जुलाई का महीना है मतलब बारिश का मौसम है और बारिश भी जमकर हो रही है. एक ‘बारिश’ स्मार्टफोन मार्केट में भी हो रही. ऑफर्स की नहीं बल्कि नए स्मार्टफोन की. आमतौर पर जुलाई का महीना Samsung Galaxy Z Fold और Z Flip लॉन्च के लिए जाना जाता है, मगर इस साल कुछ अलग ही मौसम है. अभी 11 तारीख है और नए फोन लॉन्च पर लॉन्च हो रहे. हमें लगा इसकी लिस्ट बना देनी चाहिए. क्यों? अरे भाई आप कहां अलग-अलग जाकर पता करने की जहमत उठाएंगे. हम मेहनत करदेते हैं, आप बस Lallantop पढ़ते रहिए.
जुलाई में बारिश की तरह बरसे स्मार्टफोन्स की लिस्ट, ये दो फोन सोच-समझकर ही लें
आमतौर पर जुलाई का महीना Samsung Z Fold और Z Flip लॉन्च के लिए जाना जाता है, मगर इस साल कुछ अलग ही मौसम है. अभी 11 तारीख है और नए (best smartphone launched in July) फोन लॉन्च पर लॉन्च हो रहे.

भारतीय बाजार में 'राहुल द्रविड़' जैसे काम करने वाली कंपनी. माने बिना हो-हल्ले के Oppo Reno 14 Pro जुलाई महीने की 3 तारीख को लॉन्च हो गया है. MediaTek Dimensity 8450 प्रोसेसर से लैस डिवाइस 50 मेगापिक्सल वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. 6200mAh की बैटरी को 80W की चार्जिंग सपोर्ट मिलती है. Oppo Reno 14 Pro 5G में 6.83 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. डिस्प्ले को Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन हासिल है. स्मार्टफोन की 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है.
मिड-रेंज डिवाइस जो स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 चिपसेट से लैस है और Android 15 पर बेस्ड अपने MagicOS वर्जन के साथ आता है. Honor X9c में 120H हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का 1.5K AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. Honor ने डिवाइस की ड्यूरेबिलिटी को लेकर बड़े दावे किए हैं. ब्रांड का कहना है कि यह फोन एक्सट्रीम टेम्प्रेचर में भी काम कर सकता है. इसके साथ ही गिरने पर इसमें ज्यादा नुकसान नहीं होगा. कीमत मत जानिए, उससे बेहतर है फोन से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें जानलें, नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके.
चार्जर बॉक्स में चार्जर नहीं, फोन दिया पर सर्विस नहीं, इस कंपनी ने यूजर्स को बहुत 'बेइज्जत' किया!
Tecno Pova 7 ProTecno की Pova 7 सीरीज के इस स्मार्टफोन में 144 हर्ट्ज AMOLED डिस्प्ले और 6,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. Tecno ने इसमें फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी तो दी ही है, लेकिन इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है. MediaTek Dimensity 5G 7300 Ultimate चिपसेट पर चलने वाले इस डिवाइस में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. Pova 7 Pro के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 18,999 है. खिचक-खिचक करने के लिए Pova 7 Pro में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलने वाला है.
OnePlus ने नॉर्ड 5 को लॉन्च किया है. Nord 5 कंपनी का दूसरा हैंडसेट है जो नए प्रोग्रामेबल प्लस Key से लैस है, जबकि इसके पिछले मॉडल में अलर्ट स्लाइडर देखने को मिला था. कीमत की बात करें तो OnePlus Nord 5 के 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल का दाम 31,999 रुपये है. OnePlus Nord 5 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो डिवाइस में 6.83 इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट है. स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट वाले डिवाइस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जिसमें सोनी LYT-700 सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट भी मिलता है.
लंदन बेस्ड कंपनी का पहला फ्लैग्शिप फोन. कंपनी ने इसे क्यों लॉन्च किया है वो अपनेआप में सवाल है. 79999 रुपये वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर लगा है जो 30 हजार के स्मार्टफोन में लगा होता है. डिस्प्ले LTPO की जगह LTPS है. इस फोन में कमियों की लिस्ट इतनी बड़ी है कि सारे टेक एक्सपर्ट मिलकर भी नहीं बता पा रहे. हमने भी कुछ खोज ली हैं. लिंक पर क्लिक करके देख लीजिए. इसी कंपनी के कुछ महीने पहले लॉन्च हुए Nothing Phone 3a और Nothing Phone 3 प्रो बेहतर ऑप्शन हैं, वो भी आधी से भी कम कीमत में.
Galaxy Z Fold 7 और Flip 7जुलाई के महीने की असली बारिश. Galaxy Z Fold 7 सैमसंग का अभी तक का सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन है. Galaxy Z Fold 7 एक काफी स्लिम डिवाइस है. इसका वजन 215 ग्राम है जो इसे Galaxy S25 Ultra से भी हल्का बनाता है. फोन मार्केट में उपलब्ध सबसे ताकतवर Snapdragon® 8 Elite प्रोसेसर से लैस है. 4400mAh बैटरी वाले इस फोन में 25W की वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग मिलने वाली है. Galaxy Z Fold 7 के 256 GB वाले बेस मॉडल का दाम 1,74,999 रुपये है.
Galaxy Z Flip 7 में 6.9 इंच का Dynamic AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. 3000mAh की बैटरी को 25W की वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. Flip 7 के 256 जीबी वाले मॉडल का दाम 1,09,999 रुपये है.
Vivo X Fold 5 और X200 FEभारतीय बाजार में नंबर वन पर काबिज Vivo अपनी फोल्ड सीरीज का अगला फोन 14 जुलाई को लॉन्च करेगा. कंपनी इसके साथ अपने फ्लैग्शिप X200 का FE एडिशन भी लॉन्च करने वाली है, जो एक कॉम्पैक्ट फोन होगा. फोन में FE का मतलब हमें नहीं पता मगर फोन वाकई अच्छा है. Vivo X Fold 5 और X200 FE मॉडल्स में क्रमशः 6,000mAh और 6,500mAh बैटरी दी जाएगी. Zeiss की साझेदारी वाला कैमरा तो होगा ही. ये कैमरा क्या कमाल करता है वो हम पिछले दो साल से देख ही रहे हैं. नया कैमरा क्या करेगा, उसकी एक बानगी आप नीचे देख सकते हैं. कैसे, अरे भाई अपने पास डिवाइस आ गया है.

