इंस्टाग्राम भारत में कितना लोकप्रिय है? इस पर हम कोई बात नहीं करने वाले हैं, बल्कि हम तो आपको ऐप से जुड़े कुछ टिप्स एण्ड ट्रिक्स (instagram tips and trick) बताने वाले हैं. ये वो ट्रिक्स हैं जिनके इस्तेमाल से पोस्ट डालने से लेकर रील्स बनाने तक का अनुभव अच्छा हो जाएगा. इमेज और वीडियो साइज़ अब ये तो सभी को पता है कि इंस्टा पर तमाम तरीके के फोटो पोस्ट किए जा सकते हैं. पोर्ट्रेट हो या लैंडस्केप. स्क्वायर फोटो से लेकर स्टोरी तक. लेकिन क्या आपको फोटो या वीडियो पोस्ट करने का सही साइज पता है? वैसे तो इंस्टा पर फोटो पोस्ट करने के लिए साइज़ का बंधन नहीं है और ऐप अपने हिसाब से उनको क्रॉप भी कर देता है. हालांकि, आप बताए गए साइज के हिसाब से फोटो पोस्ट करेंगे तो उनकी क्वालिटी भी खराब नहीं होगी और पोस्ट खूबसूरत दिखेगी सो अलग. स्क्वायर फोटो के लिए 1:1 रेशियो और वीडियो के लिए 1080x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन सही रहता है. पोर्ट्रेट फोटो पोस्ट करना है तो 4:5 रेशियो और वीडियो 1080x1350 पिक्सल रेजोल्यूशन को सेलेक्ट कीजिए. 1.91.1 रेशियो लैंडस्केप इमेज के लिए और 1080x566 पिक्सल रेजोल्यूशन वीडियो के लिए सही रहेगा. वैसे इंस्टा पर लैंडस्केप मोड में पोस्ट करने का सुझाव कम ही दिया जाता है, क्योंकि इसमें इंस्टा पोस्ट पर मिलने वाली स्पेस सिर्फ आधी ही यूज हो पाती है. इंस्टा पोस्ट के लिए सबसे सही है पोर्ट्रेट पोस्ट. साइज में मदद करने के लिए कई ऐप गूगल प्ले और ऐप स्टोर पर उपलब्ध हैं. एक बात का ख्याल रखिए, फोटो कम-से-कम 320 पिक्सल का होना ही चाहिए. इंस्टा फोटो पर म्यूजिक इंस्टा वीडियो पर म्यूजिक लगाना तो सबको पता है लेकिन आप फोटो में भी ऐसा कर सकते हैं. ये फीचर काफी दिनों से ऐप पर लाइव है. अपना फोटो सेलेक्ट कीजिए और कैप्शन वाले सेक्शन में आइए. टैग पीपल और ऐड लोकेशन के नीचे ऐड म्यूजिक का ऑप्शन मिल जाएगा. इंस्टा की लाइब्रेरी से अपने पसंद का गाना चुन लीजिए.

music on insta photo
कोलेबरेशन आजकल आपने इंस्टा पोस्ट पर दो अकाउंट एक साथ डिस्प्ले होते देखे होंगे. ये इस ऐप के सबसे लेटेस्ट फीचर में से एक है. ऐसा करने से पोस्ट एक साथ दूसरे अकाउंट पर भी दिखेगी. एक पोस्ट और दो अकाउंट मतलब डबल लाइक. कोलेबरेशन करने के लिए टैग पीपल पर टाइप कीजिए. यहां 'invite collaborator' का ऑप्शन मिलेगा. अपने पसंद के अकाउंट के साथ पोस्ट डालने का मजा लीजिए. एक बात का ध्यान रखिए कि कोलेबरेशन के लिए सामने वाले के अकाउंट ये फीचर इनेबल होना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर उनको आपकी रिक्वेस्ट डायरेक्ट मैसेज में मिलेगी जिसपर उनकी मंजूरी ज़रूरी होगी.

invite collaborator
ट्वीट को सीधे इंस्टा स्टोरी पर शेयर करना ये एक बहुत काम आने वाला फीचर है, लेकिन हाल-फिलहाल सिर्फ आईफोन तक सीमित है. यदि आप आईफोन यूजर हैं और अपना या किसी और का ट्वीट इंस्टा स्टोरी पर शेयर करना चाहते हैं तो ट्विटर ऐप ओपन कीजिए. ट्वीट पर शेयर के ऑप्शन पर टैप कीजिए. इंस्टा स्टोरी का ऑप्शन नजर आएगा. ट्वीट एक कार्ड की शक्ल में इंस्टा स्टोरी पर शेयर हो जाएगा. अच्छी बात ये है कि इस स्टोरी पर क्लिक करके ट्विटर पर भी आया जा सकता है.

