The Lallantop

रक्षाबंधन के दिन बहन की छाती पर बैठकर गला घोट दिया, फिर शव के पैर छूकर मांगी माफी

Jhansi Double Murder: झांसी में युवक ने अपने दोस्त से साथ मिलकर बहन और उसके प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
post-main-image
झांसी के डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया (India Today)

उत्तर प्रदेश के झांसी में बीते दिनों अलग-अलग दिन एक युवक और एक युवती के शव मिले थे. दोनों को प्रेमी जोड़ा बताते हुए उनकी हत्या का शक जताया गया था. अब पुलिस ने बताया है कि ये मामला ऑनर किलिंग का है और दोनों हत्याओं का जिम्मेदार मृत लड़की का भाई और उसका दोस्त है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को बहन का किसी से प्रेम करना रास नहीं आता था. इसलिए सबसे पहले उसने बहन के प्रेमी को धोखे से बुलाकर उसकी हत्या की. बाद में रक्षाबंधन के दिन बहन की छाती पर बैठकर उसका गला घोट दिया. हत्या के बाद आरोपी भाई ने मृत बहन के पैर छूकर माफी मांगी. 

Advertisement

झांसी पुलिस ने इस पूरे मामले की विस्तार से जानकारी दी है. एसएसपी झांसी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि 8 अगस्त को लहचूरा थाना इलाके में 20 साल के अज्ञात युवक का शव मिला था. इसकी पहचान टहरौली के रहने वाले विशाल अहिरवार के रूप में हुई थी. इसके दो दिन बाद चंद्रपुरा की रहने वाली पुत्तो नाम की 19 साल की लड़की की भी लाश मिली. दोनों शवों की शिनाख्त के बाद पुलिस ने दोहरे हत्याकांड की तहकीकात शुरू की तो पता चला कि लड़की के भाई अरविंद उर्फ गुल्ले और उसके दोस्त प्रकाश प्रजापति ने मिलकर दोनों की हत्या की है.

भाई ने क्यों की हत्या?

पुलिस के मुताबिक, मामला प्रेम प्रसंग का था. पुत्तो और विशाल एक-दूसरे से प्यार करते थे. एक-डेढ़ साल से यह प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच दोनों शादी करने के लिए घर से चले गए थे. परिवार ने मुकदमा दर्ज कराया तो पुलिस ने उन्हें खोज निकाला. इसके बाद दोनों में समझौता हुआ और तय हुआ कि दोनों अब आपस में कभी नहीं मिलेंगे. पुलिस की बात दोनों ने मान भी ली. इस बीच विशाल भी नौकरी पर चला गया. 

Advertisement

लेकिन इस सबके बाद भी दोनों में एक-दूसरे के लिए स्नेह कम नहीं हुआ. विशाल और पुत्तो में बातचीत होती रही. आरोप है कि यह बात लड़की के भाई अरविंद को नागवार गुजरी. उसने दोनों को समझाया कि वो आपस में रिश्ता खत्म करें, लेकिन दोनों नहीं माने. 

इधर रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला था. मजदूरी करने गया विशाल घर वापस आ गया. पुलिस ने बताया कि ये बात अरविंद को पता चली तो वह भी पुणे से अपने घर वापस चला आया. उसने एक प्लान बनाया. अपने दोस्त प्रकाश प्रजापति को तैयार किया. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखे से विशाल को घर बुलाया गया. पूरे दिन उसके साथ घुमाई हुई और फिर दोनों ने मिलकर चाकू से विशाल की हत्या कर दी. शव को नदी किनारे फेंका और भाग गए.

रक्षाबंधन का दिन था. ये जानकारी जब आरोपी की बहन को मिली तो उसने भाई से झगड़ा करते हुए धमकी दी कि वह सबको सच बता देगी कि उसने विशाल को मार डाला है. आरोपियों ने बहन को समझाने की कोशिश की और जैसे-तैसे उसे शांत कराया. राखी बंधवाई. बाद में उसे सुनसान स्थान पर ले गए. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने युवती के सीने पर बैठकर, फिर गला दबकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव के पैर छूए और माफी मांगकर चला गया.

Advertisement

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो: यूपी विधान सभा में विपक्ष का भारी विरोध, सीएम योगी आदित्यनाथ ने माता प्रसाद को क्या जवाब दिया?

Advertisement