कंपनी का बजट सेगमेंट फोन जो आज यानी 11 जुलाई को लॉन्च हुआ है. MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन का दाम ऑफर्स के साथ 9,999 रुपये है. फोन में One Tap AI Button मिलेगा जो साइड में लगाया गया है. IP64 रेटिंग वाले इस डिवाइस में 6GB LPDDR5X RAM लगी हुई है. 90 FPS पर गेमिंग करने का मजा भी मिलेगा. 5200mah बैटरी मिलेगी जो रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करती है. एंड्रॉयड 15 के साथ XOS 15 यूजर इंटरफ़ेस भी आप रख ही लीजिए. कंपनी 5 साल के शानदार अनुभव का वादा भी करती है. इस फोन का डिटेल रीव्यू भी आपको जल्द मिलेगा वो भी पब्लिक रिएक्शन के साथ.

Realme 15 Pro हैंडसेट 24 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर के साथ आएगा. Snapdragon 7 Gen 4 की बात करें, तो कंपनी ने इसे मई में ही लॉन्च किया है. ये प्रोसेसर दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करता है. Realme 15 Pro में नया GT Boost 3.0 फीचर मिलेगा. इसमें 120 FPS पर गेम खेलने का मजा मिलेगा. स्मार्टफोन AI Gaming Coach 2.0 और AI Ultra टच कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ आएगा.
जुलाई के लिए इतनी बारिश बहुत है.
वीडियो: बस ये बल्लेबाज भारत की जीत में रोड़ा है, नाम है जो रूट