The Lallantop

iPhone 18 Pro में क्या फेस आईडी गायब हो जाएगी? लॉन्च की तारीख भी जान लीजिए

iPhone 18 Pro और Pro Max सीरीज की डिजाइन से लेकर रंग को लेकर कई अपडेट (iPhone 18 pro lineup) नजर आ रहे हैं. डिस्प्ले से Dynamic Island गायब होने की बात कही जा रही तो फेस आइडी को स्क्रीन के अंदर घुसेड़ने का दावा भी हो रहा है.

Advertisement
post-main-image
iPhone 18 Pro और Pro Max सीरीज का माहौल बन गया है

 iPhone 18 सीरीज की बात कर लेते हैं. पता है आप कहोगे कि अभी तो iPhone 17 सीरीज ही ढंग से सेटल नहीं हुई है. सितंबर 25 में लॉन्च के बाद से इसका बेस मॉडल खूब बिक रहा है तो iPhone 18 की बात क्यों करना. अभी तो iPhone 17e भी आएगा. ठीक बात मगर पूरे चांस हैं कि वो iPhone 18 के साथ आएगा. इसलिए अपन बात करेंगे iPhone 18 Pro और Pro Max सीरीज की जिसके कई डिटेल्स सोशल मीडिया पर उतरा रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

iPhone 18 Pro और Pro Max सीरीज की डिजाइन से लेकर रंग को लेकर कई अपडेट नजर आ रहे हैं. डिस्प्ले से Dynamic Island गायब होने की बात कही जा रही तो फेस आइडी को स्क्रीन के अंदर घुसेड़ने का दावा भी हो रहा है. वाकई में?

iPhone 18 Pro में क्या मिलेगा

Apple की iPhone 18 Pro सीरीज को लेकर जो सबसे बड़ा अपडेट है, वो Dynamic Island गायब होने की है. माने आईफोन की स्क्रीन से कट-आउट गायब होने वाला है. माने आईफोन में एकदम फ्लैट स्क्रीन मिलेगी. माने आईफोन में कुछ तो बदलेगा. इतने माने इसलिए क्योंकि एप्पल अपने प्रोडक्ट में बदलाव कम ही करता है. एप्पल iPhone 14 Pro सीरीज से एक जैसा डिजाइन एलीमेंट फॉलो कर रहा है.

Advertisement
Face ID का फेस बदलेगा

अगर आईफोन स्क्रीन से Dynamic Island गायब हुआ तो जाहिर सी बात है कि फेस आइडी का तिया-पांचा भी स्क्रीन के अंदर जाएगा. अभी तलक इसके सारे सेंसर्स स्क्रीन में ही फिट होते हैं. लेकिन फिर सेल्फ़ी कैमरे का क्या होगा. वो इधर ही रहेगा, बस उसके लिए स्क्रीन के लेफ्ट कोने में एक होल किया जाएगा. एंड्रॉयड में इसे पंच-होल डिस्प्ले कहते हैं.

iPhone 18 Pro
iPhone 18 Pro (तस्वीर साभार: Digital Chat Station)
प्रो सीरीज में मैक्स प्रो लेवल का कैमरा

आईफोन प्रो सीरीज का कैमरा हमेशा से उसकी ताकत रहा है स्पेशली वीडियो रिकॉर्डिंग में. फोटू वाले मामले में तो कई एंड्रॉयड फोन आईफोन से आगे भी चले गए मगर वीडियो में अभी भी उसका कोई हाथ नहीं पकड़ पाया है. एप्पल नई सीरीज में इसको और दमदार बनाने वाला है. बैक कैमरे में  variable aperture system मिल सकता है. आसान भाषा में कहें तो कैमरे का मुंह बड़ा हो जाएगा जिसकी वजह से ढेर सारी लाइट को अंदर आने का रास्ता मिलेगा. नतीजा और अच्छी फोटू.

कूल कलर ऑप्शन

आईफोन 17 प्रो सीरीज का Cosmic Orange रंग खूब हिट रहा है. इसलिए एप्पल प्रो सीरीज में burgundy, brown, और purple कलर लॉन्च कर सकती है. इसके साथ में A20 Pro चिप भी चिपकी मिलेगी. खैर जो भी होगा वो सितंबर 2026 में पता चल ही जाएगा. रही बात आईफोन 18 की तो वो शायद जल्द ही लॉन्च हो सकता है. ऐसा होने की वजह आप यहां क्लिक करके जान लीजिए.  

Advertisement

वीडियो: इंजीनियर की मौत के मामले पर यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई, नोएडा अथॉरिटी के CEO को किया सस्पेंड

Advertisement