The Lallantop

Google पर सर्च करने का अंदाज बदल गया, अब buffet के साथ À la carte भी मिलेगा

Google ने भारत में Google Search में AI मोड शुरू किया है. हाल-फिलहाल ये अंग्रेजी (Google search AI Mode is now available in india) में उपलब्ध होगा. आसान भाषा में कहें तो खाने के ऑप्शन में पहले buffet होगा और फिर À la carte. बुफे पसंद है तो ठीक नहीं तो फिर मेन्यू देखकर खुद ऑर्डर कर लो.

Advertisement
post-main-image
Google Search बदल गया

Google बाबा बदलने वाले हैं या कहें गूगल सर्च का अंदाज बदलने वाला है. वैसे ये कहना भी ठीक रहेगा कि भारत में इसका नया रूप देखने को मिलेगा. ये बदलाव कितना महत्वपूर्ण है, उसकी बानगी बस इतनी कि खुद सीईओ सुंदर पिचाई (CEO Sundar Pichai) ने एक्स पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. सुंदर ने एक 'सुंदर' सा पोस्ट किया,

Advertisement

लैब्स में शानदार प्रतिक्रिया के बाद, हम भारत में सभी के लिए सर्च में AI मोड शुरू कर रहे हैं (शुरुआत में अंग्रेजी में). यह सर्च का एक नया रूप है और हम और भी अधिक लोगों द्वारा इसका उपयोग किए जाने के लिए उत्साहित हैं.

Advertisement

AI मोड पढ़कर शायद आपको लगेगा कि फिर कोई गूगल असिस्टेंट वाला चक्कर होगा. Google Gemini अब mini से बिग होने वाला होगा. नहीं जनाब इस बार बात सर्च की है. अब गूगल पर आपकी सर्च केवल वेबसाइट या यूट्यूब की लिंक तक सीमित नहीं रहेगी. अब आपको आपके सवाल का जवाब बड़े डिटेल में मिलेगा.

माने जैसे अभी आप कुछ भी सर्च करते थे तो स्क्रीन पर कई वेबसाइट्स और यूट्यूब के लिंक्स नमूदार होते थे. अब ये थोड़ा नीचे सरक जाएंगे. सबसे ऊपर इनकी summary दिखेगी. माने जो आपने पूछा कि दिल्ली में खाने की सबसे अच्छी जगह क्या हैं तो स्क्रीन पर सभी जानी-पहचानी जगहों का डिटेल नजर आएगा.

गूगल सर्च, दुनिया जहान की वेबसाइट, एक्स पोस्ट, इंस्टाग्राम से सामान उठाकर आपके सामने रख देगा. इसका मतलब ये नहीं है कि वेबसाइट्स और यूट्यूब लिंक नहीं दिखेंगी. वो बस थोड़ा नीचे रहेंगी. आसान भाषा में कहें तो खाने के ऑप्शन में पहले buffet होगा और फिर À la carte. बुफे पसंद है तो ठीक नहीं तो फिर मेन्यू देखकर खुद ऑर्डर कर लो.

Advertisement

गूगल ने गूगल सर्च में AI का इंटीग्रेशन इसी साल जून में हुई डेवलपर कॉन्फ्रेंस में किया था. अमेरिका में इसे तभी स्टार्ट कर दिया गया था और अब ये भारत में भी उपलब्ध हो गया है. हाल-फिलहाल के लिए AI सर्च इंग्लिश में उपलब्ध होगा. मगर जल्द ही ये भारत की तकरीबन हर भाषा में मिलने वाला है.

बताने की जरूरत नहीं कि सर्च करने के लिए टाइप करने का जुगाड़ है. आवाज का भी प्रबंध है तो फोटो अपलोड करके भी गूगल बाबा को काम पर लगाया जा सकता है .

बढ़िया. सर्च का अंदाज बदलने वाला है.   

वीडियो: निशिकांत दुबे को उद्धव का जवाब, CM फडणवीस ने क्या प्रतिक्रिया दी?

Advertisement