मध्य प्रदेश के इंदौर में कथित तौर पर गुटखा थूकने पर आपत्ति जताने की वजह से एक ढाबा मालिक की हत्या कर दी गई. आरोपी बाइक पर जा रहे थे. उस दौरान उन्होंने गुटखा खाकर सड़क पर थूक दिया. वहीं पास से ढाबा संचालक गुजर रहा था. जब उसने युवकों को रोड पर थूकने से मना किया तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. आरोप है कि इसके बाद एक आरोपी ने चाकू निकालकर ढाबा संचालक पर हमला कर दिया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.
गुटखा खाकर सड़क पर थूक रहे थे, 25 साल के युवक ने आपत्ति की तो चाकू से गोदकर मार डाला
इंदौर में कथित तौर पर सड़क पर गुटखा थूकने पर आपत्ति जताने की वजह से एक ढाबा मालिक की चाकू से हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
.webp?width=360)
घटना रविवार, 10 अगस्त देर रात की है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम लेखराज है. उनकी उम्र 25 साल थी. वह एक मिनी ढाबा चलाते थे. पुलिस के मुताबिक लेखराज ढाबा बंद करके घर लौट रहे थे. तभी विजय नगर इलाके में कुछ लोग बाइक पर जा रहे थे. इस दौरान वे गुटखा खाकर सड़क पर ही थूक रहे थे. जब लेखराज ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने चाकू से हमला कर लेखराज बुरी तरह घायल कर दिया. लोगों ने उन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
ये भी पढ़ें- सिविल जज अभ्यर्थी अर्चना तिवारी 5 दिन से लापता, ट्रेन से घर को निकली थीं, बीच रास्ते में गायब हुईं
मामले को लेकर एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अमरेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत के बाद जांच शुरू कर दी गई. तीन लोगों को आरोपी पाया गया. इनमें 19 साल के राज अहिरवार, पवन रजक और जगदीश सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अधिकारी ने आगे बताया कि इस वारदात में इस्तेमाल हुआ चाकू बरामद किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. अमरेंद्र सिंह ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: महाराष्ट्र के सतारा में एकतरफा प्यार में नाबालिग की गर्दन पर चाकू रख दिया