The Lallantop

मेरठ में मीट कारोबारी ने कर्मचारियों को बेल्ट से बुरी तरह पीटा, सैलरी मांग रहे थे

Uttar Pradesh के Meerut का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक मीट कारोबारी दो युवकों को एक के बाद एक बेल्ट मारता हुआ नजर आता है. मेरठ पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.

Advertisement
post-main-image
मेरठ में मीट कारोबारी ने दो युवकों को कथित तौर पर पीटा. (India Today)
author-image
उस्मान चौधरी

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक मीट कारोबारी ने अपने दो कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा. आरोप है कि महज सैलरी मांगने पर शान नाम के मीट कारोबारी ने युवकों की बेल्ट से पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कारोबारी कितनी बेरहमी से दोनों कर्मचारियों को बुरी तरह पीट रहा है.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कारोबारी को हिरासत में ले लिया है. 11 अगस्त को पुलिस ने बताया कि आरोपी शान और दोनों कर्मचारियों के बीच सैलरी को लेकर विवाद हुआ था. मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है.

Meerut Police
मेरठ पुलिस का बयान. (X @meerutpolice)

इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है. इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया,

Advertisement

"एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दो लोगों को पीटता हुआ नजर आ रहा है. ये मामला थाना लिसाड़ी गेट का बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा इस मामले का संज्ञान लिया गया है. इसमें सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. जो मुख्य आरोपी है शान, उसे पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है."

उन्होंने आगे बताया,

"शुरुआती पूछताछ में बताया गया है कि जो व्यक्ति पिट रहे हैं, ये अपनी सैलरी मांग रहे थे. सैलरी को लेकर इनकी आपस में कहासुनी हुई है. इसके बाद जो व्यापारी है शान, उसने इनके साथ मारपीट की... आरोपी हिरासत में है."

Advertisement

दरअसल, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक शख्स दो युवकों को एक के बाद एक बेल्ट मारता हुआ नजर आता है. ये वीडियो पुलिस की जानकारी में आया तो पता चला कि युवकों को पीटने वाले शख्स का नाम शान है, जो एक मीट करोबारी है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शान को हिरासत में ले लिया.

वीडियो: विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च, हंगामे के बीच अखिलेश ने बैरिकेड फांदा

Advertisement