क्या आपके स्मार्टफोन की बैटरी ‘छूमंतर’ हो जा रही है. मोबाइल डेटा भी उड़ (smartphone battery and data draining quickly) जा रहा है. अजी मान भी लीजिए क्योंकि ऐसा तो सभी के साथ होता ही है. अगर नहीं होता तो बस दो बातें हो सकती हैं. या तो आप फोन का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं या फिर आपके पास अनलिमेटेड डेटा है, माने पोस्टपेड कनेक्शन है. अब ऐसा होने के चांस बहुत कम होते हैं. मतलब हम मोबाइल भी खूब चलाते हैं और डेटा भी सीमित ही मिलता है. और उसके खत्म होने का दुख भी है. कहीं इसके पीछे गूगल बाबा तो नहीं.
स्मार्टफोन में बस ये सेटिंग कर लीजिए, बैटरी के साथ डेटा भी 'फुर्र' नहीं होगा
स्मार्टफोन की बैटरी फुर्र उड़ने और साथ में डेटा हवा (smartphone battery and data draining quickly) होने के पीछे गूगल बाबा हो सकते हैं. गूगल बाबा हल्लु-हल्लु बैटरी और डेटा, दोनों को चूसते रहते हैं. इसलिए आप जल्दी से कुछ सेटिंग्स को बंद कीजिए. शायद आपका काम बन जाए.

एकदम वही है. मतलब स्मार्टफोन की बैटरी फुर्र उड़ने और साथ में डेटा हवा होने के पीछे गूगल बाबा हो सकते हैं. गूगल बाबा हल्लु-हल्लु बैटरी और डेटा, दोनों को चूसते रहते हैं. इसलिए आप जल्दी से कुछ सेटिंग्स को बंद कीजिए. शायद आपका काम बन जाए.
गूगल सेटिंग्स# अपने स्मार्टफोन में सेटिंग्स का रुख कीजिए और एकदम नीचे चले आई. कहीं नहीं रुकना है. Google Service & Preference नजर आएगा. Recommended और All Services के ऑप्शन नजर आएंगे.
# यहां भी उंगली फिराते हुए Personalize using shared data का ऑप्शन दिखेगा.
# गारंटी है इसके अंदर दिख रहे तीनों ऑप्शन ऑन होंगे. Gmail, External Media, Device Contacts ऑन ही होंगे.
# तीनों को बंद कीजिए. कीजिए तो सही. अभी काम खत्म नहीं हुआ है.

अब वापस आ जाइए Usage & Diagnostics पर. इसे भी अंदर जाकर बंद कर दीजिए. इससे एक और फायदा होगा. आपके मोबाइल पर विज्ञापन भी कम नजर आएंगे. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि आपकी सर्च हिस्ट्री थर्ड पार्टी तक कम जाएगी.
आप पूछोगे कि भईया क्या डेटा थर्ड पार्टी को नहीं जाएगा. गूगल से नहीं जाएगा तो क्या, और ऐप्स भी तो हैं. आपका प्यारा-दुलारा इंस्टाग्राम. उनके सीईओ Adam Mosseri तो खुल्लम-खुल्ला मान चुके हैं कि उनको डेटा मांगता. और भी ऐप ऐसा करते हैं. लेकिन हम जितना कर सकते हैं, उतना तो कर लेते हैं.
ऐसा करने से आपका डेटा थोड़ी देर और आपका साथ देगा.
वीडियो: अनु मलिक के आरोपों पर बोले अमाल, सोना महापात्रा की ये बात बताई