The Lallantop

किटकिटाती ठंड में AC लेने के फायदे जान लीजिए

1 जनवरी 2026 से BEE के स्टार रेटिंग को लेकर नए नियम लागू हो गए हैं. इसकी वजह से AC, फ्रिज के दाम में इजाफा होने वाला है. लेकिन आपको अभी भी फायदा हो सकता है. जरा ठंड रखिए, हम बताते कैसे.

Advertisement
post-main-image
AC खरीदना है तो देरी मत करो

नॉर्थ इंडिया सहित देश के कई हिस्सों में ठंड का दौर चालू है. ऐसे में AC की बात करना ही बेमानी है. AC खरीदने के लिए कहना तो एकदम ही बेतुका होगा. माने जो हम आपसे कहें कि माघ के इस महीने में आपको AC खरीद लेना चाहिए तो शायद आपको सही नहीं लगेगा. लेकिन जनाब यही सही महीना है नया AC लेने का. क्या ऑफर्स चल रहे हैं. ऑफर नहीं भईया स्टॉक क्लीयरेन्स सेल चल रही है. एसी बनाने वाली कंपनियों को अपना माल निपटाना है. इसलिए बंपर ऑफर्स मिलने वाले हैं. लेकिन ऐसा क्यों है?

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

दरअसल 1 जनवरी 2026 से BEE के स्टार रेटिंग को लेकर नए नियम लागू हो गए हैं. इसकी वजह से AC, फ्रिज के दाम में इजाफा होने वाला है. अरे अभी तो हमने कम कीमत की बात कही थी. जरा ठंड रखिए तो. हम हवा चलवाते हैं.

AC की रेटिंग्स का चक्कर बाबू भईया 

BEE स्टार रेटिंग वाले नियम बदलने की वजह से अब यूजर्स को ज्यादा बेहतर पावर सेविंग देखने को मिलेगी. 2025 में जो 5 स्टार था और 2026 में उसको 4 स्टार माना जाएगा. BEE स्टार रेटिंग के नए नियम के चलते एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर की कीमतें 5 से 10 फीसदी तक का इजाफा देखने को मिल सकता है. रेटिंग्स की टिंग-टिंग के साथ डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और कॉपर और अन्य कच्चे माल की कीमतों में उछाल भी कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बनने वाला है. माने सितंबर में GST कटौती के बाद के बाद AC की कीमत में जो 10 फीसदी की कटौती हुई थी, उसका फायदा अब नहीं मिलेगा. अरे आप नाराज मत हो. आपको ऑफर्स मिलेंगे बस जरा एक बार BEE रेटिंग्स जान लीजिए.

Advertisement

ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (BEE) एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, टीवी, पंखे समेत कई प्रोडक्ट के लिए इनर्जी रेटिंग तय करती है. एकदम बेसिक बात कहें तो 1 स्टार वाला प्रोडक्ट जहां सबसे ज्यादा बिजली खाता है, वहीं 5 स्टार सबसे ज्यादा बिजली बचाता है. BEE रेटिंग्स 30 किस्म के इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के लिए जारी होती है. BEE हर कुछ साल में रेटिंग को अपडेट करता है. साल 2023 के बाद अब फिर नई रेटिंग्स आ गई हैं.

BEE स्टार रेटिंग
BEE स्टार रेटिंग

मगर यह सब तो 1 जनवरी से होगा. पुराने स्टॉक का क्या होगा. वही होगा जो मंजूर ए बाजार होगा. सीजन आते ही पुराने एसी कौन और पुराने हो जाएंगे. नया माल भी आ जाएगा. इसलिए कंपनियों को भी अपना स्टॉक निकालना है. इसलिए अभी ऑफर्स चल रहे. ऑनलाइन और ऑफ़लाइन में आपको सितंबर वाली कीमत मिलेगी वो भी बड़ी रेटिंग्स पर.

माने 4 की कीमत में 5 वाला एसी मिल सकता है. मुफ्त इंस्टालेशन का भी जुगाड़ हो सकता है. इसलिए समय सही है. अभी लगवा लीजिए. मगर कौन सा. माने यह उलझन भी तो रहती है कि 3 स्टार या 5 स्टार. ज्यादा गुणा-गणित में मत पड़िए. अगर एसी लगातार चलना है तो 5 स्टार ठीक रहेगा. जो अगर कुछ घंटे या रात में चलाने वाला सिस्टम है तो अपना पैसा फाड़ने की जरूरत नहीं. 3 स्टार बहुत है. अब इसके बारे में डिटेल में जानना है तो कैलकुलेटर रख लीजिए. पूरा कैलकुलेशन इधर रहा. 

Advertisement

3 स्टार AC लेना ज्यादा किफायती! फिर 5 स्टार का इतना रौला क्यों? पूरा चक्कर नहीं समझा तो 10 साल पछताओगे

वीडियो: प्रभास की 'द राजा साब' दर्शकों के लिए क्यों जूझ रही?

Advertisement