लीप ईयर होते हैं. लेकिन ये अधूरी बात है. पूरी बात थोड़ी सी कन्फ्यूज़िंग है.