Meta के सीईओ Mark Zuckerberg ‘शॉपिंग’ पर निकले हैं. सब्जी-तरकारी की नहीं बल्कि दुनिया के ‘सबसे टॉप माइंड की शॉपिंग’ पर. शॉपिंग के लिए दुकान है Apple, Microsoft, Open AI, Google जैसी बड़ी कंपनियां. अब मार्क शॉपिंग पर निकले हैं तो सस्ता तो कुछ लेने से रहे. इसलिए उन्होंने कुछ दिनों पहले भारतवंशी Trapit Bansal को 100 मिलियन डॉलर के पैकेज पर खरीदा था. कहने के लिए कह सकते हैं कि उन्होंने OpenAI के इस पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 800 करोड़ रुपये ऑफर किए थे लेकिन ये सिर्फ एक शुरुआत थी उनके super intelligence लैब बनाने की.
Meta वाले Mark Zuckerberg 'शॉपिंग' पर निकले हैं, 1600 करोड़ में Ruoming Pang को खरीदा है
भारतवंशी Trapit Bansal को 800 करोड़ में अपने साथ जोड़ने के बाद Mark Zuckerberg ने एक और सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 200 मिलियन डॉलर यानी 1600 करोड़ का ऑफर देकर अपने साथ जोड़ा है. कौन है Ruoming Pang?

अब खबर है कि मार्क ने एक और सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 200 मिलियन डॉलर यानी 1600 करोड़ का ऑफर देकर अपने साथ जोड़ा है. एप्पल के साथ काम कर रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर Ruoming Pang अब मेटा के लिए काम करेंगे. किसलिए?
Artificial General Intelligence बनाने के लिएआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से आप वाकिफ हो चुके हैं मगर अब रेस artificial general intelligence यानी (AGI) यानी super intelligence बनाने की है. माने AI को ‘मानवीय टच’ देना है. मेटा से लेकर Open AI और Google Deepmind समेत दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां इसी तरफ भाग रही हैं क्योंकि AI को ‘मानवीय टच’ देना है. माने उसमें दिमाग जैसा कुछ फिट करना है तो आम दिमाग से काम चलेगा नहीं.
ये भी पढ़ें: IIT कानपुर से निकला लड़का Meta में पहुंच गया, '800 करोड़' का जॉइनिंग बोनस मिलेगा!
इसके लिए चाहिए होंगे सुपर ह्यूमन, जो आसानी से मिलने से रहे. जाहिर सी बात है कि इसके लिए कंपनियों को मोटा पैसा खर्च करना होगा. सभी टेक कंपनियां स्पेशली Meta और OpenAI तो खुलकर इसके लिए लड़ रही हैं. मेटा वाले Mark Zuckerberg ने पिछले कुछ महीनों में Sam Altman के Open AI में जबरदस्त सेंधमारी की है.
अब उन्होंने ‘एप्पल खाने का मन’ बनाया और वो Ruoming Pang को 1600 करोड़ देकर अपने साथ ले आए हैं. शंघाई (चीन) के रहने वाले Ruoming Pang साल 2021 से एप्पल के साथ काम कर रहे थे. इसके पहले उन्होंने गूगल के साथ भी काम किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो मेटा की Meta Superintelligence Labs (MSL) में काम करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: मेटा वाले Zuckerberg ने ChatGPT वाले Altman की नींद उड़ा रखी है
Ruoming Pang, Scale AI के पूर्व सीईओ Alexandr Wang को रिपोर्ट करेंगे. Alexandr Wang ने पिछले महीने Scale AI के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया था, जब मेटा ने 29 बिलियन डॉलर (2.5 लाख करोड़) वैल्यू वाली कंपनी में 49 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी. मतलब Alexandr Wang को कितना पैसा मिला होगा! जाने दो, कौन ही अपना दिमाग खराब करे.
उसके लिए पैसा तो इन सुपर ह्यूमन को मिल रहा है.
वीडियो: कांग्रेस विधायक के बेटे ने SUV से पुलिस को मारी टक्कर