फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, फ़ेसबुक पर मौजूद कुछ पेज क्लबहाउस के PC वर्ज़न का ऐड चला रहे हैं. वो वर्ज़न जो मौजूद ही नहीं है. खबर के मुताबिक जब लोग इन ऐड पर क्लिक करते हैं, तो फ़ेसबुक का ऐड इन्हें क्लबहाउस की फर्जी वेबसाइट पर ले जाता है. यहां पर लोगों को क्लबहाउस के PC वर्ज़न के फ़ोटो दिखाई पड़ते हैं. अगर क्लबहाउस सच में डेस्कटॉप पर होता, तो शायद ऐसा ही दिखता. इसी वेबसाइट पर, इस क्लबहाउस PC ऐप को डाउनलोड करने का लिंक दिया रहता है. इसी लिंक पर क्लिक करने से सब गड़बड़ हो जाता है.

क्लबहाउस ऐप सिर्फ iOS पर मौजूद है.
खबर के मुताबिक, एक सिस्टम में इस लिंक पर क्लिक करने पर रैनसमवेयर (Ransomware) इंस्टॉल हो जाता है. जैसे किड्नैपर अपने विक्टिम को छोड़ने के लिए फिरौती मांगते हैं, ठीक वैसे ही एक रैनसमवेयर कंप्यूटर को लॉक कर देता है, कंट्रोल वापस पाने के लिए रैन्सम या फिरौती देनी पड़ती है.
फ़ेसबुक के जो पेज नकली क्लबहाउस वर्ज़न का ऐड चला रहे थे, उनपर गिने चुने ही लाइक थे. खबर के मुताबिक पिछले मंगल और शुक्रवार के बीच में "Clubhouse PC apps" के 9 अलग-अलग तरह के ऐड चल रहे थे. फ़ेसबुक के सिक्योरिटी चेक को चकमा देते हुए, इन हैकर ने कैसे ऐड चला लिए ये बात क्लियर नहीं हो पाई है. बहरहाल फ़ेसबुक पर से अब ये ऐड हटा दिए गए हैं. अपनी सुरक्षा के लिए ध्यान रखिए कि क्लबहाउस सिर्फ iOS ऐप पर है और इसकी असली वेबसाइट joinclubhouse.com है.