साउथ कोरियन दिग्गज Samsung ने Galaxy Unpacked 2025 इवेंट में Galaxy Z Fold 7, Flip 7 और Flip 7 FE को तो लॉन्च किया ही लेकिन साथ में Galaxy Watch 8 और Galaxy Watch 8 Classic से भी पर्दा उठाया. Galaxy Watch 8 को Samsung ने अपनी सबसे स्लिम और हल्की स्मार्टवॉच बताया है. यह पहली स्मार्टवॉच सीरीज है, जिसके साथ Google का Gemini AI Assistant Built-In है.
Galaxy Watch 8 लॉन्च: पहली बार Google Gemini AI के साथ आई Samsung की सबसे स्लिम स्मार्टवॉच!
Galaxy Watch 8 को Samsung ने अपनी सबसे स्लिम और हल्की स्मार्टवॉच बताया है. यह पहली स्मार्टवॉच सीरीज है, जिसके साथ Google का Gemini AI Assistant Built-In है.

Samsung Galaxy Watch 8, 40mm और 44mm साइज में आने वाली है. वहीं, Galaxy Watch 8 Classic सिर्फ 46mm में उपलब्ध होगी. भारत में Galaxy Watch 8 के ब्लूटूथ वर्जन का दाम 32999 रुपये है. ये इसके 40mm साइज की कीमत है. 44mm का दाम 35999 है. LTE वर्जन के लिए आपको क्रमशः 36999 और 39999 रुपये खर्च करना होंगे. Galaxy Watch 8 Classic का ब्लूटूथ वर्जन 46999 रुपये में और LTE मॉडल 50999 रुपये है.
डिस्प्लेWatch 8 सीरीज में Super AMOLED डिस्प्ले का यूज किया है. इनमें 3,000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है. Samsung Galaxy Watch 8 के 40mm वेरिएंट में 1.34 इंच का डिस्प्ले मिलता है और 44mm मॉडल में 1.47 इंच की स्क्रीन दी गई है. वहीं, Watch 8 Classic में 1.34 इंच का डिस्प्ले मिलता है.
Samsung Galaxy Watch 8 Classic के अंदर एक Quick Button दिया है, जिसकी मदद यूजर्स कुछ क्लिक से खास फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं. यूजर्स को रोटेटिंग बेज़ल का फीचर मिलता है, जो वॉच में नेविगेशन की सुविधा देता है.
Galaxy Watch 8 सीरीज के अंदर Samsung BioActive Sensor दिया है, जो Optical Bio-Signal Sensor, एक Electrical Heart Signal से लैस है. इसमें लाइट सेंसर और टेम्प्रेचर सेंसर जैसे फीचर भी मिलते हैं. हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ECG ट्रैकिंग, स्लीप एनालाइसिस, स्ट्रेस मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स तो मिलेंगे ही सही.
Samsung Galaxy Watch 8 Classic में 445mAh की बैटरी लगी है तो Galaxy Watch 40mm में 325mAh की बैटरी मिलेगी. 44mm वेरिएंट में 435mAh की बैटरी दी गई है. स्मार्टवॉच को रफ एंड टफ बनाने के लिए Military-grade Durability (MIL-STD-810H) और IP68 रेटिंग दी है. Galaxy Watch 8 और Watch 8 Classic की प्री ऑर्डर 9 जुलाई से शुरू हो चुका है. ग्लोबल मार्केट में 25 जुलाई से सेल शुरू होगी.
वीडियो: अरिजीत करोड़ों के गाने क्यों ठुकरा देते हैं? अमाल मलिक ने बताई वजह