बीते दिनों Ranveer Singh की मल्टीस्टारर फिल्म Dhurandhar का फर्स्ट लुक आया था. जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. मेकर्स ने इस लुक के साथ अनाउंस किया कि 'धुरंधर' 05 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होगी. इसी दिन Prabhas की फिल्म The Raja Saab भी रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन अब खबर आ रही है कि 'राजा साब' के मेकर्स ने अपनी फिल्म एक बार फिर से खिसका ली है.
रणवीर की 'धुरंधर' के कारण प्रभास को 'द राजा साब' खिसकानी पड़ी?
प्रभास की 'द राजा साब' पिछले साल से खिसकती चली आ रही है. पहले इसे अप्रैल 2025 में रिलीज़ किया जाना था. फिर इसकी रिलीज़ डेट 05 दिसंबर 2025 अनाउंस हुई. अब रिपोर्ट्स हैं कि इसकी रिलीज़ को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया जाएगा.
.webp?width=360)
'द राजा साब' बड़े बजट की बड़ी फिल्म है. इस फिल्म के प्रोडक्शन में भर-भर कर पैसा लगाया गया है. कई सालों से ये फिल्म लटकती आ रही है. कभी इसके पोस्ट प्रोडक्शन की वजह से तो कभी इसका क्लैश रोकने की वजह से. इस बार भी 'धुरंधर' से इसका क्लैश होना तय था. मगर बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक अब 'द राजा साब' को अगले साल पोंगल यानी जनवरी 2026 में रिलीज़ किया जाएगा.
'द राजा साब' अपने बड़े बजट के अलावा प्रभास के रोल को लेकर भी चर्चा में हैं. प्रभास पहली बार किसी हॉरर-कॉमेडी जॉनर की फिल्म करने जा रहे हैं. इसलिए भी जनता इस फिल्म के लिए उत्साहित है. इस फिल्म को पहले 10 अप्रैल 2025 को रिलीज़ किया जाना था. मगर इसे आगे बढ़ा दिया गया. फिर इसे 05 दिसंबर 2025 को रिलीज़ किया जाना था. मगर अब एक बार फिर से इसे आगे बढ़ा दिया गया है. रिपोर्ट्स हैं कि ये मूवी अब 09 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी.
वैसे, 05 दिसंबर को 'धुरंधर' के अलावा विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर की अनटाइटल्ड फिल्म भी रिलीज़ होने वाली है. हालांकि मेकर्स ने ऑफिशियली अभी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. मगर कहा जा रहा है कि 'धुरंधर' वाले स्लॉट में ही ये पिक्चर भी रिलीज़ की जाएगी. अगर ऐसा होता है तो प्रभास की 'द राजा साब' से दो-दो फिल्मों का क्लैश होता. शायद इसी वजह से मेकर्स ने अब इसे जनवरी 2026 में रिलीज़ करने का फैसला लिया है.
ख़ैर, मारुति के डायरेक्शन में बनी 'द राजा साब' में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धी कुमार जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे. उधर, 'धुरंधर' में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, अक्षय खन्ना और आर. माधवन जैसे एक्टर्स नज़र आएंगे.
वीडियो: प्रभास की 'द राजा साब' और 'धुरंधर' के क्लैश पर जानिए क्या बोले संजय दत्त?