The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • whoop fitness band virat kohli favorite band features availability specifications price

विराट कोहली वाला WHOOP फिटनेस बैंड मिल रहा फ्री, बस एक पेच है!

विराट कोहली (Virat Kohli) से लेकर सूर्यकुमार यादव जिस WHOOP फिटनेस बैंड को पहने नजर आते हैं, फुटबॉलर Cristiano Ronaldo जिसके ब्रांड एंबेस्डर हैं. उस बैंड की कीमत आपको चौंका सकती है, क्योंकि ये बैंड तो 'मुफ़्त' में मिलता है.

Advertisement
Cristiano Ronaldo Backed Whoop Expands Its Services In India; Check Price And Other Details
Whoop Band एक फिटनेस बैंड है, कोई स्मार्टवॉच नहीं (तस्वीर साभार: सोशल मीडिया/ Whoop)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
8 अगस्त 2024 (Updated: 18 अगस्त 2024, 06:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज एक ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम पढ़ते ही आप कहोगे, अमा यार गजब आदमी हो. अब जाकर तुम्हें होश आया है इस प्रोडक्ट के बारे में बताने का. दुनिया ने बता कर छोड़ दिया. लेकिन जब हम आपको इस प्रोडक्ट की अंदर की बात बताएंगे तो आप फिर कहोगे- अमा यार गजब आदमी हो, अच्छा हुआ जो तुमने बता दिया. हम तो कुछ और समझ बैठे थे. आप स्टोरी के मीटर से खीज जाएं उसके पहले बता देते हैं कि हम बतियाने वाले हैं भयंकर नजर आ रहे WHOOP बैंड के बारे में.

नाम पढ़ते ही आपको विराट कोहली से लेकर सूर्यकुमार यादव से समेत तमाम खिलाड़ियों की तस्वीरें आंखो के सामने कौंध गई होंगी. ये एक फिटनेस बैंड है जो आजकल कई बड़े लोगों की कलाई पर कसा नजर आता है. बैंड को Apple Watch से बेहतर बताया जा रहा है. ठीक बात है. कई खासियतें हैं इसकी, मगर कीमत आपको चौंका देगी.

WHOOP बैंड फ्री मिलता है बाबू

सच्ची में कोई मजाक नहीं. WHOOP बैंड खरीदने का कोई पैसा नहीं लगता. इतना पढ़कर जो आप इसको ऑर्डर करने जा रहे तो तनिक रुक जाइए. क्या लगा हम कोई ट्विस्ट बताने वाले हैं. नहीं भाई, हम तो इसके फीचर बताने वाले हैं. वो जान लीजिए फिर मन करे तो ऑर्डर करना. पहली बात ये एक हार्ड कोर फिटनेस बैंड है.

इसमें कोई डिस्प्ले है ही नहीं. मतलब घड़ी वाला कोई चक्कर नहीं. बैंड का असल टारगेट शरीर की रिकवरी पर होता है. कहने का मतलब, एक खिलाड़ी या एथलीट मैदान पर उतरने के लिए कितना तैयार है. उसकी हर एक्टिविटी का हिसाब किताब इस बैंड के पास होता है. बताने की बात नहीं फिर भी बता देते हैं कि ये सारा डेटा रियल टाइम में ऐप की मदद से स्मार्टफोन पर देखा जा सकता है. बैंड को कलाई पर, पैरों में, यहां तक की कमर पर भी पहना जा सकता है.

WHOOP fitness band: virat kohli favorite band features availability specifications price
WHOOP बैंड (तस्वीर साभार: WHOOP)

बात करें कि ये बैंड क्या-क्या ट्रैक कर सकता है. नींद से लेकर मांसपेशियों का खिंचाव, स्ट्रेस, ब्लड ऑक्सीजन, heart rate variability (HRV), resting heart rate, respiratory rate, त्वचा का तापमान आदि-अनादि. इसके साथ आपने कितना कैफीन लिया या फिर कितनी सनलाइट, साफ शब्दों में कहें तो आपकी हेल्थ से जुड़ा तकरीबन हर डेटा ये बैंड ट्रेक कर सकता है. महिलाओं की हेल्थ से जुड़ा डेटा मसलन पीरियड ट्रैकिंग भी होती है.

शायद आपको लगेगा कि ये तो दूसरे बैंड्स या वॉचेज भी करती हैं. करते हैं, मगर कई बार थोड़ा अंतर रह जाता है. खासकर, रियल टाइम में. WHOOP यहां एक कदम आगे है क्योंकि कंपनी ने कई एक्सपर्ट डॉक्टर्स और वैज्ञानिकों के साथ मिलकर इसको डेवलप किया है. बैंड का जलवा इतना हो गया है कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस कंपनी में अच्छा-खासा निवेश किया है.

WHOOP fitness band: virat kohli favorite band features availability specifications price
WHOOP बैंड (तस्वीर साभार: WHOOP)

अब तक तो पक्का आप ऑर्डर करने निकल लिए होंगे. तनिक और रुकिए जनाब. कंपनी के बारे में बताते हैं. Whoop की शुरुआत साल 2015 में हुई थी और विल अहमद इसके CEO और फाउंडर है. कंपनी ने अपना पहला प्रोडक्ट भी साल 2015 में ही लॉन्च किया था और उसका नाम Whoop 1.0 था. साल 2023 में Whoop 4.0 को लॉन्च किया जा चुका है.  

प्रोडक्ट अब इंडिया में भी उपलब्ध है. कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स पोर्टल से इसको खरीदा जा सकता है. पता है, अब आप कहने वाले हो कि हमने तो कहा था कि बैंड तो मुफ़्त में मिलता है. एकदम सही बात मगर बैंड के साथ इसका सब्सक्रिप्शन प्लान भी लेना ही पड़ेगा. आपके लिए ये दुख काहे खत्म नहीं होता मीम.

WHOOP fitness band: virat kohli favorite band features availability specifications price
आपका दुख 

जो आपको लगे कोई बात नहीं सह लेंगे. तो जान लीजिए आपको एक साल के लिए 239 डॉलर मतलब 20 हजार रुपये देने होंगे. दो साल का लगेगा 399 डॉलर मतलब 33 हजार रुपये. इसमें भी सिर्फ बैंड और चार्जर ही आएगा. अलग से अगर कुछ भी लेना है मतलब बैंड का पट्टा या फिर कुछ और तो पैसा भी अलग से लगेगा. 

WHOOP fitness band: virat kohli favorite band features availability specifications price
WHOOP बैंड की मेंबरशिप

कथा सार ये कि कंपनी कोई बैंड बेच ही नहीं रही. वो सिर्फ सॉफ्टवेयर बेच रही है. जो आप साल के 20 हजार खर्च करना चाहते हैं तो कोई बात ही नहीं. वरना कोहली बाबा जब भी शतक मारेंगे और हवा में बैट लहराएंगे तो बैंड दिख ही जाएगा.   

वीडियो: विनेश फोगाट अब कुश्ती नहीं खेलेंगी, पेरिस ओलंपिक्स से बाहर होने के बाद संन्यास की घोषणा

Advertisement