ऐंड्रॉयड फ़्लैगशिप में ज़्यादातर क्वालकॉम की स्नैपड्रैगन 800 सीरीज़ देखने को मिलती है. पिछले साल के फ़्लैगशिप डिवाइस स्नैपड्रैगन 855 पर चल रहे थे. इस साल स्नैपड्रैगन 865 चिप के साथ आए हैं. अगले साल नेक्स्ट लेवल, यानी नया नवेला स्नैपड्रैगन 888.

इस चिप के साइज़ का अंदाज़ा आप पीछे रखे हुए स्मार्टफ़ोन से लगा सकते हैं. (फ़ोटो: Qualcomm)
ये स्नैपड्रैगन 875 न होकर 888 क्यों है?
जिस हिसाब से क्वालकॉम अपने फ़्लैगशिप चिप का नाम रखता आ रहा है, उस हिसाब से इस चिप का नाम स्नैपड्रैगन 875 होना चाहिए था. मगर इसने SD888 नाम चुना. चाइना में ये नम्बर ख़ुशक़िस्मती और ख़ुशहाली का सिम्बल है. हिंदी में बोलें तो भाग्य और समृद्धि का सूचक.
मगर एक अमेरिकी कम्पनी चाइनीज़ सिम्बल को इतना फुटेज क्यों दे रही है? इसके लिए शायद इतना ही काफ़ी है कि इस टाइम क्वालकॉम के ज़्यादातर क्लाइंट चाइनीज़ स्मार्टफ़ोन ब्राण्ड हैं. अमेरिका और चाइना के रिलेशन इन दिनों कुछ सही नहीं चल रहे हैं. नामी चाइनीज़ कंपन ह्वावे पर अमेरिका के बैन के बाद इस कम्पनी को बहुत सी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है. इस सबके बीच शायद चाइनीज़ फ़ेवर पाने का ये क्वालकॉम का तरीक़ा हो सकता है.

इन कम्पनियों के फ़ोन में स्नैप्ड्रैगन 888 प्रॉसेसर लगा हुआ होगा. (फ़ोटो: Qualcomm)
इस चिप में क्या नया है?
स्नैपड्रैगन 865 चिप पर क्वालकॉम ने बहुत से इम्प्रूव्मेंट किए हैं. अगर टेक्निकल टर्म इस्तेमाल करने लग जाएंगे, तो सब अब्बा-डब्बा-जब्बा सुनाई पड़ने लगेगा. हम साफ़ और सीधे शब्दों में बताते हैं कि इस नए फ़्लैगशिप प्रॉसेसर में क्या-क्या नया है.
पहले से ज़्यादा फ़ास्ट: स्नैपड्रैगन 865 प्रॉसेसर 7 नैनोमीटर प्रॉसेस पर बना हुआ चिप था. चिप का साइज़ जितना छोटा होता है, उसकी एफ़िशियन्सी और स्पीड उतनी ही ज़्यादा होती है. ऐपल की नयी A14 चिप की तरह नया वाला स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर भी 5nm प्रॉसेस पर बना है. गीकबेंच या आंटुटु के स्कोर अभी नहीं आए हैं, इसलिए ये नहीं कहा जा सकता कि ये पिछले वाले SD865 या SD865+ से कितना फ़ास्ट है.
कैमरा इम्प्रूव्मेंट: स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर में गीगा पिक्सल स्पीड क्वालकॉम स्पेक्ट्रा ISP है, जो कम्प्यूटेशनल फ़ोटोग्राफ़ी को बेहतर बनाएगा. आसान शब्दों में कहें तो इस चिप के साथ फ़ोन पहले से बढ़िया फ़ोटो क्लिक कर पाएंगे. नयी ISP 2.7 गीगापिक्सल प्रति सेकंड की रफ़्तार से पिक्चर क्लिक कर सकती है. इसे आसान शब्दों में कन्वर्ट करें तो ये एक सेकंड में 12MP वाले 120 फ़ोटो बनते हैं.

