The Lallantop

ChatGPT वाले ऑल्टमैन के साथ जुकरबर्ग ने जो किया, वही काम वो अब मस्क के साथ कर रहे

Mark Zuckerberg की कंपनी META ने बीते कुछ सप्ताह में OpenAI के 7 एआई रिसर्चर्स को मोटी तनख्वाह का लालच देकर अपने यहां खींच लिया. ये बात अब पुरानी हो गई. आज की ताजा खबर ये है कि अब ChatGPT वाले Sam Altman ने Twitter वाले Elon Musk की कंपनी में भी उसी तरह सेंध मारनी शुरू कर दी है.

Advertisement
post-main-image
2022 में ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से AI रिसर्चर और इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ गई है.

वर्ल्ड वॉर तीन का तो नहीं पता लेकिन AI के चक्कर में टेक वॉर जरूर शुरू हो गई है. हर टेक कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) बिजनेस में उतर रही है या उतरना चाह रही है. क्योंकि भविष्य उसी में दिख रहा है. करोड़ों अरबों के इनवेस्टमेंट किए जा रहे हैं. मगर अकेले पैसे डालने से तो बिजनेस नहीं चलेगा. उसके लिए चाहिए बढ़िया दिमागदार लोग. और इन दिमागदार लोगों को अपने यहां लाने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां साम दाम दंड भेद सब अपना रही हैं. 

Advertisement

अभी कुछ ही समय पहले की ही बात है जब मेटा के मार्क जुकरबर्ग(Meta CEO Mark Zuckerberg) ने सैम ऑल्टमैन की OpenAI के कई कर्मचारियों को अपने यहां खींच लिया. मार्केट में खूब हल्ला भी हुआ. लेकिन अब खबर आई है कि सैम ऑल्टमैन यही काम एलन मस्क के साथ कर रहे हैं.

उन्होंने OpenAI ने कथित तौर पर चार सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स को हायर किया है. इसमें से तीन मस्क की कंपनियों में काम करते थे. डेविड लाउ, टेस्ला में काम करते थे और वो OpenAI की स्केलिंग टीम को जॉइन करेंगे. बाकी उदय रुद्दारराजू और माइक डाल्टन, दोनों XAI में काम करते थे. 

Advertisement

रुद्दारराजू और डाल्टन XAI में सुपरकम्प्यूटर ‘कोलोसस’ पर काम कर रहे थे. कोलोसस को 2 लाख ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट(GPU) को एक साथ मिलाकर बनाया जा रहा था. इससे पहले दोनों पहले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म रॉबिनहुड में भी साथ काम कर चुके हैं. स्केलिंग टीम कंपनी के AI इंफ्रास्ट्रक्चर के बैकएंड का काम देखती है, जैसे- डेटा सेंटर. कंपनी के बहुचर्चित स्टारगेट प्रोजेक्ट का काम भी यही टीम देख रही है. ये वही प्रोजेक्ट है जिस पर OpenAI अमेरिकी प्रेसिडेंट डॉनल्ड ट्रंप के साथ मिलकर काम कर रही है. चौथी हायरिंग मेटा की पूर्व AI रिसर्चर एंजेला फैन की हुई है.

एआई कंपनी या एआई बिजनेस में उतर रही कंपनी चाह रही है कि हाई प्रोफाइल इंजीनियर उनके यहां काम करें. मार्केट में जो भी टैलेंटेड इंजीनियर नजर आ रहा है उसे हायर करने की कोशिश शुरू हो जा रही हैं. 2022 में ChatGPT के लॉन्च होने के बाद से AI रिसर्चर और इंजीनियर्स की डिमांड बढ़ गई है. जैसे-जैसे AI और AGI की रेस में नई नई कंपनियां शामिल हो रही हैं टॉप टैलेंट्स की डिमांड रफ्तार पकड़ते जा रही है. 

जुकरबर्ग की मेटा ने बीते कुछ सप्ताह से इस युद्ध को अलग ही रंग दिया है. मेटा ने OpenAI के 7 एआई रिसर्चर्स को मोटी तनख्वाह का लालच देकर अपने यहां हायर किया है. सभी की हायरिंग मेटा सुपरइंटेलिजेंस लैब्स में हुई है. मेटा ने AI बिजनेस पर काम करने के लिए खासतौर से ये वर्टिकल बनाया है. इसे Scale AI के एलेक्जेंडर वांग और पूर्व गिटहब सीईओ  नैट फ्रीडमैन लीड कर रहे हैं.

Advertisement

जुकरबर्ग ने एप्पल के टैलेंट पूल में भी सेंध मारी है. उन्होंने हाल ही में एपल के टॉप एग्जिक्यूटिव रुओमिंग पांग को भी हायर किया है. पांग एप्पल के एआई डिविजन में काम कर रहे थे. पांग का जाना एप्पल के एआई मिशन के लिए बड़ा झटका माना गया था. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मेटा ने पांग को 200 मिलियन डॉलर (161 हजार करोड़ रुपये) का पैकेज ऑफर किया है.

बहरहाल, इससे एक बात तो कही जा सकती है जिस एआई के आने से नौकरियों के जाने का खतरा जताया जा रहा है, वही एआई कुछ लोगों को रातोंरात अमीर भी बना रही है. अभी AI की दुनिया में बहुत कुछ होना बाकी है, इसलिए यही कहेंगे कि आगे आगे देखिए होता है क्या.

वीडियो: "पूरी AI इंडस्ट्री हिल जाती..." ChatGPT के पूर्व कर्मचारी सुचिर बालाजी की मां ने क्या दावे किए?

Advertisement