tweet on insta story
स्टोरी में लिंक शेयर करना कुछ महीनों पहले तक इस फीचर के लिए कम-से-कम दस हजार फॉलोवर्स होना चाहिए थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. आप स्टोरी पर लिंक शेयर कर सकते हैं, भले आपके फॉलोअर्स कितने भी हों. स्टोरी पर वीडियो या फोटो अपलोड करने के बाद स्टीकर पर टैप करना होगा. यहां बहुत से ऑप्शन के साथ लिंक ऐड करने का भी जुगाड़ है. अपनी लिंक पेस्ट कीजिए. आपके पास फॉन्ट बदलने और लिंक की पोजीशन तय करने की भी सुविधा है.

link on insta story
वीडियो पर कवर लगाना आप कोई ब्लॉगर हैं या अपने बिजनेस को इंस्टा के सहारे प्रमोट करते हैं तो आपका लोगो या कवर इमेज तो जरूर होगा. आप इस लोगो को वीडियो के कवर पर लगा सकते हैं. ऐसा करने से आपके वीडियो को एक अलग पहचान तो मिलेगी ही, प्रोफाइल सेक्शन भी सही दिखेगा. वीडियो सेलेक्ट करने के बाद कैप्शन में आपको कवर का विकल्प नजर आएगा. आप वीडियो से ही कवर बना सकते हैं या फिर गैलरी से फोटो लेकर भी. हैशटैग का सही इस्तेमाल वैसे तो इंस्टा पर 30 हैशटैग एक साथ लगाए जा सकते हैं, लेकिन इनकी जरूरत नहीं है. ऐसा हम नहीं बल्कि इंस्टाग्राम खुद भी कहता है. 5-10 काफी हैं एक पोस्ट के लिए. कुछ जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होते हैं वो, कुछ आपकी पोस्ट के बारे में बताने वाले और कुछ नॉर्मल. अब कौन से हैशटैग आपके काम के हैं, उसके लिए आप गूगल का रुख कर सकते हैं. पोस्ट डिलीट करना कुछ महीने पहले तक इंस्टा पर पोस्ट डिलीट करना बहुत बड़ा सिरदर्द होता था. एक-एक पोस्ट पर जाकर उसको डिलीट करना पड़ता था. अब ये परेशानी दूर हो गई है. होम स्क्रीन पर ऊपर की तरफ दायें कोने पर हेमबर्गर मेन्यू पर क्लिक कीजिए. सेटिंग्स के नीचे 'Your activity' नजर आएगा. इसके अंदर photos and videos में पोस्ट, रील्स और वीडियो को एक साथ डिलीट किया जा सकता है.

bulk post delete
इस्तेमाल पर कंट्रोल इसकी शिकायत आजकल सभी करते हैं कि इंस्टाग्राम का यूज बहुत हो रहा है. कंपनी को भी पता है, इसलिए उसने इंतजाम किया है. Your activity में ही सबसे ऊपर 'Time Spent' नजर आएगा. आप रोज कितना समय गुजारते हैं वो तो दिखेगा ही. आप इसको कंट्रोल करने के लिए ब्रेक लेने का रिमाइंडर लगा सकते हैं या फिर रोज की लिमिट भी तय कर सकते हैं. नोटिफिकेशन कैसे और कितने आने चाहिए, वो भी सेट किया जा सकता है.

time on instagram
आप ऐप से कुछ समय के लिए दूर होना चाहते हैं और डिलीट करने का मन नहीं है तो उसका भी इंतजाम किया गया है. आईफोन यूजर हैं तो ऐप पर हार्ड प्रेस करना होगा. रिमूव ऐप पर क्लिक करते ही डिलीट ऐप और 'remove from home screen' नजर आएगा. बस यही आपके काम का है. ऐप हो जाएगा अस्थाई रूप से डिलीट और आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा. जब मन करे तब फिर इंस्टॉल कर लेना. एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐप हाइबरनेशन या टैंप्ररी डिलीट फीचर इसके लिए है. हालांकि, इसकी उपलब्धता एंड्रॉयड के वर्जन और स्मार्टफोन कंपनी पर निर्भर करेगी.