(रीप्रेज़ेंटेशनल फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)
जुड़ा हुआ 5G मॉडम: अब तक क्वालकॉम के जितने भी 5G चिप आए थे, उन सबमें 5G मॉडम अलग से लगा हुआ होता था. मगर SD888 में तीसरी जेनरेशन का स्नैपड्रैगन X60 5G मॉडम जुड़ा है. यानी 5G कनेक्टिविटी के लिए ये प्रॉसेसर फ़ोन के अंदर ज़्यादा स्पेस नहीं खाएगा.
बेहतर गेमिंग: एक स्मार्टफ़ोन की गेमिंग परफॉर्मेंस उसके GPU के ऊपर डिपेंड करती है. क्वालकॉम के नए प्रॉसेसर के साथ नया और बेहतर GPU भी आएगा. जिसका मतलब है, पहले से बेहतर ग्राफ़िक और ज़्यादा स्मूद गेमिंग एक्सपीरियन्स. क्वालकॉम का कहना है कि इसकी तीसरी जेनरेशन की स्नैपड्रैगन एलीट गेमिंग ऐड्रेनो GPU को पिछली जेनरेशन के मुक़ाबले बहुत ज़्यादा अपग्रेड कर देगी.
नया AI-इंजन: क्वालकॉम का कहना है कि इन्होंने अपने छठी जेनरेशन वाले नए AI इंजन को नए सिरे से तैयार किया है. AI इंजन की एफ़िशियन्सी TOPS या टेरा ऑपरेशन प्रति सेकंड में नापी जाती है. जहां पिछले SD865 प्रॉसेसर की रेटिंग 15 TOPS की थी, इस वाले प्रॉसेसर की AI इंजन रेटिंग 26 TOPS है. मगर इससे होगा क्या? इसकी मदद से AI वाले ऑपरेशन और सॉफ़्टवेयर में इम्प्रूवमेंट आएंगे. इनमें शामिल होगा विडियो रिकॉर्डिंग में बेहतर मोशन ट्रैकिंग, ऑटो फ़ोकस और ऑटो एक्स्पोज़र. बेहतर AR फ़िल्टर के साथ AI फ़ोन के आसपास के शोरशराबे के हिसाब से फ़ोन की आवाज़ को भी कम या ज़्यादा कर पाएगा.

AI में ये चीज़ें बेहतर कर सकता है नया स्नैप्ड्रैगन चिपसेट.
किस-किस फ़ोन में आएगा स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर?
क्वालकॉम ने स्नैपड्रैगन 888 को अनाउंस करते हुए उन 14 कम्पनियों के नाम भी बताए, जो इसके नए प्रॉसेसर के साथ फ़्लैगशिप फ़ोन बनाएंगे. इनमें LG, शाओमी, वीवो, ओप्पो, वनप्लस, रियलमी, आसुस, लिनोवो, मोटोरोला, मीज़ु, नूबिया, ब्लैक शार्क, ZTE और शार्प शामिल हैं. इनमें से कुछ कम्पनियों ने अपने स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर वाले फ़ोन के अनाउंसमेंट कर भी दिए हैं.
Xiaomi Mi 11: स्नैपड्रैगन 888 के अनाउंसमेंट के साथ ही शाओमी के को-फ़ाउंडर और CEO ली जून (Lei Jun) ने ये ऐलान किया कि इस चिपसेट के साथ आने वाला पहला फ़ोन शाओमी Mi-11 होगा. इस फ़ोन के स्पेक्स वग़ैरह तो नहीं बताए गए, मगर अलग-अलग ख़बरों में ये ज़रूर सुनने में आया है कि इस डिवाइस में 48MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस लगा होगा. उम्मीद है कि मी-11 अगले साल जनवरी में मी-11 प्रो के साथ लॉन्च होगा.
Oppo Find X3: ओप्पो ने भी ये ऐलान कर दिया है कि उसकी नयी फ़्लैगशिप फ़ाइंड X सीरीज़ स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर के साथ आएगी. इस लाइनआप में शायद फ़ाइंड X3 और फ़ाइंड X3 प्रो स्मार्टफ़ोन शामिल हों. ओप्पो ने कोई लॉन्च डेट नहीं दी है, मगर इतना बताया है कि ये सीरीज़ साल 2021 के पहले क्वॉर्टर में आएगी.
OnePlus 9: वनप्लस की अगली पेशकश वनप्लस 9 सीरीज़ होने वाली है. चूंकि वनप्लस स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर इस्तेमाल कर रहा है तो वनप्लस 9 सीरीज़ इसी चिप से लैस होगी. लीक के हिसाब से वनप्लस 9 में फ़्लैट डिस्प्ले होगी और प्रो मॉडल में कर्व्ड डिस्प्ले. ये भी ख़बर है कि वनप्लस 9 प्रो की डिस्प्ले 144Hz रीफ़्रेश रेट सपोर्ट करेगी.
Nubia Red Magic 6: चीन के ट्विटर, उर्फ़ वीबो पर नूबिया के प्रेसीडेंट ने ये ऐलान किया है कि नया नूबिया रेड मैजिक 6 डिवाइस स्नैपड्रैगन 888 के साथ आएगा. नूबिया गेमिंग स्मार्टफ़ोन बनाता है, तो हो सकता है कि रेड मैजिक 6 पहला गेमिंग फ़ोन बन जाए, जो स्नैपड्रैगन 888 से लैस हो.
Realme Race: रियलमी ने अपने यूरोप वाले ट्विटर हैंडल से अनाउंस किया है कि उसकी नयी फ़्लैगशिप ‘रियलमी रेस’ में स्नैपड्रैगन 888 चिप लगी होगी. वैसे ‘रियलमी रेस’ सिर्फ़ कोडनेम है. डिवाइस का असली नाम रियलमी X60 प्रो या रियलमी Ace हो सकता है. लीक के हिसाब से रियलमी की नयी फ़्लैगशिप अगले साल फ़रवरी में लॉन्च हो सकती है.