The Lallantop

Google Pay सर्विस अमेरिका में बंद होने वाली है, लेकिन और किसपर असर पड़ेगा?

ये बात सही है कि Google Pay आने वाले 4 जून से काम करना बंद कर देगा. अमेरिका से इसका टाटा बाय बाय होने वाला है. मगर दो देश ऐसे भी हैं जहां ये सर्विस चलती रहेगी या कहें दौड़ती रहेगी.

Advertisement
post-main-image
गूगल पे बंद होने का असल सच.

Google की पेमेंट सर्विस Google Pay या जिसे आम समझ में G-Pay कहते हैं, वो बंद (google pay will stop working) होने वाली है. एकदम सही खबर. तारीख है 4 जून 2024. 100 फीसदी सही खबर. खुद गूगल ने इस बात को कनफर्म किया है. सही बात है रे बाबा! इसके बाद भारत के लोगों को दिक्कत होगी. UPI के लिए नया ऐप इंस्टाल करना पड़ेगा. गूगल-पे ऐप फोन की स्क्रीन से गायब हो जायगा. इत्यादि-अनादि. ये एकदम झूठी खबर है. महा झूठी खबर. बिल्कुल विश्वास मत कीजिए. फिर क्या कीजिए. वही तो हम आपको बताने वाले हैं. दरअसल, 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ये बात सही है कि Google Pay आने वाले 4 जून से काम करना बंद कर देगा. अमेरिका से इसका टाटा बाय बाय होने वाला है. मगर दो देश ऐसे भी हैं जहां ये सर्विस चलती रहेगी या कहें दौड़ती रहेगी.

पहला देश सिंगापुर

और दूसरा देश भारत. मतलब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. 4 जून 2024 के बाद भी फ़र्र से फोन निकालिए सर्र से कोड स्कैन कीजिए और पेमेंट कर डालिए. आपकी चिंता दूर हो गई मगर ये भी जान लीजिए कि गूगल बाबा अपनी बहुतई लोकप्रिय सर्विस को आखिर क्यों बंद कर रहे हैं.

Advertisement
कुछ नया और तगड़ा करने के लिए

गूगल ने साल 2022 में गूगल वॉलेट को री-इन्ट्रोडूस किया था. हां जी, ये भी कोई नई सर्विस नहीं है. साल 2011 में भी इसको गाजे-बाजे के साथ लॉन्च किया गया मगर सर्विस कुछ खास चली नहीं. फिर कुछ सालों बाद आया डिजिटल पेमेंट का दौर. गूगल पे जैसे ऐप्स ने खूब रौला जमाया. अब गूगल इसी को री-डिजाइन और री-इन्ट्रोडूस कर रहा. Google Wallet वही सर्विस है. 4 जून के बाद अमेरिका में यही चलेगा. सिर्फ अमेरिका में क्यों? क्योंकि वहां गूगल का सीधा मुकाबला Apple के ऐप्पल पे (Apple Pay) से है. सारी सर्विस पहले जैसे चलती रहेंगी. बस उनको वॉलेट में माइग्रेट करना होगा.

अब अमेरिकी यूजर को माइग्रेट करने में अगर माइग्रेन हो भी जाए तो गूगल की टेंशन. आप मजे से पेमेंट करते रहिए. हां, अगर UPI से जुड़ी कोई दिक्कत है तो उसका इलाज यहां नीचे है. क्लिक करके जान लीजिए.  

  ये भी पढ़ें: पैसे कट गए, ID ब्लॉक, गलत अकाउंट में ट्रांसफर... UPI की हर दिक्कत का इलाज यहां मिलेगा!

Advertisement

वीडियो: खर्चा-पानी: गूगल पे बांटेगी लोन, भारत में फोन बनाएगी कंपनी, डाबर के उत्पादों से कैंसर?

Advertisement