The Lallantop

चार्जर खराब हो गया? ये हैं सस्ते और टिकाऊ एंड्रॉयड + आईफोन चार्जर और केबल

ऐपल की केबल 1900 रुपए की, दूसरे ब्रांड की 349 रुपए की.

Advertisement
post-main-image
चार्जर खराब हो गया है तो आप ये सस्ते और टिकाऊ ऑप्शन देख सकते हैं.
फ़ोन का चार्जर बड़ी ही छोटी सी चीज़ होती है मगर इसके बिना गुज़ारा भी नहीं है. फ़ोन और चार्जर की जोड़ी ऐसी है जैसे फॉर्मल जूते और फ़ीते. चार्जर खराब हो जाए तो कंपनी का ओरिजिनल चार्जर लेने पर पैसे ज़्यादा खर्च हो जाते हैं और औने-पौने दाम का लेने पर बैटरी फटने का डर.
वैसे तो चार्जर कि कोई इतनी सुध नहीं लेता लेकिन जब से ऐपल ने चार्जर और आईफोन की जोड़ी को तोड़ा है तब से इनका भी थोड़ा रौला हो गया है. अभी तो बाक़ी स्मार्टफ़ोन कंपनियां ऐपल का इस चक्कर से मज़ाक उड़ा रही हैं मगर शायद जल्द ही पैसे के चक्कर से ये भी फ़ोन के डब्बे में चार्जर रखना बंद कर दें. ऐपल का असली चार्जर 20W पावर वाला USB-C चार्जर 1,900 रुपए का है. ऐपल की USB-C टू लाइट्निंग केबल का भी दाम 1,900 रुपए है. तो यानी कि पूरा चार्जर 3,800 रुपए का बैठेगा. ऐसे ही वनप्लस का 30W चार्जर 1,490 रुपए का है और केबल आती है 849 रुपए की. पूरा चार्जिंग सिस्टम 2,339 रुपए का बैठेगा. ऐसे ही सैमसंग का 25W का चार्जर 1,999 रुपए का है और 45W वाला 2,999 रुपए का. इनकी टाइप C केबल 599 रुपए की है.
Charger Apple 700
ऐपल का 20W का चार्जर 1,900 रुपए का है.

तो हमने सोचा क्यों न ऐसे चार्जिंग सॉल्यूशंस की एक लिस्ट बनाई जाए जो अच्छे, टिकाऊ और सेफ़ तो हैं ही साथ में कंपनी के ओरिजिनल चार्जर जितने महंगे भी न हों. अब जरूरी नहीं कि हर आईफोन का मालिक बड़े आराम से 1,900 रुपए एक पिद्दी सी चार्जिंग केबल पर खर्च कर दे. मगर लिस्ट शुरू करने से पहले कुछ ज़रूरी बातें:
चार्जर सेलेक्ट करते वक़्त क्या ध्यान रखें?
अरे चिंता न करिए. ये कोई सही-गलत की लंबी चौड़ी लिस्ट नहीं है. चार्जर लेते वक़्त बस दो ही चीज़ देखनी हैं आपको. पहला तो चार्जर का ब्रांड और दूसरा कम्पैटिबिलिटी, यानी कि अपने फ़ोन की पावर सहने की क्षमता और अपने चार्जर की पावर भेजने की क्षमता. ब्रांड वाली बात तो हम लिस्ट में निपटा देंगे, आप बस पावर वाली बात समझ लीजिए.
आजकल हर फ़ोन कमज़ कम 10W की पावर से चार्ज होता है. इसके बाद आपको 18W, 22.5W, 27W, 30W, 33W या 65W चार्जिंग स्पीड वाले फ़ोन भी मिल जाएंगे. तो आपको अपने फ़ोन की चार्जिंग स्पीड देखनी है और उसी पावर वाला चार्जर खरीदना है. आम तौर पर सारे फ़ास्ट चार्जर दो पावर आउट्पुट देते हैं. एक तो फ़ास्ट वाला और एक 10W का धीमा चार्ज.
Lt Charger
ये वनप्लस का 30W वाला चार्जर है. (फ़ोटो: Mohammad Faisal/ The Lallantop)

चार्जर की पावर इसके ऊपर भी लिखी भी रहती है. ऊपर लगी पिक्चर में देखिए, “आउट्पुट” के आगे लिखा है 5V ~ 2A या 5V ~ 6A. ये वोल्ट और करंट हैं. इन दोनों को गुणा करने पर आपको पावर या चार्जिंग स्पीड मिल जाएगी. तो इसका मतलब ये हुआ कि जिस चार्जर का फ़ोटो लगा हुआ है वो 10W (5x2) या 30W (5x6) की पावर देगा.
ये चीज़ ध्यान रखिए कि जितनी पावर चाहिए उतनी पावर वाला चार्जर लीजिए. कम या ज़्यादा होने पर भी दिक्कत है. अगर आप 30W चार्जिंग सपोर्ट करने वाले फ़ोन में 65W का चार्जर लगाएंगे तो वो 10W पावर पर ही फ़ोन चार्ज करेगा. ऐसे ही अगर आप इस फ़ोन में 18W का चार्जर लगाएंगे तो भी ये 10W पावर पर ही फ़ोन चार्ज करेगा. और अगर आपको ज़्यादा पावर वाले चार्जर की ज़रूरत है तो फ़िर केबल भी थोड़ी अच्छी क्वालिटी वाली लेनी पड़ेगी जो इतनी ज़्यादा पावर को चार्जर से फ़ोन तक पहुंचा सके.
सस्ते और टिकाऊ एंड्रॉयड-आईफोन चार्जर और केबल
Ambrane: ऐमब्रेन का AQC-56 चार्जर 499 रुपए का आता है पर फ़्लिपकार्ट पर ये माइक्रो-USB के साथ 379 रुपए में मौजूद है. ये चार्जर क़्वालकॉम की क्विक चार्ज 3 (QC 3) टेक्नॉलजी पर चलता है यानी कि 18W का मैक्स आउट्पुट देता है. ऐमब्रेन का एक और चार्जर है ACP-29 जिसमें एक चौड़ा वाला टाइप-A पोर्ट तो है ही साथ में एक टाइप-C पोर्ट भी है. दोनों ही सॉकेट 18W पावर देते हैं. इसकी क़ीमत तो 899 रुपए है मगर फ़्लिपकार्ट पर ये 599 रुपए में मौजूद है.
Ambrane Acp 11 999
Ambrane Acp 11 चार्जर 999 रुपए का है.

