iPhone 18 साल 2026 में लॉन्च नहीं होगा, Apple तोड़ेगा अपनी परंपरा प्रतिष्ठा और अनुशासन
iPhone 18 साल 2026 के ऐप्पल इवेंट में लॉन्च नहीं (when will the iPhone 18 will launch) होगा. ऐप्पल अपनी परंपरा प्रतिष्ठा और अनुशासन तोड़ने वाला है. कंपनी हर साल सितंबर में आईफोन, आईफोन प्रो और मैक्स मॉडल लॉन्च करने वाली अपनी परंपरा तोड़ने वाली है.

iPhone 18 नहीं आने वाला है. Apple अगले साल यानी 2026 में आईफोन का बेस मॉडल लॉन्च नहीं (when the iPhone 18 will launch) करने वाला है. ऐप्पल अपनी परंपरा प्रतिष्ठा और अनुशासन तोड़ने वाला है. कंपनी हर साल सितंबर में आईफोन, आईफोन प्रो और मैक्स मॉडल लॉन्च करने वाली अपनी परंपरा तोड़ने वाली है. काहे, मतलब आईफोन 17 तो बढ़िया डिवाइस है. कंपनी ने रिफ्रेश रेट बढ़ा दिया और स्टोरेज भी डबल कर दिया. आईफोन पगलुओं के लिए एकदम परफेक्ट डिवाइस है तो फिर ऐसा क्या हो गया कि कंपनी आईफोन 18 लॉन्च नहीं करने वाली है.
फोल्ड को जगह देने के लिएऐप्पल के फोल्ड फोन को लेकर पिछली सदी (थोड़ा ज्यादा हो गया) से बातें हो रही हैं. 2019 में जब सैमसंग ने अपना पहला फोल्ड मार्केट में उतारा था, तभी से कयास लग रहे थे कि ऐप्पल भी अपना फोल्ड डिवाइस लॉन्च करेगा. लेकिन ऐप्पल तो ऐप्पल है. अपनी स्पीड से चलता है. उदाहरण के लिए उसने अपने बेस मॉडल में 120 हर्ट्ज का डिस्प्ले अब जाकर दिया है जबकि एंड्रॉयड में इसको आए सालों हो गए.
ये भी पढ़ें: iPhone 17 छप्पड़ फाड़ के बिक रहा है ना, इसके पीछे Android कंपनियों का हाथ है
ऐसा ही मामला फोल्ड का है. फोल्ड ना हुआ, यूपीएससी का एग्जाम हो गया. क्लीयर ही नहीं हो रहा. लेकिन अब ऐसा लगता है कि ऐप्पल का पहला फोल्ड आ ही जाएगा. डिजाइन भी बाहर आ गया है. ठीक बात मगर यह फिट कहां होगा. यह फिट होगा आईफोन 18 की जगह पर. ऐप्पल आईफोन 18 को हटाएगा और फोल्ड के साथ प्रो मॉडल लॉन्च करेगा.
आईफोन का बेस मॉडल सितंबर की जगह मार्च में लॉन्च होगा. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक ऐप्पल आईफोन 18e और आईफोन 18 को मार्च 2027 में लॉन्च कर सकता है. माने अगर फोल्ड अनफोल्ड हुआ तो फिर दो ऐप्पल इवेंट्स का प्रबंध होगा. हालांकि आईफोन 18 को लेकर एक और संभावना भी जताई जा रही है. बाजार में खबरें हैं कि ऐप्पल मार्च 2026 में iPhone 17e के साथ आईफोन 18 भी लॉन्च करेगा.
वैसा ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि आईफोन 17 अभी हॉट केक बना हुआ है. दुनिया जहान में इसकी गजब डिमांड बनी हुई है. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर प्रोडक्ट आउट ऑफ स्टॉक है. ऐसे में कंपनी आईफोन 18 लॉन्च करके अपने पके हुए 'सेब' को क्यों खराब करेगी. आपके मन में सवाल होगा कि आईफोन एयर 2 का क्या होगा. एयर वन को कोई हवा नहीं दे रहा तो एयर 2 का क्या ही होगा.
वीडियो: Apple से लेकर Vivo, Oppo, Samsung के फोन की कीमत कितनी बढ़ने वाली है?

.webp?width=60)

