WhatsApp अब एक जिम्मेदार बच्चे से कमाऊ पूत बनने वाला है. हमारे लिए नहीं बल्कि पेरेंट कंपनी Meta के लिए, क्योंकि कंपनी आखिरकार ऐप पर विज्ञापन दिखाना शुरू कर रही है. मेटा ने कुछ महीने पहले इसकी घोषणा की थी और अब कुछ चुनिंदा यूजर्स को Status Ads नजर आने लगे हैं. इसके साथ कंपनी ने Promoted Channels फीचर भी लॉन्च कर दिया है. फीचर्स का आम यूजर से भले कोई सीधा राब्ता नहीं हो मगर बिजनेस यूजर और क्रिएटर्स के लिए ये एक बेहद जरूरी टूल बनने वाला है.
WhatsApp की बढ़ी जिम्मेदारी, Meta ने बढ़ाए ऐसे फीचर्स जिससे कमाई हो सके
WhatsApp के नए फीचर्स की मदद से दोनों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचने में मदद मिलेगी. Status Ads को मेटा के दूसरे ऐप इंस्टाग्राम का स्टोरी फीचर भी समझा जा सकता है. तो चैनल भी ब्रांड के लिए नए चैनल खोलने का काम करेगा.

WhatsApp के नए फीचर्स की मदद से दोनों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुचने में मदद मिलेगी. Status Ads को मेटा के दूसरे ऐप इंस्टाग्राम का स्टोरी फीचर भी समझा जा सकता है. तो चैनल भी ब्रांड के लिए नए चैनल खोलने का काम करेगा. बताते कैसे.
Status AdsWhatsApp के यूजर्स को जल्द ही स्टेटस टैब पर विज्ञापन नजर आने लगेंगे. WABetaInfo के मुताबिक ऐप के डेवलपर वर्जन 2.25.21.11 में फीचर स्पॉट हुआ है. विज्ञापन इंस्टाग्राम स्टोरी के जैसे दिखने वाले हैं. मतलब ये पोस्ट होने के बाद सिर्फ 24 घंटे के लिए नजर आएंगे. ऐसे विज्ञापन में यूजर्स को किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन भी दिख सकता है और दूसरे वॉट्सऐप यूजर्स का प्रोफाइल भी जो अपनी रीच बढ़ाना चाहते हैं. हालांकि मेटा Status Ads के लिए अलग से नोटिफिकेशन नहीं भेजने वाला है. माने कि जैसे अभी स्टेटस टैब में कोई नया स्टेटस अपलोड होता है तो बस ग्रीन कलर का डॉट ही नजर आएगा. टन-टन वाली घंटी नहीं बजेगी. Status Ads पर स्पॉन्सर भी साफ लिखा होगा. एक यूजर के तौर आपके लिए अच्छी बात ये है कि आप ऐसे विज्ञापनों को कंट्रोल और ब्लॉक भी कर सकते हैं. माने ऐसे विज्ञापन का पॉपअप का फव्वारा एक बार ही अपने मन से फूटेगा. उसके बाद आप चाहें तो उसे ब्लॉक कर सकते हैं.
WhatsApp ने इस फीचर को बड़ी उम्मीद के साथ लॉन्च किया था. इस फीचर की मदद से बिजनेस यूजर जैसे कोई कंपनी या संस्थान या सेलेब्रिटी अपना चैनल बना सकते हैं. इस जगह पर एक साथ खबरों से लेकर वीडियो पोस्ट किये जा सकते हैं. ये चैनल भी स्टेटस टैब के नीचे नजर आते हैं. बढ़िया जगह है मगर तभी जब यूजर ने आपके चैनल को सब्सक्राइब किया हो. बिना सब्सक्राइब किये कुछ खास फायदा नहीं, मगर अब हो सकता है क्योंकि ऐप ने आपके चैनल को प्रमोट करने का जुगाड़ दे दिया है.
ये भी पढ़ें: UPI से स्कैन के बाद पैसा कट गया, पर सामने वाले को नहीं मिला, अब ये पैसा तुरंत वापस आएगा!
अब जो आप इसके माध्यम से अपना चैनल या प्रोडक्ट प्रमोट करते हैं तो आपको जेब जरूर ढीली करना पड़ेगी. मगर ऐप के करोड़ों यूजर्स तक पहुचने का जुगाड़ भी हो जाएगा. वैसे पैसा खर्च करने के बाद आपका चैनल कितने दिन तक टॉप पर नजर आएगा, वो फिलहाल साफ नहीं.
खैर जो भी हो. जल्द ही मैसेजिंग ऐप पर दुकानदारी लगने वाली है.
वीडियो: परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी पर बोले सुनील शेट्टी, बताया सुलह की पूरी कहानी