The Lallantop

मुरादाबाद: ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम में 10 मिनट के लिए बिजली गुल, 5 सीनियर अधिकारी सस्पेंड हो गए

Uttar Pradesh: मामला 20 जुलाई का है. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जनता से बातचीत करने और ऊर्जा सुधार की योजनाओं को साझा करने कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में 10 मिनट के लिए बिजली गुल हुई.

Advertisement
post-main-image
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (फोटो: आजतक)

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (A.K. Sharma) का एक कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के बीच में ही 10 मिनट के लिए बिजली गुल हो गई. प्रदेश के बिजली विभाग में हड़कंप मच गया. चूंकि कार्यक्रम ऊर्जा मंत्री का था, इसलिए शासन ने इस तकनीकी चूक को बेहद गंभीरता से लिया और 5 सीनियर अधिकारियों को निलंबन की चिट्ठी पकड़ा दी.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला 20 जुलाई का है. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा जनता से बातचीत करने और ऊर्जा सुधार की योजनाओं को साझा करने कार्यक्रम में पहुंचे थे. कार्यक्रम में 10 मिनट के लिए बिजली गुल हुई, तो PVVNL की MD ईशा दुहन ने तुरंत समस्या को संज्ञान में लिया और कड़ी कार्रवाई की. PVVNL मतलब, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड. उन्होंने कहा, 

कार्यक्रमों के दौरान बिजली आपूर्ति को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं. फिर भी मुरादाबाद में चूक हुई. इससे साफ है कि अधिकारियों ने लापरवाही की है.

Advertisement

इसके बाद 5 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया. निलंबित अधिकारियों के नाम हैं, 

- अरविंद सिंघल, चीफ इंजीनियर 
- सुनील अग्रवाल, सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर 
- प्रिंस गौतम, अधिशासी अभियंता 
- राणा प्रताप, SDO 
- ललित कुमार, जूनियर इंजीनियर 

UP power supply cut off
(फोटो: आजतक)

सूत्रों ने बताया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच भी शुरू कर दी गई है. और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: नीतीश की फ्री बिजली स्कीम पर UP के मंत्री बोले- ‘ बिहार में बिजली आएगी, तब ना फ्री होगी’

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री एके शर्मा पहले भी विवादों में रह चुके हैं. हाल ही में उनका एक बयान काफी चर्चा में रहा. जब उन्होंने कहा कि बिहार में जब बिजली आएगी ही नहीं, तो फ्री कैसे होगी? दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जंग के दौरान 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया. शनिवार, 19 जुलाई को उनसे नीतीश कुमार की फ्री बिजली योजना के बारे में सवाल किया गया, तो जवाब में उन्होंने कहा,

बिहार में (बिजली) फ्री है, लेकिन बिजली आएगी तब ना फ्री होगी. बिजली आएगी नहीं, तो फ्री कही जाएगी. ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा. फ्री हो गई. हम बिजली दे रहे हैं.

इससे पहले 9 जुलाई को शर्मा सुल्तानपुर पहुंचे थे. व्यापारियों ने उनसे बिजली किल्लत की शिकायत की थी. आरोप है कि एके शर्मा कोई आश्वासन दिए बिना धार्मिक नारा लगाकर चले गए थे. 

वीडियो: UP: उर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम में बिजली चली गई

Advertisement