The Lallantop

मार्केट में वापस लौटे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन, बेस्ट ऑप्शन यहां जानें

आजकल हथेली में समा जाने वाले स्मार्टफोन (compact-phones) फिर से बाजार में नजर आ रहे जो एक समय विलुप्त हो चले थे. 6.9 और 6.8 इंच के बड़े स्क्रीन वाले फोन की जगह आजकल चर्चा 6.1 या 6.3 इंच वाले फोन की खूब हो रही.

Advertisement
post-main-image
compact-phones का दौर वापस आया है

स्मार्टफोन मार्केट एकदम भेड़चाल जैसा है. एक कंपनी जो करेगी, दूसरी भी वैसा ही करेगी. तीसरी और चौथी भी वही करेंगी, भले वो काम का हो या ना हो. अब iPhone 16 के साथ आए साइड वाले बटन को ही देख लीजिए. खुद एप्पल यूजर्स उसे यूजलेस बता चुके हैं मगर एंड्रॉयड मेकर्स ने उसे कॉपी किया है. Nothing समेत कई और कंपनियों ने वैसा ही कुछ लगा डाला. रही सही कसर Vivo Fold 5  ने कर दी. इस पर बात कभी और. फिलहाल तो इस भेड़चाल से हो रहे एक फायदे (compact-phones) पर बात करते हैं.

Advertisement

बात मार्केट में नजर आ रहे कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन की करेंगे. आजकल ऐसे स्मार्टफोन फिर से बाजार में नजर आ रहे जो एक समय विलुप्त हो चले थे. 6.9 और 6.8 इंच के बड़े स्क्रीन वाले फोन की जगह आजकल चर्चा 6.1 या 6.3 इंच वाले फोन की खूब हो रही. क्या है खास इसमें और इन फोनों में सबसे खास कौन सा है, जानते हैं.    

Vivo X200 FE

कॉम्पैक्ट डिस्प्ले वाले फोन में ये सबसे लेटेस्ट है और शायद इसका टेस्ट सबसे बेस्ट है. 6.1 या 6.3 इंच से मतलब ऐसा फोन जो हाथों में आसानी से समा जाए. Vivo ने पिछले साल के फ्लैग्शिप Vivo X200 पर रंदा मारा और बना दिया Vivo X200 FE. रंदा सिर्फ साइज में मारा बाकी सब में तो चीजें बढ़ा दी हैं. सबसे पहले तो छोटे फोन में 6500 mAh की बड़ी बैटरी लगा दी. 90W की फास्ट चार्जिंग भी है. MediaTek Dimensity 9300 Plus चिपसेट है. इसके साथ वो भी है जो वीवो की पहचान है. कमाल धमाल वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप. फोन हाथ में आते ही खिचक-खिचक करने का मन अपने आप ही हो जाता है. कई एक्सपर्ट इसे एक परफेक्ट कॉम्पैक्ट फ्लैग्शिप अभी से कह रहे. अपन भी उसी तरफ हैं मगर कुछ महीनों बाद इस पर अपने रिव्यू से मुहर लगाएंगे. बेस मॉडल का दाम 54,999 रुपये है.

Advertisement
Vivo X200 FE
Vivo X200 FE
OnePlus 13s

ग्रीन लाइन से यूजर्स का मुंह लाल करने के बाद कंपनी फिर से मार्केट में वापसी की कोशिश कर रही है. कंपनी ने भी कॉम्पैक्ट साइज में कदम रखा है. OnePlus 13s मार्केट में उपलब्ध सबसे दमदार प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite के साथ आता है. 6.32 AMOLED डिस्प्ले जो Aluminium Frame के साथ मिलेगा. IP65 रेटिंग वाले इस फोन में 5850 mAh बैटरी लगी है. क्लीन स्टॉक एंड्रॉयड वाले इस सेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है. दमदार फोन जिसका दाम 54,999 रुपये है.

OnePlus 13s
OnePlus 13s
Google Pixel 9 Pro

बाजार में अभी इससे सुंदर दिखने वाला कोई डिवाइस नहीं है. गूगल ने डिजाइन लैंग्वेज पर वाकई बढ़िया काम किया है. 6.3 इंच OLED डिस्प्ले जो Metal Frame और Corning Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है. Google Tensor G4 चिपसेट जो आखिरकार गरम भी नहीं होता है. स्टॉक एंड्रॉयड तो मिलेगा भी और 7 साल का सॉफ्टवेयर अपडेट भी रख लीजिए. कैमरा विभाग तो यहां पहले से ही मजबूत रहा है. गूगल का वो फोन जो कंपनी को स्मार्टफोन गेम में फिर वापस लाया है. हां, कीमत थोड़ी ज्यादा है. 1,09,999 रुपये देने होंगे. वैसे अगर यही डिवाइस लेना है तो कुछ महीनों बाद आने वाली फ्लिपकार्ट सेल का इंतजार कीजिए. बढ़िया दाम मिलेगा.

Advertisement
Samsung Galaxy S25

6.2 इंच का AMOLED डिस्प्ले और उसके आगे क्या ही कहें. डिस्प्ले में सैमसंग का कोई मुकाबला ही नहीं. Qualcomm Snapdragon 8 Elite की ताकत वाला ये डिवाइस Aluminium Frame और Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन के साथ आता है. IP68/69 रेटिंग वाले इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन में सब अच्छा है बस बैटरी छोड़कर. 4000 mAh बैटरी पूरा दिन भी नहीं चलती. अगर आप इस दिक्कत से निपट सकते हैं, माने चार्जर लेकर घूम सकते हैं तो 80,999 रुपये निकाल लीजिए.

Apple iPhone 16

एंड्रॉयड से इतर iOS पसंद करते हैं तो एप्पल का iPhone 16 मुफीद चॉइस है. अगर पहली बार आईफोन लेने वाले हैं तो इससे अच्छा कोई डिवाइस नहीं. कंपनी के तमाम फीचर्स तो मिलेंगे ही सही, Apple Inteligence भी मिलेगा. 6.1 इंच OLED डिस्प्ले के अंदर Apple A18 जैसी बहुत ताकतवर चिप लगी है. कैमरा तो अच्छा है ही, वीडियो क्वालिटी में अभी भी ये मीलों आगे है. 3561 mAh बैटरी और स्लो चार्जिंग वाले इस डिवाइस का दाम 72,400 रुपये है.

Apple iPhone 16
Apple iPhone 16

कॉम्पैक्ट फोन की कॉम्पैक्ट लिस्ट खत्म.

वीडियो: सोशल लिस्ट: खान सर ने पॉडकास्ट में राजा हरि सिंह, वक्फ बोर्ड, इज़राइल-ईरान पर क्या बोला कि बवाल मच गया?

Advertisement