उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक मीट कारोबारी ने अपने दो कर्मचारियों को बेरहमी से पीटा. आरोप है कि महज सैलरी मांगने पर शान नाम के मीट कारोबारी ने युवकों की बेल्ट से पिटाई की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कारोबारी कितनी बेरहमी से दोनों कर्मचारियों को बुरी तरह पीट रहा है.
मेरठ में मीट कारोबारी ने कर्मचारियों को बेल्ट से बुरी तरह पीटा, सैलरी मांग रहे थे
Uttar Pradesh के Meerut का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक मीट कारोबारी दो युवकों को एक के बाद एक बेल्ट मारता हुआ नजर आता है. मेरठ पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है.

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी कारोबारी को हिरासत में ले लिया है. 11 अगस्त को पुलिस ने बताया कि आरोपी शान और दोनों कर्मचारियों के बीच सैलरी को लेकर विवाद हुआ था. मामला मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है.

इंडिया टुडे से जुड़े उस्मान चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है. इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया,
"एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति दो लोगों को पीटता हुआ नजर आ रहा है. ये मामला थाना लिसाड़ी गेट का बताया जा रहा है. पुलिस द्वारा इस मामले का संज्ञान लिया गया है. इसमें सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. जो मुख्य आरोपी है शान, उसे पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया गया है."
उन्होंने आगे बताया,
"शुरुआती पूछताछ में बताया गया है कि जो व्यक्ति पिट रहे हैं, ये अपनी सैलरी मांग रहे थे. सैलरी को लेकर इनकी आपस में कहासुनी हुई है. इसके बाद जो व्यापारी है शान, उसने इनके साथ मारपीट की... आरोपी हिरासत में है."
दरअसल, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें एक शख्स दो युवकों को एक के बाद एक बेल्ट मारता हुआ नजर आता है. ये वीडियो पुलिस की जानकारी में आया तो पता चला कि युवकों को पीटने वाले शख्स का नाम शान है, जो एक मीट करोबारी है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शान को हिरासत में ले लिया.
वीडियो: विपक्षी सांसदों का चुनाव आयोग के खिलाफ मार्च, हंगामे के बीच अखिलेश ने बैरिकेड फांदा