रही बात चार्जिंग केबल की तो ऐमब्रेन के पास हर टाइप की केबल मौजूद हैं. माइक्रो-USB केबल और टाइप-C केबल दोनों ही 249 रुपए की हैं और आईफोन वाली लाइटनिंग केबल 299 रुपए की है. वो केबल जिसके दोनों सिरे टाइप-C वाले होते हैं, यानी टाइप-C टू टाइप-C, उसकी कीमत 299 रुपए है. इनके सारे प्रोडक्ट 180 दिन की वॉरन्टी के साथ आते हैं.
Portronics: पोर्ट्रोनिक्स का ADAPTO ONE भी कम दाम में एक बढ़िया चार्जर है. ये QC 3 पर चलता है और 18W पावर आउट्पुट देता है. इसकी कीमत 339 रुपए है और इसके साथ में एक USB-C केबल भी फ़्री में आती है. इसके अलावा पोर्ट्रोनिक्स POR-1022 भी एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें दो पोर्ट हैं. एक USB-C और एक नॉर्मल USB-A. दोनों ही पोर्ट 18W का पावर आउट्पुट देते हैं. इसकी कीमत 449 रुपए है.
Portronics Charger 700
Portronics चार्जर और केबल काफ़ी सस्ते हैं मगर हाई पावर यूसेज के लिए अच्छी क्वालिटी की केबल लें.

पोर्ट्रोनिक्स के पास अलग-अलग क्वालिटी में अलग-अलग टाइप की केबल मौजूद हैं. सबसे सस्ते में माइक्रो-USB केबल 99 रुपए की है, टाइप-C केबल 129 रुपए की है और लाइटनिंगग केबल 149 रुपए से लेकर 349 रुपए तक की. पोर्ट्रोनिक्स की टाइप-C टू टाइप-C केबल 299 रुपए की है.
Flipkart SmartBuy: फ़्लिपकार्ट भी 18W पावर का QC 3 वाला चार्जर बनाता है. इसकी कीमत 389 रुपए है और इसके साथ एक माइक्रो-USB केबल फ़्री आती है. फ़्लिपकार्ट स्मार्टबाय केबल भी काफ़ी सस्ती हैं. इसकी माइक्रो-USB केबल 99 रुपए की है, टाइप-C केबल 179 रुपए की और ऐपल सर्टिफ़ाइड लाइटनिंग केबल 599 रुपए की है.
Flipkart Smartbuy Charger 700
Flipkart Smartbuy की आईफोन वाली केबल काफ़ी अच्छी है.

Amazon Basics: ऐमज़ॉन बेसिक्स के चार्जर नहीं आते मगर इसकी हर तरह की चार्जिंग केबल आती हैं. इसकी माइक्रो-USB केबल 249 रुपए की है, टाइप-C केबल 379 रुपए की है और ऐपल सर्टिफ़ाइड लाइट्निंग केबल 759 रुपए की है. ऐमज़ॉन बेसिक की टाइप-C टू टाइप-C केबल की शुरुआत 579 रुपए से होती है.
Xiaomi: चाइनीज कंपनी शाओमी सस्ते फ़ोन तो बनाती ही है साथ में इसके फ़ास्ट चार्जर और चार्जिंग केबल भी बहुत महंगे नहीं होते. तो अगर आपको चार्जर या केबल की ज़रूरत पड़ती है तो आप इनके प्रोडक्ट भी देख सकते हैं. शाओमी का QC 3 वाला 18W का चार्जर 449 रुपए का है और दो चार्जिंग पोर्ट वाला 18W का चार्जर 599 रुपए का. शाओमी के पास इससे भी ज़्यादा पावर वाले चार्जर हैं. इसका 27W वाला चार्जर 549 रुपए का है और 33W का चार्जर 999 रुपए का. शाओमी की माइक्रो-USB और टाइप-C केबल 199 रुपए की हैं.
Xiaomi Charger 700
शाओमी के पास भी ड्यूअल पोर्ट वाला चार्जर है.

Realme: रियलमी के चार्जिंग सॉल्यूशन ज़्यादा सस्ते तो नहीं है लेकिन अगर आपको ज़्यादा पावर वाले चार्जर चाहिए तो वो इनके पास हैं. इनका 20W वाला चार्जर 999 रुपए का है, 30W वाला चार्जर 1,399 रुपए का और 50W वाला चार्जर 1,699 रुपए का है. 30W और 50W वाले चार्जर के साथ टाइप-C केबल फ़्री है और अगर आपको सिर्फ़ केबल चाहिए तो रियलमी की हाई पावर ट्रांसफर करने वाली टाइप-C केबल 399 रुपए से शुरू होती है.
इनके अलावा एंकर भी एक बढ़िया ब्रांड है चार्जर और केबल का मगर इसके दाम काफ़ी ज़्यादा हैं इसलिए हमने लिस्ट में शामिल नहीं किया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement