Gmail कितने काम का प्रोडक्ट है, वो बताना अब काम को बेकार करने जैसा है. क्या आम और क्या खास, सब जीमेल का इस्तेमाल करते हैं. Android यूजर्स के लिए तो फोन में लॉगिन प्रोसेस भी एक अदद जीमेल से स्टार्ट होता है. iPhone से लेकर दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी बिना जीमेल काम चलता नहीं. कमाल का ऐप और कमाल के फीचर. बस एक दर्द है. इनबॉक्स में आने वाले फालतू के मेल. जब इनबॉक्स खोलो, 10-20 मेल तो ऐसे ही नजर आ जाते हैं. हमें पता ही नहीं चलता कि कब हमने इनको सब्सक्राइब कर लिया था.
Gmail ने आखिर में वो काम कर दिया जिसके बाद इनबॉक्स देखने का मन करेगा
Gmail ने ‘Manage Subscriptions’ फीचर को अब आम यूजर के लिए रोलआउट करना चालू कर दिया है. इस फीचर की मदद से active email subscriptions को सिंगल क्लिक में दफा किया जा सकेगा. सारे सब्सक्रिप्शन इधर नजर आएंगे और क्लिक करके ही unsubscribe.

लेकिन अब इसका पता भी आसानी से चलेगा और ऐसे सब्सक्रिप्शन वाले मैसेज से छुटकारा भी मिलेगा. दरअसल Gmail ने ‘Manage Subscriptions’ फीचर को अब आम यूजर के लिए रोलआउट करना चालू कर दिया है. चलिए फिर मैनेज कर ही लेते हैं.
सब मैनेज करेगा रे तेरा ‘Manage Subscriptions’गूगल ने इसी साल अप्रेल में जीमेल के लिए ‘Manage Subscriptions’ फीचर की घोषणा की थी. फीचर अब सभी के उपलब्ध हो रहा है. ये फीचर आपको आपको ऐप के लेफ्ट साइड वाले मेन्यू में नजर आएगा. इनबॉक्स के ऊपर एकदम बाएं कोने में तीन डंडी नजर आती हैं. उनको क्लिक करेंगे तमाम फोल्डर्स के नीचे ये महाशय नजर आ जाएंगे. अगर नहीं दिखें तो ऐप को गूगल प्ले या ऐप स्टोर (iOS) में जाकर अपडेट कर लीजिए.

इस फीचर की मदद से active email subscriptions को सिंगल क्लिक में दफा किया जा सकेगा. कैसे दबेगा ये बटन, वो जानने से पहले जरा ये जान लीजिए कि ये ईमेल सब्सक्रिप्शन आखिर क्या बला है. दरअसल जब भी आप किसी ऐप पर या वेबसाइट पर पहली बार विजिट करते हैं तो वहां एक अदद जीमेल की जरूरत होती है. दाएं कोने में एक पॉपअप आता है जिसमें जीमेल से साइन इन करने का ऑप्शन होता है.
ये भी पढ़ें: जापान का इंटरनेट अब US से 35 लाख गुना तेज, और भारत से...
हम भी बिना सोचे उसे क्लिक कर देते हैं. नहीं करो तो पॉपअप बड़ी बेशर्मी से बार-बार स्क्रीन पर फूटता ही रहता है. हर ऐप को आपका जीमेल का पता चाहिए होता है. फिर बहाना भले ओटीपी भेजने का हो या ऑर्डर के डिटेल्स. मरता क्या ना करता तो हम जीमेल का पता दे ही देते हैं.
इसके बाद शुरू होता है मेलों की बाढ़ का सिलसिला. हालांकि मेलों जैसा कोई शब्द नहीं है फिर भी लिख रहे, क्योंकि इनबॉक्स में इन्हीं का कब्जा होता है. सेल, डिस्काउंट, ऑफर्स के मेल भरे होते हैं. कुछ नहीं तो कई बार सिर्फ ये याद दिलाने को मेल मार दिया जाता है कि आपने कई दिनों से हमारी वेबसाइट को विजिट नहीं किया.
इससे निपटने का तरीका है ‘Manage Subscriptions’ सारे सब्सक्रिप्शन इधर नजर आएंगे और क्लिक करके ही unsubscribe. आगे आपकी मर्जी. जो सब्सक्रिप्शन काम का है वो रख लीजिए और जो स्टोरेज भरने आया है, उसे दफा कीजिए.
वीडियो: वाशिंगटन सुंदर ने टेस्ट मैच में किया कमाल, इंग्लैंड 192 पर ऑलआउट