साल 2025 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट आ गई है. टॉप 10 में 7 फोन एक कंपनी के हैं. लेकिन जो फोन टॉप पर है, उसने माथा खराब कर दिया. इसका नाम देखकर मुझे अपने साथ दुनिया जहान के टेक एक्सपर्ट के विवेक पर थोड़ा संदेह हो रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि जिस फोन को सबसे कम लेने कि सलाह सभी ने दी, वो एक नंबर पर है. जिस फोन को लॉन्च पर ही नकार दिया गया वो 10वें नंबर पर है. साफ-साफ कहें तो हम शायद पब्लिक का मानस समझ नहीं पाए.
जिस iPhone को दुनिया ने कोसा, वही बिकने में नंबर वन बन गया!
मार्केट रिसर्च कंपनी Counterpoint की ग्लोबल स्मार्टफोन लिस्ट के मुताबिक iPhone 16 साल 2025 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है. टॉप 10 में 7 आईफोन हैं. Samsung S25 Ultra लिस्ट में 9वें नंबर पर है.
.webp?width=360)

मार्केट रिसर्च कंपनी Counterpoint की ग्लोबल स्मार्टफोन लिस्ट के मुताबिक iPhone 16 साल 2025 में दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है. टॉप 10 में 7 आईफोन हैं. Samsung S25 Ultra लिस्ट में 9वें नंबर पर है.
1-2-3-4 (iPhone on Dance Floor)ग्लोबल लिस्ट में पहले चार नंबर पर आईफोन एण्ड कंपनी का कब्जा है. iPhone 16 Pro Max दूसरे, 16 Pro तीसरे और कुछ महीने पहले लॉन्च हुआ 17 Pro Max चौथे नंबर पर है. तीन साल पुराना iPhone भी खूब बिका. लिस्ट में 8वें नंबर पर है. आईफोन का पैसा-वसूल डिवाइस iPhone 17 लिस्ट में 7वें नंबर पर है.
यह डिवाइस इतना बिक रहा है कि जब-तब आउट ऑफ स्टॉक हो जाता है.

Samsung A16 5G लिस्ट में 5वें और A06 4G लिस्ट में 6वें नंबर पर है. साउथ कोरियन कंपनी का फ्लैग्शिप 9वें नंबर पर रहा जबकि पिछले साल का फ्लैग्शिप एक पायदान ऊपर था. 10वें नंबर पर है iPhone 16e.
iPhone 16e, आप एकदम सही पढ़े. स्मार्टफोन जिसे लॉन्च पर सभी ने ना कहा. आईफोन 14 का अपडेट वर्जन कहा. 60 हजार की कीमत को किसी ने पसंद नहीं किया मगर ये तो बातें हैं. दुनिया के एक्सपर्ट एक तरफ और टिम कुक भईया एक तरफ. उनको पता है कि पब्लिक क्या मांगती.
ये भी पढ़ें: iPhone16e: नई बोतल में पुरानी नहीं बासी शराब परोसी है Apple वालों ने
ऐसा ही हाल नंबर एक आईफोन 16 का है. साल 2025 में इस फोन को खरीदने का कोई तुक नहीं. 60 हर्ट्ज का डिस्प्ले, स्लो चार्जिंग, 128 जीबी का स्टोरेज और दाम 70 हजार. इतने पैसे में तो टॉप एंड्रॉयड डिवाइस मिल जाएगा. लेकिन ऐसा हमारा मानना है. पब्लिक कुछ और सोचती है. वैसे लिस्ट में कोई चीनी कंपनी नहीं है जो साफतौर पर अमेरिकी और कोरियन कंपनियों का दबदबा दिखाती है.
खैर जो भी हो. लिस्ट में एक 4G फोन देखकर अच्छा लगा. बाकी आप बताओ, आप कौन सा डिवाइस चला रहे.
वीडियो: इंदौर: वायरल डांस करने पुलिसकर्मी रंजीत सिंह का डिमोशन, महिला से अश्लील चैट का लगा था आरोप















.webp?width=120)




